sacchi-baten

150+ Sacchi Baten | सच्ची बातें

Sacchi Baten: दोस्तों आज के इस लेख में हम सच्ची बातें आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की जिंदगी की सच्ची बातें आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा।

Sachi Bate | सच्ची बातें

sacchi baten

कभी कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है,
बस थक जाता है कभी खुद से,
कभी किस्मत से तो कभी अपनों से।

sachi bate

लोगों की तब भी मदद करें जब आप जानते हैं,
कि वे आपकी मदद नहीं कर सकते।

zindagi ki sachi baatein

सब बदल जाते हैं,
यार भी प्यार भी,
बस एक माँ-बाप की मोहब्बत नहीं बदलती।

sacchi baten

लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा।

सच्ची बातें

तीन चीजें ज्यादा देर तक छुपी नहीं रह सकतीं,
पहला सूरज दूसरा चांद और तीसरा सच्चाई।

sacchi baatein

लोग अधिक खुशीं मे नजर,
और अधिक दुख मे नमक जरूर लगाते हैं।

कड़वी मगर सच्ची बातें

ऊधार दीजिए मगर सोच समझकर,
क्योंकि अपने ही पैसे भिखारी की,
तरह मागने पडते हैं।

सच्ची बातें सुविचार

जो होता है अच्छे के लिए,
होता है भले ही अभी बुरा,
लग रहा है लेकिन आगे,
चलकर पता चल जाएगा कि,
वह अच्छे के लिए हुआ था।

emotional sacchi baatein

जीवन मिलना भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,
पर मृत्यु के बाद भी लोगों केदिलों में,
जीवित रहना ये कर्मों की बात है।

zindagi ki achi baatein in hindi

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना संघर्ष सब मिल जाता है,
जो अपनी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करता है,
वही दुसरो की मेहनत का कद्र करना जानता है।

Zindagi Ki Sachi Baatein

sachi bate status

लोग उपवास सिर्फ अन्न का करते हैं,
जबकि दिल मे जहर,
लोभ, लालच, क्रोध, बुरे विचार ही घोलते हैं।

सीधी सच्ची बातें

लेहरो के साथ तो कोई भी तेहर लेता है,
पर असली इंसान वो है जो लेहरो को चीयर कर आ गये बढ़ता है।

sachi bate status in hindi

बोलना सीखिए वरना,
ज़िन्दगी भर सुनना पड़ेगा।

छोटी छोटी ज्ञान की बातें

हम सब एक दिन एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर भुला देंगे की,
वो तो मुझे याद ही नही करता है,
तो में उसे क्यों याद करूं।

2 लाइन सच्ची बातें

जिस जगह पर आपका सम्मान नही हो,
वहां पर कभी जाना नही चाहिए,
और जो व्यक्ति आपका अपमान करे,
उसे कभी बुलाना नही चाहिए।

2 लाइन सच्ची बातें (2)

जब लोग किसी को पसन्द करते हैं तो,
उसकी बुराई भूल जाते हैं और जब किसी,
से नफरत करते हैं तो उसकी अच्छाई भूल जाते हैं।

ज्ञान की सच्ची बातें

याद रखना दोस्त {dost } जो समय {time } की कदर नहीं,
करते वक्त आने पर समय उनकी कदर { respect } करना,
छोड़ देता है।

अच्छी और सच्ची बातें

वो मर्द दिल के बहुत अच्छा होता है,
जो गुस्से मै भी औरत से बात करने की तमीज नहीं भूलता है।

अच्छाई के पीछे कोई नहीं जाता,
बुराई के पीछे सभी जाते है,
शराब बेचने वाला कहीं नहीं जाता,
दूध बेचने वाले को गली गली घूमना पडता है।

Sacchi Baten

परेड में पीछे मुड़ बोलते ही,
पहला व्यक्ति आखरी और आखरी व्यक्ति पहले स्थान पर आ जाता है,
इसलिए जीवन में कभी आगे होने का घमंड और आखिरी होने का गम मत करना,
क्योंकि पता नही कब जिंदगी बोल दे,
पीछे मुड़।

जिंदगी में कुछ बनना है,
कुछ बड़ा पाना है तो तपिश से गुजरना होगा,
जिन पौधों की परवरिश छाया में होती है,
अक्सर मुरझा जाया करते है।

आपको आपके क्रोध के लिए सजा नहीं दी जाएगी,
बल्कि आपको आपका क्रोध ही सजा देगा।

गंगा किनारे डुबकी लगाने से मनुष्य की,
ब्राही शुद्धि संभव है,
अंतरात्मक शुद्धि तो नेक विचार और,
सभ्य व्यवहार से होती है।

लोग अक्सर सच्चाई की भूख का दावा करते हैं,
लेकिन जब इसे परोसा जाता है,
तो शायद ही कभी इसका स्वाद पसंद आता है।

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है।

जब हम कुछ हासिल करते हैं तो हमें बहुत खुशी लो होती है,
लेकिन जब हम असफल होते हैं,
तो यह दुख की नहीं बल्कि बहुत बड़ी सीख की बात होती है।

बुरे वक्त का बस एक ही फायदा होता है,
की वह लोग आपकी जिंदगी से अपने आप निकल जाते हैं,
जो आपको पसंद नहीं करते।

जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया।

Zindagi Ki Achi Baatein In Hindi

पैसों में बहुत गर्मी होती है और,
सबसे पहले ये रिश्ते जलाकर राख कर देते है।

सोच का प्रभाव मन पर होता है,
मन का प्रभाव तन पर होता है,
तन और मन दोनों का प्रभाव सारे जीवन होता है।

याद रहे तारिफो के पुल के नीचें,
हमेशा मतलब की नदी बहती है।

जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे,
उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।

लोग आइना देखना छोड़ देंगे,
अगर आइने में ‘चित्र’ की जगह ‘चरित्र’ दिखाई देगा तो।

आँखों में आंसू होंठों पे मुस्कान,
वाह रे वाह ज़िन्दगी,
यही तो है तेरी पहचान।

कड़वा तो लगेगा पर हकीकत है जनाब,
आज के दौर में लोग औकात देखकर ही ताल्लुक रखते है।

किसी व्यक्ति के लिए औरत बड़ी अजीब चीज है,
मिल जाए तो नजर नही आती,
और अगर नही मिले तो,
उसके अलावा कुछ नजर नही आता है।

इंसान की बडी अजीब फितरत हैं,
मरे हुए पर रोता है,
और जिन्दे को रूलाता हैं।

वह लोग जो हर किसी की कमियों को उजागर किए फिरते हैं,
वे उसी तरह नष्ट हो जाते हैं जिस तरह कोई सांप,
चीटियों के टीले में जाकर मर जाता है।

Emotional Sacchi Baatein

कौन कहता है इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुख पर सच बोल कर तो देखिये,
इंसान का एक नया रंग सामने आएगा।

हँसते रहो इसलिए नहीं की आपके पास हंसने का कारण है,
इसलिए क्यों की दुनिया को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता आपके आँसुओं से।

समुंदर बन कर क्या फायदा बनना है,
तो छोटा “तालाब” बनो जहां पर शेर भी पानी पिए तो गर्दन झुकाकर।

जब जिंदगी आपको रोने की सौ वजहें दे,
जिंदगी को दिखाओ कि तुम्हारे पास मुस्कुराने की हजार वजहें हैं।

इस मतलबी दुनिया से कोई मतलब ना रखो,
और मतलब रखना है तो अपने मतलब से मतलब रखो।

लोग कहते है की पैसों से सबकुछ खरीदा जा सकता है,
लेकिन में कहता हूं की कोई पैसे से टूटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाए।

वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पहुचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं,
अन्दर से भी टूट जाता है।

खुश रहा करो यार,
आधी बीमारियाँ तो खुश,
रहने से ही ठीक हो जाती है।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

कड़वी मगर सच्ची बातें

मंजिल पाने के लिए चाहे हमें,
हजा़र बार गिरना पडे गिरगें,
लेकिन हमारे हैसले बुलंद है रहेंगे।

ज़िंदगी में ऊपर उठने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती,
अच्छे कर्म इंसान को महान बना देते है।

छोटी सी होती हैं ये जिन्दगी इसे हसकर जियो,
क्योंकि लोटकर सिर्फ यादें आती हैं वक्त नही।

कितना सुंदर होता है ना किसी ऐसे इंसान का होना,
जो तुम्हारे साथ के अलावा और कुछ भी नही चाहता।

अजीब बात है,
दूसरे की सहायता करने का वक्त किसी के पास नही है,
लेकिन दूसरों के काम में बाधा डालने का वक्त सबके पास है।

उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं,
मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं और,
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।

एक हल्का सा झोंका जलते दीपक को बुझा सकता है,
पर अगरबत्ती को नहीं क्योंकि जो महकता है,
वह पूरा जीवन आनंदित रहता है,
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।

छोटी छोटी ज्ञान की बातें

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म।

समझदार इंसान वह नहीं जो ईट का जवाब पत्थर से देता है,
बल्कि समझदार इंसान वह है जो फेके गए ईट से आशिया बना लेता है।

जो महेनत आज आपको दर्द देती है,
वो कल आपको सकून देगी।

किसी से हद से ज्यादा उम्मीद लगाओगे तो,
एक दिन उस उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओगे।

जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द,
दिल टूटने पर नहीं,
यकीन टूटने पर होता है।

जीवन एक साइकिल की तरह है,
जिसमें आपको संतुलन बना कर चलते रहना पड़ेगा।

इंसान सब कुछ भूल सकता है,
सिवाय उन पलों के,
जब उसे अपनों की जरुरत थी,
और वो साथ नहीं थे।

जब हम व्यस्त होते हैं तो सब कुछ आसान होता है,
आलसी होने पर कुछ भी आसान नहीं होता।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Suprabhat Suvicahar in Hindi
  2. Brother Quotes in Hindi
  3. Suprabhat Suvichar
  4. Suvichar in Hindi
  5. Education Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सच्ची बातें आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।