ignore-quotes-in-hindi

Ignore Quotes in Hindi | नज़र अंदाज़ करने के कोट्स

Ignore Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम नज़र अंदाज़ करने के कोट्स आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की नज़र अंदाज़ करने के कोट्स वचन आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा नज़र अंदाज़ करने के कोट्स वचन पसंद आएगा।

Ignore Quotes in Hindi

ignore quotes in hindi

तेरी बेरुखी का इक दिन, ये ही अंजाम होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे, याद करते करते।

हमने उनसे मोहोब्बत का आगाज़ किया,
और उन्होंने हमसे नफरत का आरम्भ किया ,
हमने उन्हें प्यार से देखकर शुरुआत की,
और उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया।

कोई मरता रहा बात करने को,
किसी को परवाह तक नहीं।

हमें शायर समझ के यूं नजर अंदाज न करिये,
नजर हम फेर ले तो तेरी चाहतों का बाजार गिर जायेगा।

एक तरफा इश्क हमेशा अधूरा ही रह जाता है,
इबादत में मांगू क्या वह खुदा भी तो,
उसका जिक्र सुनकर ही रूठ जाता है।

वो बाज नहीं आते मुझे नजरंदाज करने से,
लगता है उन्हे सुकून चाहिए और वो मिलेगा मेरे मरने से।

आप अगर किसी को ज्यादा भाव दोगे तो,
वह आपको रद्दी के भाव समझने लगता है।

जो झुकने को मजबूर करे उसके,
सामने कभी ना झुकना,
मोहब्बत आदर की हकदार है, जिल्लत की नहीं।

ये कैसा उनके प्यार का अंदाज है,
अब वो हमें करते नजरअंदाज है।

तू चाहे कितना भी करले मुझे ignore,
हम चाहेंगे तुझे Much & More.

खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खुबसूरत होते है.

दुश्मनो की अब किसे जरूरत है,
अपने ही बहुत है दर्द देने के लिए।

जो कभी नहीं डरता मुझे खोने से,
उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे होने ना होने से।

तुमने नजरअंदाज किया और हमने इन्तजार
जब हमने नजरअंदाज किया तो तुमने नफरत।

कभी किसी ऐसे सख्स को Ignore मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को Ignore करता हो।

तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया,
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर है।

कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे।

बार-बार करूं कॉल,
फिर भी ना उठाती हो,
इस तरह नजरअंदाज,
कर क्यों सताती हो।

आजकल लोग प्यार नहीं सौदा करते हैं,
क्योंकि प्यार तब तक,
जरूरत जब तक।

मैंने नकारात्मक लोगों को नज़रअंदाज़ करना,
और आत्मविश्वास और आत्म-प्रेम का,
एक जीवंत उदाहरण बनना सीख लिया है।

जीवन का आधा वक्त अन्जान लोगों को मनाने या,
समझाने में चला जाता है,
और आधा अपनों को नजर अंदाज करने में चला जाता हैं।

जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ ‘अंदाज’ से,कुछ नजर अंदाज ‘से।

पहले वे आपको नज़रअंदाज़ करते हैं,
फिर उस समय वे आप पर हँसते हैं,
फिर वे आपसे युद्ध करते हैं,
फिर आप जीत जाते हैं।

दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर।

जब किसी से आप बार बार Ignore महसूस करें,
तो उस रिश्ते को ख़तम करना ही बेहतर है।

जब लोगों का मन आप से भर जाता है ना,
तो उनका इग्नोर करना,
चालू हो जाता है।

उसे कभी भी अनदेखा न करें, जो आपको बहुत प्रवाहित करता है,
या किसी दिन आपको एहसास होगा,
कि पत्थर जमा करते समय, आपने हीरा खो दिया है।

अब यूँ ना जा मेरे मोहब्बत को अनदेखा कर,
मेरी जबान झूठी लग रही है,
तो कम से कम एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर।

एक बार कोई इग्नोर करे, तो दुबारा उसे डिस्टर्ब मत करना।

कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा उसके इस अंदाज को नजर ना लगे।

दूसरों की बुरी बातों को नजरअंदाज करना सीख,
लेंगे तो कई बुराइयों से बच सकते हैं।

तेरी बेरुखी का इक दिन, ये ही अंजाम होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे, याद करते करते।

नजरअंदाज ना कर दिल लगाकर यूं,
माफ़ कर गुस्ताखी हो गयी हो तो।

जब आपको कोई Ignore करके चोट पहुंचाता है,
तो ऐसे लगता है जैसे बिना बारिश के तूफान और बिना आँसू के रोना।

जब सोच ही लिया है तो क्यों घबराना,
बढ़ चुके हो आगे तो क्यों डगमगाना,
हाँ मुश्किल तो होगा तेरे बिना आगे का सफर,
रोये तुम नहीं तो क्यों छोड़े हम मुस्कुराना।

जब सामने वाले को पता चल जाता है कि,
आप उनसे बात किये बिना नहीं रह सकते,
तो वो आपको और ज्यादा इग्नोर करने लगता है।

मुझे इग्नोर करने का शायद तुम्हें तरीका आ गया,
बात तो करते हो लेकिन अब तुम अपने नहीं लगते।

लोग तुम्हारा हाल जानने के लिए लाख कोशिशें करें,
उन्हें अनदेखा मत करना,
बस यही लोग हैं जो जिंदगी में रखने के लायक होते हैं।

ना मोहब्बत हमारी फरेब थीं, ना हम,
फ़रेबी थे, तुमने समझने में गलती कर,
दीं, वरना हम ही तेरे सबसे करीब थें।

आप किसी से बार बार ignore महसूस करे,
स रिश्ते को ख़त्म करना ही बहेतर हे।

Ignoer करने की वजह लड़किया बताती नहीं,
इस लिए किसी को ये समज में आती नहीं।

अगर कोई आपको नज़रअंदाज़ कर रहा है,
तो वह आपको नज़रअंदाज़ नहीं कर रहा है, वह आप पर जुनूनी है।

जब किसी से आप बार बार Ignore महसूस करें,
तो उस रिश्ते को ख़तम करना ही बेहतर है।

ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता,
उनका मुझे यूँ अनदेखा करना हम से और देखा नहीं जाता।

ना जाने क्यों वो अब हमें इतना इग्नोर करने लगे हैं,
लगता हैं शायद वो अब किसी और से प्यार करने लगे हैं।

मुझे लगता है कि कभी-कभी जब हमें प्यार मिलता है,
तो हम उसका दिखावा करते हैं,
या उसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं,
या खुद से कहते हैं कि हम उसकी कल्पना कर रहे हैं,
क्योंकि यह सबसे दर्दनाक प्रकार की आशा है।

जिनका जिक्र नहीं करते,
उनकी फ़िक्र क्या खाक करेंगे।

तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया,
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर है।

सब कहते है की ये लड़का है मोर,
पर ना जाने क्यों करते इसे इग्नोर।

जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।

यह बहुत मज़ेदार है कि कैसे ‘दोस्त’ हमें,
भूल जाते हैं जब उनका मतलब ख़तम हो जाता है।

मैं न तो प्रतिशोध और न ही बहाना,
मैं बस अनदेखा करने का फैसला करता हूं।

तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से,
मैंने मोहब्बत की, नजरअंदाज करके,
जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी।

जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो।

छोटे दिल वाले अक्सर नजरअंदाज करते हैं,
बड़े दिल वाले तो सिर्फ प्यार करते हैं।

खामियां मेरी शख्सियत,
मैं शायद रही है बेहिसाब,
वरना यूं ही मेरी खुशियां,
नहीं करता वो नजरअंदाज।

नजरो के सामने मगरदिल से बहुत दूर था,
इन दूरियो में तुम्हे इग्नोर करना हमे मंजूर था।

जिन रिश्तो में अपनापन और प्यार नही होता,
उन रिश्तो को इग्नोर करना ही अच्छा होता है।

जीवन में उन लोगो को महत्व देना छोड़ दीजिये,
जो आपको सदा नजरअंदाज करते रहते हैं।

कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,
क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है,
तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है।

कभी उसको नजरअंदाज ना करों,
जो आपकी बहुत प्रवाह करता हो,
वरना किसी दिन आपको एहसास होगा कि,
पत्थर जमा करते-करते आपने हीरा गँवा दिया।

जब से वो मुझे नजरंदाज करने लगा,
मैं पल-पल टूटकर बिखरने लगा।

जब से मेरी चाहत मेरा मतवालापन उसे बोर करने लगी है,
तब से मेरी चाहत तुझे चाहकर भी इग्नोर करने लगी है।

कभी वो ख़ामोशी ख़ामोशी खेलती है,
कभी वो “ब्लॉक ब्लॉक” खेलती है,
कभी वो “इग्नोर इग्नोर” खेलती है,
मतलब जो भी दर्द है वो अकेले ही झेलती है।

अगर कोई व्यक्ति आपको नजरअंदाज़ कर रहा हैं,
तो बेहतर हैं की आप उसे फिर से,
नजर अंदाज़ करने का मौका ना दे।

भगवान करे कोई तुम्हें इतना Ignore करे,
और तुम्हें अकेलेपन से भी ज्यादा बुरा लगे।

कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा उसके इस अंदाज को नजर ना लगे।

तेरा मुझे नज़रअंदाज़ करने से कुछ नहीं बदला,
देख बादल भी वही है ये रात भी वही हैं और चाँद भी वही है।

जब मोहब्बत में किसी से रूठिए तो शिकायत कीजिए,
उनसे क्योंकि सच्चे आशिक, अपने प्रेमी को Ignore नहीं करते।

अक्सर जिन हालातों में तुम कमज़ोर होते हो,
उनमें गौर से देखो, एक परछाईं तुम्हारी ताकत बनकर सामने आती है।

कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,
क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है,
तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है।

जिन रिश्तों में मतलब होता है,
वहां आपके प्यार और फीलिंग्स को इग्नोर किया जाता है।

जो नजरंदाज करता हो तुम्हें, उससे कोसों दूर रहा करो,
मानो मेरी बात, यूँ ना हर किसी से दिल की बात कहा करो।

कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं,
होता कोई भी दोस्त इतना पुराना नहीं होता,
दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते रहते हैं पर,
इसका मतलब दोस्तों को भुलाना नहीं होता।

अगर मुझसे प्यार किया है, तो मुझे नजरंदाज मत करो,
मुझे गले से लगाकर, तुम तो बस मुझे बाँहों में भरो।

देखो जी,
मैं प्यार करता हूँ आपसे इसलिए भाव देता हूँ,
वरना Ignore करने में मैंने PhD कर रखी है।

खुद को इतना काबिल बना लो कि,
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे।

यूँ तो महफ़िल में हर कोई,
मेरे शायरी पर गौर कर रहा था,
जिसके लिए शायरी कह रहा था,
बस एक वही इग्नोर कर रहा था।

पहले प्यार से नजरे मिलाती है,
फिर बहाने से नजरअंदाज करती है,
इश्क़ में मासूम लड़कों को कुछ,
इस तरह लड़कियाँ बर्बाद करती है।

कभी वो ख़ामोशी ख़ामोशी खेलती है,
कभी वो “ब्लॉकब्लॉक” खेलती है,
कभी वो “इग्नोर इग्नोर” खेलती है,
मतलब जो भी दर्द है,
वो अकेले ही झेलती है।

कौन था अपना जिस पे इनायत करते,
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते,
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल,
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Ahankar Quotes in Hindi
  2. Mayka Quotes
  3. Help Quotes in Hindi
  4. Selfish Quotes in Hindi
  5. Two Line Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा नज़र अंदाज़ करने के कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।