चाय पीते वक्त चर्चा और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा,
हम बिल्कुल नहीं करते है इसलिए खुश रहते है।
वो नशा तो तुम्हारी महंगी शराब में भी नहीं है,
जो नशा हमारी 5 रूपये की चाय में है।
अब बहाने मत बनाओ ना मिलने के,
हमे पता है तुम्हे चाय ज्यादा पसंद नही,
कोई बात नही,
हम चाय अकेले पीकर आते है।
में तन्हा गर हूँ तो चाय हमनवा है,
मैं बीमार गर हूँ तो चाय दवा है।
बन्दे तू कर बंदगी, तो पावै दीदार,
जहाँ चाय ना मिले, वो जगह बेकार।
चाय फीकी पर जाती है,
तुम्हारी मीठी बातों के सामने I