Chai Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम चाय कोट्स आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की चाय कोट्स आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा चाय कोट्स पसंद आएगा।
Chai Quotes

महफ़िल में रंग बिखेर जाती है,
वो चाय ही है जनाब,
जो लोगो को एक साथ बेठाती है।

अब शाम चाय के साथ ही गुजार लेते है,
कई महिने ऐसेही गुजर चुके है,
तुमने कहा था तुम लौट आओगे,
तुम्हारे इंतजार मे,
हर रोज चाय ठंडी हो जाती है।

चलो एक कप चाय बनाते है,
तुम चीनी बनकर घुल जाना,
हम पत्ती बनकर रंग जमाते है।

ऐ ज़िन्दगी आ बैठ कही चाय पीते हैं,
आखिर तू भी तो थक गयी होगी मेरे को भागते भागते।

एक सुकून भरा चाय का कप,
हजार बेहतरीन खूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है।