Happy Birthday Wishes in Hindi: साल का यह एक ऐसा दिन हैं, जो सभी के लिए के खास होता हैं। इस दिन हमें अपने सगे सम्बाधिओ से ढेरो सारी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मिलती हैं।
हमने आपके लिए हैप्पी बर्थडे विशेस तैयर किये हैं। जिसे आप अपने मित्र, सगे – सम्बाधिओ को भेज सकते हैं। इस तरह की बधाई सन्देश आपको कही और नहीं मिलेगी। उम्मीद करते है की आपको यह पसंद आएंगे।
Table of Contents
Happy Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
“Happy Birthday”
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
“जन्मदिन मुबारक”
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएं”
दुआ है कामयाबी की हर सिखर पर आप का नाम होगा,
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,
बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
“Happy Birthday”
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
“जन्मदिन मुबारक”
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।
“Happy Birthday”
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
“जन्मदिन मुबारक”
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहान के सारे नजारों कि कसम,
आपसे प्यारा वहाँ भी ना होगा।
“Happy Birthday”
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।
“जन्मदिन मुबारक”
Birthday Quotes in Hindi
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
ख्वाहिशों के समुद्र के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हम सफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ,
हर ख़्वाहिश कबूल हो।
“जन्मदिन मुबारक”
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”
ऐसी क्या दुआ दूँ,
आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है,
मेरी सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”
हमेशा हस्ते रहो आप हजारों के बिच,
हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बिच
हमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।
“Happy Birthday”
Happy Birthday Status in Hindi
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं,
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से
भी अनमोल हैं भैया मेरा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
मैं खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा भाई मिला,
जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,
आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं।
मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो,
मिले आपको सब कुछ,
चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं