Paisa Quotes in Hindi

Paisa Quotes in Hindi | पैसों पर अनमोल विचार

Paisa Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम पैसों पर अनमोल विचार आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह के पैसों पर अनमोल विचार आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा पैसों पर अनमोल विचार पसंद आएगा।

Paisa Quotes in Hindi

Paisa Quotes in Hindi

मैं पैसा हूँ, मैं नमक की तरह हूँ जो जरूरी तो हैं,
मगर जरूरत से ज्यादा हो जाए,
तो जिन्दगी का स्वाद बिगाड़ देता हैं।

दुनिया आपकी औकात देखती हे,
जब जेब में पैसे हो तो,
और जब जेब में पैसे न हो तो,
दुनिया अपनी औकात दिखाती हे।

पैसा बचाने वाले,
रिश्ते कहाँ बचा पाते हैं।

मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए।

पागल हैं ये दीवाने ये जानते ही नही,
सारी बुराईयों की जड़ ये पैसा हैं,
पैसा कमाने से ‘हरि’ को ऐतराज नही,
गर कमाया पैसा नाजायज नही।

मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते,
मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ।

आदमी नकली पैसे बनाता है,
पर कई मामलों में,
पैसा नकली आदमियों को बनाता है।

कोई दौलत पर नाज करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज करते हैं।

पैसे ने किसी को खुश नहीं किया,
और न ही ऐसा होगा,
इसके नेचर ही में नहीं है कि यह ख़ुशी पैदा करे,
यह जिसके पास भी होता है उसे और चाहिए होता है।

भाई ने भाई को और,
बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया,
इतना बड़ा हो गया ये पैसा,
की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया।

पैसा कमाने के लिए इतना भी,
वक़्त खर्च मत करो,
की ज़िंदगी में वक़्त ही ना मिले पैसे खर्च करने के।

खर्च करने से पहले कमाना सीखें,
ना कमा सके तो बचाना सीखें।

पिता के पैसो पर तो हर कोई,
घमंड कर सकता हे लेकिन,
मज़ा तो तब आता हे जब,
पैसा हमारे हो और घमंड पिता करे।

मैं नमक की तरह हूँ जो जरुरी तो है,
मगर जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है।

कुछ लोग पैसा खर्च करके खुश होते हैं,
और कुछ लोग पैसा बचा कर खुश होते है,
दोनों तरह के लोग खुश रहते हैं।

क्या घमंड करना पिता के पैसो पर,
मजा तो तब आता हे जब पैसा,
अपना हो और पिता घमंड करे।

कुछ चीजों को वक़्त पर छोड़ देना चाहिए,
तभी जिंदगी आसान लगती है।

वह व्यक्ति जो ये नहीं जानता है,
कि उसका अगला रुपया कहाँ से आने वाला है,
वो अक्सर ये भी नहीं जानता है,
कि इससे पहले उसका रुपया कहाँ ख़र्च हुआ था।

इश्क रहा नहीं वो बेपनाह,
पैसो ने दिल की जगह लेली,
और दो मुलाकात बाद बिस्तर दिल में,
किसी और ने जगह लेली।

अपनो को बेवकूफ़ बना सकते हैं,
पर वक्त और पैसे को बेवकूफ़ नहीं बना सकते हैं।

ईश्वर ने मुझे इतने पैसे कमाने की अमुमति इसलिए दी है,
क्योंकि वे पहले से ही जानते है,
कि अंत में ये सब पैसे दान कर दूंगा।

भाई ने भाई को और बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया,
इतना बड़ा हो गया ये पैसा की इसके लिए सभी,
अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया।

चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़ कर,
कदर क्या होती है तुझे वक़्त सिखा देगा।

रूपया कितना भी गिर जाएं,
इतना कभी नही गिरता जितना रूपये के लिए इंसान गिर जाता हैं।

लोग कहते है की पैसा बोलता है,
मगर हमने कभी पैसे को बोलते नहीं देखा,
हां कई लोगों को चुप करवाते देखा है।

पैसे का पीछा मत करो,
यहां तक कि अगर आप एक बैंकर बनना चाहते हैं,
तो भी। जुनून का पीछा करो। सपनो का पीछा करो।

कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने,
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानीयाँ ले गया।

मैं सारे फसाद की जड़ हूँ,
मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं।

अगर भविष्य के बारे में सोचना कंजूसी है,
तो में सबसे बड़ा कनजुस हूँ।

सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं,
मगर इन्सान को बिकते हुए देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए।

कुछ लोग ख़्वाब खरीदने के लिए नींद बेच देते हैं,
कुछ लोग ज़मीन खरीदने के लिए ज़मीर बेच देते हैं।

धन को एकत्रित करना सहज है,
लेकिन संस्कार को एकत्रित करना कठिन है,
धन को तो लुटा जा सकता है,
लेकिन संस्कार समर्पण से ही आते है।

इंसान कहता हैं,
कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ,
और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं।

जब तक आप अनुभव द्वारा इसका मूल्य नहीं समझते,
तब तक पैसा व्यर्थ है।

पैसे ही वो चीज़ है,
जो कि सभी बुराइयों की जड़ मानी जाती हैं।

पैसा से मन की शांति नहीं खरीद सकते,
यह उठी रिश्तों को ठीक नहीं कर सकता है,
या एक जीवन के निर्माण में इसका कोई ख़ास महत्व हो, ऐसा भी नहीं है।

नियम नंबर एक कभी पैसा मत गवाइयें,
नियम नंबर दो नियम नंबर एक को कभी न भूले।

कुछ करके दिखाऊ पैसा आये तो इंसान कहता हे,
और पैसा कहता हे तू करके दिखा में फिर आता हु।

पैसा और प्यार पाना आसान होता है,
पर निभाना मुश्किल होता है।

जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं,
और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं।

कुछ रोज़ ये भी रंग रहा तेरे इंतज़ार का,
आँख उठ गई जिधर बस उधर देखते रहे।

ऐसा पैसा किस काम को जो,
अपनो को अपनो से दूर करता है।

पैसा प्यार नहीं खरीद सकता है,
लेकिन यह आपके सौदेबाजी की स्थिति में सुधार करता है।

इन्सान कहता है,
अगर पैसा हो तो मैं कुछ कर के दिखाऊँ,
और मैं कहता हूँ कि तू कुछ कर के दिखा तो मैं आऊँ।

जीवन में सभी दुखों का नाश होने लगता हैं,
जब इंसान अपने लिए पर्याप्त धन कमाना शुरू कर देता हैं।

खूब पैसा कमालेना दोस्तों प्यार करने से पहले,
क्योकि गरीब का प्यार अक्शर चोराये पर नीलाम हो जाता हे।

बुरी बात और अच्छी बात,
बुरी बात यह है समय कम है कि कम है,
और अच्छी बात यह है कि अभी भी समय है।

लोग पूछते हे कैसा हे अगर पैसा हे,
तो छोड़ो इन मतलबी लोगो को,
इनका स्वभाव ही ऐसा हे।

दुनिया को देख कर कभी कभी समझ नहीं आता की,
इंसानियत पैसे से बढ़कर है या पैसा इंसानियत से?

जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं,
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं,
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता,
तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं।

अगर आप सच में पैसा कमाने चाहते है,
तो वो काम करिए जिसे आप करना चाहते हैं,
फिर पैसे अपने आप आने लगेंगे।

सिक्के हमेशा आवाज़ करते हैं, लेकिन नोट ख़ामोश रहते हैं,
इसलिए जब भी आपकी क़ीमत बढ़े हमेशा शांत रहो,
क्यूँकि हैसियत का शोर मचाने का ज़िम्मा आपसे कम क़ीमत वालों का है।

अगर पैसे की बचत करना गलत है,
तो मैं सही नहीं बनना चाहता।

सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं,
मगर इन्सान को बिकते हुए देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए।

इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे,
जिनके पास मैं बेसुमार था,
मगर फिर भी वो मरे और रोने वाला कोई नहीं था।

दिन की शुरुआत में हमें लगता है कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है,
लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है।

अपने पैसे को दोगुना करने का सबसे तेज़ तरीका यह है,
कि इसे आधा मोड़ो और अपनी पीछे की जेब में रखो।

मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ,
आपके पास नहीं हूँ तो आपका नहीं हूँ,
मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके।

खुश रहने के लिए पैसा ही सब कुछ नही होता,
मोहब्बत दिल से होती हैं पैसों से प्यार नही होता,
जब दिल में हो अरमान साथ बैठ कर खाने के,
अकेले-अकेले खा कर ख़ुशी का अहसास नही होता।

आपके पास पैसा है,
तो लोग पूछते है कैसा हैं?
छोड़ो इन मतलबी लोगो को,
इनका स्वभाव ही ऐसा हैं।

जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता,
जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता,
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से,
दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता।

हमेशा मायने ये नहीं रखता कि आपके पास पैसे कहाँ से आए,
बस ये रखता है कि आप अब उन पैसों का क्या करते हैं।

रुपया कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर सकता,
जितना रुपये के लिए इंसान गिर जाता है।

कैदी बाइज्जत बरी और बेगुनाह को मिल रही जेल है,
मैं तो बस इतना ही कहूंगा सब पैसों का खेल है।

जीवन में ऐसा कुछ भी नहीं है,
जिसे धन के द्वारा प्राप्त न किया जा सकता हो,
ऐसे में हर बुद्धिमान् व्यक्ति को एकमेव धन,
अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए।

पता नहीं क्यूँ वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त था वो पलट कर सामने आता है,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi
  2. Value Quotes in Hindi
  3. Anmol Vachan
  4. Khamoshi Quotes in Hindi
  5. Kismat Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा पैसों पर अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।