married life husband wife quotes in hindi

150+ Married Life Husband Wife Quotes in Hindi | पति पत्नी कोट्स हिंदी

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम पति पत्नी कोट्स हिंदी आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की पति पत्नी कोट्स हिंदी आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा पति पत्नी कोट्स हिंदी पसंद आएगा।

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

married life husband wife quotes in hindi

पति-पत्नी या तो एक-दूसरे की सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं,
यदि वे एक दूसरे पर भरोषा करे और एक दूसरे का दिल से साथ दें।

ये प्यार का बंधन है, दो दिलों का मिलन है,
बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक।

शादी दो जिस्मों का ही नहीं दो रूहों का मिलन हैं।

बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये,
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये।

मेरे लिए हर खुशी का एक ही मतलब है,
और वह है आपकी कंपनी।

शादी-शुदा लोगों को अपने बैडरूम में टीवी नहीं रखना चाहिए,
जो कारण बताया गया है वो ये है,
कि टीवी और गैजेट्स आपस में होने वाली बात-चीत को खत्म कर देते हैं,
जब बात नहीं होगी तो रिश्ते में खटास आ ही जाती है।

है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।

कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं,
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं,
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं, इसलिए,
हम आप पर नाज करते हैं।

हर पल मैं आपकी पत्नी के रूप में बिताता हूं,
मुझे एहसास होता है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि,
मैं इतना शानदार जीवन जी रहा हूं,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मेरे प्यारे पति।

तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं,
बयां ही नहीं कर पाते तुम ही समझ जाओ ना।

अपने जीवन साथी में जो खूबियां चाहते हैं,
खुद को वैसा बना लीजिए,
आपका जीवन सुखमय हो जाएगा।

अगर आप किसी से प्यार नहीं कर सकते,
तो उससे शादी मत कीजिये और अगर शादी कर ली है,
तो उसे जिंदगी भर प्यार कीजिये।

रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें तोड़ना मत,
क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो,
अगर प्यास नहीं बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है।

आप दोनों के जीवन में Khushiiyon की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों भरा Apkaa संसार रहे।

नदी, तालाब, झरना आदि की तस्वीरें अपने बेडरूम में लगाने से बचे,
बेडरूम के अंदर किसी तरह का फुव्वारे या एक्वैरियम भी ना रखे,
आपको अगर रात के टाइम प्यास लगती है,
तो कमरे में केवल एक पानी की बोतल रखें,
इसे एक दूसरे में प्यार बढ़ता है।

हर कोई कहता है के बीवी सिर्फ तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा के तकलीफ में साथ भी बीवी ही देती है।

शादी खुदा का तोफा हो या संसार की प्रथा,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक तुम मेरे साथ हो,
मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो।

एक औरत अपने पति को घर में अलग रहने पर मजबूर,
करती है, मगर वही औरत मां बाप के घर,
जाकर भाइयों को इकठ्ठा रहने की हिदायत करती है।

एक अच्छा जीवनसाथी जिंदगी के,
दर्द को ”कम” कर देता है।

अपने छोटे-छोटे झगड़े पति-पत्नी को,
किसी दूसरे से नहीं बताना चाहिए,
आपकी जिंदगी खुशहाल रहेगी।

एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है,
और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक बना देती है।

पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी,
लोग उसे कहते हैं पत्नी।

मैं भी उस घर की परी थी। जिस घर से मुझे निकला गया,
आज समझ नहीं आता किधर जाऊ जो अपना था वो पराया निकला।

मेरा दिल तुम्हें प्यार करता है,
और यह मेरे जीवन को तुम्हारा होने के लिए बढ़ावा देता है।

आज इस सुबह घड़ी में,
एक मीठे रिश्ते की शुरुआत है,
तुम दोनों सदा एक साथ रहो,
ख़ुदा से बस यही फ़रियाद है।

पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है,
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे,
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है।

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है, लेकिन गवाना बहुत आसान।

प्यार में कमी के कारण नहीं,
बल्कि दोस्ती और विश्वास की कमी की वजह से,
शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद होती है।

जब विवाह में आप त्याग करते हैं, तो आप एक-दूसरे के लिए नहीं,
बल्कि एक रिश्ते की एकता के लिए त्याग कर रहे होते हैं।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

मेरा दिल प्यार का एक फव्वारा है,
आपको, मेरे पति को पानी पिलाता है,
इसलिए आप हमेशा के लिए विकसित हो सकते हैं।

उस व्यक्ति से शादी मत करना जिसके साथ आप रह सकते हैं,
बल्कि शादी उससे करना जिसके बिना आप नहीं रह सकते।

शुरुआत में हम एक दूसरे से ”अनजान” थे और,
आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ ‘बन’ चुके है।

लोग कहते है माँ बाप के कदमो में जन्नत है,
उन्हें भी जन्नत मिलती है जो जीवनसाथी से सच्चा प्यार करते है।

एक खुशहाल जीवन चाहते है,
तो कभी भी एक-दूसरे का अपमान किसी और के,
सामने न करे, और न ही दूसरों के सामने एक-दूसरे का मजाक उड़ाएं।

दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई,
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया,
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया,
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया।

तुमसे मिला तो ऐसा लगा,
जैसे जिन्दगी से मिला गया,
सदियों से जो खोया था,
मेरे रूह का हिस्सा वो हिस्सा मिल गया।

कैसे कहूँ की इस दिल के लिए कितने ख़ास हो तुम,
फ़ासले कदमो के है पर हर वक़्त दिल के पास हो तुम।

तुम से ही डरते हैं तुम पर ही मरते हैं,
क्यूंकि तुमसे हद से भी ज्यादा प्यार करते हैं।

रिश्ता निभाना हर एक के बस की बात नहीं है,
खुद को दुःख देना पड़ता है, किसी दूसरे की खुशी के लिए।

खिड़की के सामने कभी भी अपने बेड को ना लगाएं,
इससे रिश्तों में तनाव आता है,
ऐसी चीजों का उपयोग न करें, जो अलगाव दिखाती हो।

मेरा दिल जहां मेरे पति का है,
मेरे पति वहीं हैं जहां मेरी प्रेम कहानी शुरू होती है,
मेरे पति के साथ हर दिन स्वर्ग में एक और दिन है।

तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं,
तुम्हे कोई और देखते किसी को हक़ नहीं।

यह एक सच्चाई है कि सार्वभौमिक रूप से स्वीकार किया गया है,
कि एक अकेला आदमी जिसके पास अच्छी किस्मत है,
उसे पत्नी की आवश्यकता होगी।

आपकी खुशी मेरी पहचान है,
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है,
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,
बस आप ही मेरी जान हो।

पति-पत्नी का रिश्ता टॉम और जेरी की तरह होता है,
दोनों आपस में लड़ते हैं,
लेकिन एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते।

कितना भी इतरा लो जवानी में,
पत्नी के पास ही वो जगह है,
जहा असली सुख का अनुभूति होता है।

जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है।

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए।

विश्वास पत्थर को भगवान बना देता है,
विश्वास ही दूसरों से प्रेम करने पर मजबूर कर देता है,
और विश्वास ही शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाता है।

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए,
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान।

Husband और wife को एक गद्दे ही पर सोना चाहिए,
मसलन, अगर डबल बेड है तो भी full size का एक ही गद्दा रखना चाहिए,
दो गद्दों का use करना married couple के भविष्य के लिए सही नहीं माना जाता ।

जीवनसाथी शब्द सिर्फ पत्नी के लिए है,
जो एक मिशाल है”’कभी कोई नहीं बन सकता है।

जब आप शादी करने जा रहे हों, तो खुद से सवाल पूछिये कि,
क्या आपको विश्वास है कि आप इस इंसान के साथ बुढ़ापे में,
अच्छी तरह से बात करने में सक्षम होंगे?
क्योंकि शादी में दूसरी सभी चीजें अस्थायी हैं,
और इस सवाल का जवाब स्थायी।

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे।

पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना,
इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर रूठ जाना।

पत्नी वेदो में गृहस्वामनि है,
जिसमे वह घर की हर सुख दुःख को सह लेती है,
फिर भी उसे दुसरो की चिंता लगी रहती है।

तुम्हारे नाम से इतनी मोहब्बत कर रखी है,
की गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा जाता हूँ।

अपने पति को प्यार करने के​ लिए,
मेरा दिल हर दिन एक नई ख्वाहिश रखता है।

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।

पति-पत्नी या तो एक-दूसरे की सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं,
यदि वे एक दूसरे पर भरोषा करे और एक दूसरे का दिल से साथ दें।

जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया।

हम तुमसे लड़ते हैं,
इसका मतलब ये नहीं कि मुझे सारी शिकायते तुमसे हैं,
बल्कि मेरी सारी उम्मीदें तुमसे ही हैं।

सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ,
माना की तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ,
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए, हम बैठे अब तक सोच रहे,
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Khamoshi Quotes in Hindi
  2. Kismat Quotes in Hindi
  3. Paisa Quotes in Hindi
  4. Guru Nanak Quotes in Hindi
  5. Alone Cry Sad Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा पति पत्नी कोट्स हिंदी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।