Chai Lover Chai Quotes In Hindi
कौन कहता है कि शराब में ही नशा होता है,
कभी चाय से मोहब्बत तो करके देखो,
तपते अंगारों की गरमाइश से पकती है,
ये चाय है जनाब फरमाइश से पकती है।
आप अपने मिज़ाज़ को थोड़ा ठंडा ही रखो,
क्योंकि गरम तो मुझे बस चाय पसंद है।
इश्क़ में दर्द का होना लाज़मी है,
क्योंकि बिना चीनी की चाय फ़ीकी लगती है।
सुबह फिर मेरी चाय ज्यादा मीठी हो गई,
तुम यूं बार-बार मुझे याद न आया करो।
सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं,
हर बार वही नयापन और हर बार वही ताजगी।
ये सवेरा मेरा चाय से शुरू जरूर होता है,
पर मेरी शाम तेरी याद में ही गुजरती है।
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता।
तेरा नशा , तेरा कड़कपन,
वो तेरी मिठास , वो तेरी गर्माहट,
पहले घूंट की चुस्कियों से आखरी घूंट की,
चुस्कियों तक कत्ल का सामान हो तुम।
हर रोज नहा लेता हूं,
चाय की बारिश में,
पर कमबख्त चाय के इश्क़,
का रंग छूटता ही नहीं।
सभी सिसकियों की हाय लाया हूं,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं।
डॉक्टर थे हम भी,
कमबख्त चाय के इश्क़,
ने उसके दीदार का मरीज बना दिया।