150+ Chai Quotes in Hindi | चाय कोट्स हिंदी में

Chai Quotes In Hindi

न करना कभी मेरी मोहब्बत पर शक ए-सनम,
हमने तुमसे सुबह की चाय सा इश्क किया है,
जिसके न मिलने पर दिन अधूरा सा लगने लगता है।

होगा तुम्हारी आँखों में नशा लेकिन,
हमारी चाय की नशे की तो अलग ही बात है।

ना स्वार्थी, ना अवसरवादी है,
साहब हम तो चाय के आदी है।

अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है,
बखूबी जानती है वो हम पर उसका सुरूर होता है।

खुद के लिए कुछ दिन अकेले ही जी लेना,
किसी ओर के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना।

वो नशा तो तुम्हारी महंगी शराब में भी नहीं है,
जो नशा हमारी 5 रूपये की चाय में है।

जागने की इज़ाजत नहीं देते तेरे ख़्वाब मुझे वो तो हम,
चाय के बहाने से उठ जाया करते हैं।