
चाय में कभी चीनी की जगह अपने प्यार की,
भी दो बूंदे मिला दिया करो।

कॉफी वाले तो सिर्फ फ्लर्ट करते है,
कभी इश्क़ करना हो तो चाय वालो से मिलना।

गर्मचाय पीतेहुए अक्सरबीते वक्तमें पहुंचजाते हैं,
कितनेही लोगचंद पैसोमें ट्रैवलका मज़ापाते हैं।

हलके में मत लेना तुम,
सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे है,
मैंने शौक़ीन चाय के।

चाय अगर दिमाग मे उतर जाए,
तो जुनून बन जाती है,
और अगर दिल मे उतर जाए,
तो कभी ना खत्म होने वाली,
मोहब्बत बन जाती है।