Father Daughter Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम बाप बेटी कोट्स आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की बाप बेटी कोट्स आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा बाप बेटी कोट्स पसंद आएगा।
Father Daughter Quotes in Hindi
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता साथ होता है।
जिस घर मे बेटियां पैदा होती है उस घर का पिता राजा होता है,
क्योंकि पारियां पालने की औकात हर किसी की नही होती है।
चाहे राह किसी भी हो,
लोगो की भीड़ में खुद को छोटा न समझना,
जब हो पापा का प्यार आपके साथ,
तब खुद को कभी तनहा न समझना।
सब एक दूसरे के लिए सोचते हैं कुछ नहीं सोचते,
अपने आप के लिए, बाप सब कुछ है बेटी के,
लिए बेटी सब कुछ है बाप के लिए।
बस इतनी सी इल्तजा हैं तेरी मासूम सी बेटी,
की जिस को भी देना मुझको बस नैक देखना,
भूखी रहूंगी दिन भर नौकर भी रहूंगी बस किसी,
इन्सान को सौंपना मुझे इन्सान समझ कर।
एक पिता की सबसे अच्छी मुस्कान शायद तब होती है,
जब वो अपनी बेटी को गोद में उठाते है।
वो मेरे पिता थे जिन्होंने मुझे खुद को महत्व देना सिखाया,
उन्होंने मुझे बताया कि मैं अतुलनीय रूप से खूबसूरत हूं,
और उनके जीवन की सबसे अनमोल चीज हूं।
कुछ लोग हीरो पर विश्वास नहीं करते,
लेकिन अभी उनकी मेरे पिता जी से मुलाक़ात होनी बाकी है,
फिर उनको ज़रूर यकीन होगा।
हाँ मैं खुश था उस बचपन में,
जब आपके कंधे पर बैठा था,
मगर बहुत रोया था जब,
मेरे कंधे पर आप थे।
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैं,
तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
जिंदगी में पिता का होना जरुरी हैं पिता,
के साथ से हर राह आसान होती हैं।
पापा का प्यार,
चाँद की तरह होता है,
जो रहते तो हमेशा साथ,
बस महेसुस रात के अँधेरे में होते हे।
पापा आज आपको क्या उपहार दूँ,
फूलो का तौफा दूँ या गुलाबो का हार दूँ,
मेरे जिंदगी में सबसे प्यारे हो आप,
आप पे तो ये जान भी निछावर कर दूँ।
पापा आप के दिल को कभी न ख़त्म होने वाले प्यार से,
भरने के लिए स्वर्ग से भेजे गए एक महान इंसान हैं।
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है,
बेटियाँ, ये बात, पापा हरदम बताते हैं,
इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं।
एक दूसरे के सपनों को पूरा करना एक दूसरे का ख़्वाब होता है,
ये बेटी और पिता का रिश्ता भी कितना नायाब होता है।
आप बदल सकते है लेकिन पापा का प्यार कभी नही बदलता है।
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि,
मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
अपनी तोतली जुबान से जब पापा-पापा बोलती है,
तो पिता फूला नहीं समाता है,
जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है,
पिता खुद को बेटी के और ज्यादा करीब पाता है।
बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है,
वो धूप में भी बेटी के लिए छाव बनकर खड़ा रहता है।
अगर आपकी बेटी कुछ मांगे तो बिना सोच समझकर ला देना,
क्योंकि शादी के बाद आप कुछ भी दो गे तो उसके शब्द ये ही होंगे,
इसकी क्या जरूरत थी पापा।
घर के आँगन को महकाती है बेटियाँ,
माँ बाप को दुःख हो,
तो सह नहीं पाती है बेटियाँ,
धन दौलत नहीं सिर्फ घर का,
सुख ही चाहती है बेटियाँ।
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।
मेरी इज़्ज़त, मेरी शोहरत,
मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता,
मुझ को हिम्मत देने वाले,
मेरे अभिमान हैं मेरे पिता।
पता नहीं कितने छाले हैं उनके पैरों में,
जो हमारे सपनों की खातिर कितने दिनों तक नंगे,
पांव चले हैं।
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।
शादी से पहले जो साथ साथी बन कर पिता देता है,
शादी के बाद वह साथी पति हो जाता है।
उसकी मुस्कान मुझे मुस्कुरा देती है,
उसकी हंसी दिल को छू लेती है,
उसका दिल शुद्ध और सच्चा है,
इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी पापा है।
गिर-गिर कर आगे बढ़ता था जब मैं बचपन में,
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया,
और पढ़ा लिखा कर बड़ा किया,
याद है मुझे आपने अपनी कई ख्वाहिशें भुला कर,
मेरी हर जरूरत को पूरा कर,
मुझे मेरे पैरों पर खड़ा किया।
पिता का प्यार और उनका अनुशासन ही,
आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
मेरे पिता मेरे लिए उस चट्टान की तरह हैं,
जिसने जीवन में हर परेशानी का मजबूती से सामना किया है।
मेरे पिता ने मुझे नहीं सिखाया कि कैसे जीना है,
उन्होंने जीवन जिया और मुझे उन्हें देखते हुए जीना आ गया।
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि,
मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
स्कूल से सामने बच्चे के खातिर घर ले लिया,
उन बूढ़े माँ बाप ने जिसके बच्चे विदेश चले गाए।
सबसे प्यारे पापा हमारे,
खुशियों की सौगात हमारे,
शुरू हुई है जिनसे जिंदगी हमारी,
जिंदगी का वह अनमोल उपहार हमारे।
पापा के लिए एक बेटी अतीत की स्मृति,
वर्तमान की खुशी और भविष्य की आशा है
मेरे पापा को असली खुशी उस दिन मिलेगी,
जिस दिन मुझे मेरे पापा के नाम से नही,
मेरे पापा को मेरे नाम से जाना जाएगा।
कभी ना मिट सके पिता वो प्यार है मेरा,
जो कभी ना टूट सके पिता वो एहंकार है मेरा।
ज़माने भर में बड़ी घर की शान पापा से,
महक रहा है ये दिल का जहां पापा से,
जरूरी नहीं कि मां से नेम रोशन हो,
मेरे नबी का चला खानदान पापा से।
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई,
और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा।
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देके चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा के हसाया हमको,
कोई दुःख ना देना ऐ खुदा उनको,
देदुंगा जान जो कभी रुलाया उनको।
खोजा जग सारा खोजा सब संग साथ,
नहीं पाया फिर कभी सर पे पिता का हाथ।
एक पिता को चाहे कितनी भी थका क्यों ना हो,
अपनी बेटी का एक मुस्कान की झलक देख,
पिता की चेहरा का सारी थकान दूर हो जाती हैं।
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पित का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
मैं अपने पापा के लिए जो सबसे ज्यादा चाहता था,
वह यह कि वह जो भी करे,
पने आत्मविश्वास के साथ करे।
पापा का चश्मा पहनकर पूरा घर घूम जाती थी,
जब आती मम्मी मेरे पीछे, पापा के पीछे छुप जाती थी।
तपती गर्मी में सुखो का छाव है पापा,
दुखो की कश्ती में अपना नाव है पापा,
जिंदगी की हर छोटी बड़ी घाव का,
प्यारा सा मरहम है पापा।
एक पिता की कमीज की बाँह,
उसके जीवन भर के त्याग,
और प्रेम का बहीखाता होती है,
उसे खोलकर पढा जाए,
तो उसमे बच्चो के लिए बहाए हुए पसीने से लेकर,
परिवार मे छुपाए हुए तमाम आँसू दर्ज होते है।
इस दुनिया में एक लड़की को,
उसके पिता से ज्यादा प्यार कोई नहीं कर सकता।
जब भी कमी खलती है आपकी,
आपकी यादों से मुलाकातें कर लेता हूँ,
अब आपसे मिलना मुमकिन कहाँ,
इसलिए आपकी तस्वीर से बातें कर लेता हूँ।
परिवार के बच्चों के स्वस्थ विकास और कल्याण को,
सुनिश्चित करने और उनकी देखभाल करने के लिए,
उन के योगदान के लिए पिता परिवार का एक अभिन्न हिस्सा हैं।
एक पिता की बेटी होना आपकी पूरी जिंदगी के लिए,
एक कवच होने जैसा है, जो आपको,
आपके हर हिस्से की सुरक्षा प्रदान करता है।
पापा अपनी बेटी का सबसे यादगार प्यार बनो,
और वो कभी भी इससे कम के लिए राजी नहीं होगी।
बेटी और पिता का रिश्ता ही ऐसा होता है,
वो अपना-अपना ख्याल नहीं रखते बल्कि,
एक दूसरे का ख़याल रखते हैं।
अपनी तोतली जुबान से जब पापा-पापा बोलती है, तो पिता फूला नहीं समाता है,
जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है,, पिता खुद को बेटी के और ज्यादा करीब पाता है।
मानो या ना मानो पिता-पुत्री के रिश्ते को समझना आसान नहीं है,
आप ही कहो किसके दिल में एक प्यारी सी बेटी का अरमान नहीं है।
चाहे राह किसी भी हो,
लोगो की भीड़ में खुद को छोटा न समझना,
जब हो पापा का प्यार आपके साथ,
तब खुद को कभी तनहा न समझना।
पापा के होने से,
बचपन खुशियों के साथ में होता है,
लगती है हर राह आसान,
जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है।
एक पिता की अहमियत क्या है,
इसका जवाब वक़्त मेरे सामने लाया है,
किन हालातों से गुजरे होंगे,
मुझे पालने के लिए आप,
ये मुझे खुद,
पिता बन कर समझ आया है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Farmer Quotes in Hindi
- UPSC Quotes in Hindi
- Retirement Quotes in Hindi
- Sadhguru Quotes in Hindi
- Bachpan ki Yaadein
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा बाप बेटी कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।