Anmol Vachan

Anmol Vachan | अनमोल वचन

Anmol Vachan: दोस्तों आज के इस लेख में हम अनमोल वचन आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की अनमोल वचन आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा अनमोल वचन पसंद आएगा।

Anmol Vachan

Anmol Vachan

इंसान की अच्छाई पर,
सब खामौश रहते है,
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,
तो गूंगे भी बोल पड़ते है।

जो आनन्द अपनी,
छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की,
परछाई बनने में नही है।

असफलता को सफलता का विलोम ना समझे,
यह तो सफलता का ही एक हिस्सा है।

संघर्ष पिता से सीखे,
संस्कार माँ से सीखे,
बाकी सब कुछ दुनिया सीखा देगी।

कामयाबी पाने के लिए तीन चीजें जरूरी होती है,
सही समय, सही तरीका और सही सोच।

उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला,
नही कर सकता जिसके पास सब्र की ताकत है।

जिन लोगों को दूसरों की कुछ ज्यादा फ़िक्र होती है,
ना, वो खुद इस दुनिया में अकेले रह जाते हैं।

मनुष्य अपने जन्म से नही,
बल्कि अपने कर्म से महान बनता है।

आपका हर एक पल जाने के बाद कभी वापस नहीं आएगा,
इसलिए मुस्कुराने का कोई भी मौका ना छोड़िये।

कर्म ही मनुष्य के जीवन को,
पवित्र और अहिंसा बनाता है।

मुसीबत में अगर मदद मांगना हो तो सोच समझ कर मांगना,
क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है,
और एहसान ज़िंदगी भर का।

जीवन को गमले के पौधे की तरह नहीं बनाना चाहिए,
जो थोड़ी सी धूप लगते ही मुरझा जाए,
जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ,
जो हर स्थिति में झूमता रहे।

शाम की तरह थक कर ढल मत जाइए,
प्रभात किरणों की भांति निकलते रहिए,
रुक जाओगे कभी चल ना सकोगे,
यह जीवन है फिर कभी दौड़ न सकोगे।

समय दिखाई नहीं देता,
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है।

मुझे जिन्दगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर इतना तो मालुम है की,
छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आता है,
और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखाता है।

डर को त्याग दो,
डर ही तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन है।

लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो,
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे।

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते,
तब तक आप उपर वालें पर भी विश्वास नहीं कर सकते।

दुनिया में सभी चीज़ें ठोकर लगने से टूट जाती हैं,
सिर्फ इंसान ही ऐसा है जो ठोकर लगने के बाद ही बनता है।

हौसला” आपसे वो करवाता है,
जो करना चाहते है।

खेल चाहे कितने ही बदल लो,
लक्ष्य केवल विजय पर ही होना चाहिए।

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी।

मिली थी जिंदगी,
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए।

वक्त और प्यार दोनों जिंदगी में खास होते हैं,
वक्त किसी का नहीं होता,
और प्यार हर किसी से नहीं होता।

धन से बेशक गरीब रहो, पर दिल से रहना धनवान,
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम,
और महल वाले लिखते है “कुत्ते से सावधान”।

जिन लोगों का भाग्य उनका साथ नहीं देता,
उनके दोस्त भी नहीं होते.

अनुभव केवल नाम है जो आदमी,
ने अपनी ग़लतियों को दिया है।

जिन्दगी कांटो का सफर है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,
जो रास्ते बनाएं वही इंसान है।

अगर आप सफल होना चाहते है,
तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर,
चलने की बजाएं नए रास्ते बनाने चाहिए।

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो, लोगों की,
बातो पर नहीं।

सबको फिक्र है अपने आप को सही साबित करने की,
जैसे जिंदगी जिंदगी नहीं इलज़ाम हो।

धोखा देने में भले ही बल हो,
लेकिन प्यार वो बल है जिसमे आज भी हल है।

दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं।

लिखे पर कभी शिकवा ना किया करो,
तुम इतने भी अकलमंद नहीं जो खुदा के इरादे समझ सको।

जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के,
झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है,
उसी प्रकार आदमी के अच्छे और,
बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं।

कहने को तो बहुत सी बातें होती है पर,
असली सुकून चुप रहने से ही मिलता है।

समय के पास इतना समय नहीं कि आपको,
दोबारा समय दे सकें।

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं।

बोलना तो सब जानते है पर कब और क्या बोलना है,
यह बहुत ही कम लोग ही जानते है।

एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।

चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं।

लोग कहते है की अपने पास हमेशा पैसा रखो,
क्योंकि जब बुरा समय आएगा तो पैसा काम आएगा,
लेकिन में कहता हूं,
भगवान पर विश्वास रखो,
बुरा समय ही नही आएगा।

सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे,
ही रहोगे तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी।

आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन,
जरूर रंग लाएगी।

इस दुनिया में ज्यादा सीधा और भोला होना भी अच्छा नहीं है,
ज्यादा सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं, जबकि टेढ़े मेढ़े बच जाते हैं।

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे।

खुश है तो एक बूँद भी बरसात है,
दुखी मन के आगे समन्दर,
की भी क्या औकात है।

ज़िन्दगी सिर्फ तुम्हे एक ही मिली है,
इसलिए इसे लोग क्या कहेंगे,
के वाक़्य से अपने सपनों का दम ना तोड़ें।

जीवन एक अवसर है,
श्रेष्ठ करने का,
श्रेष्ठ बनने का,
श्रेष्ठ पाने का।

अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो,
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने कि शक्ति रखता है।

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती लेकिन,
सफलता का कारण कोशिश ही होती है।

माना कठिनाई आने से आदमी,
अकेला हो जाता है,
लेकिन कठिनाई आने पर ही अकेला व्यक्ति,
मजबूत होना सीख जाता है।

अपने जीवन में आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते,
तो ऐसा कोई कार्य भी मत करो,
जिससे किसी को दुख पहुंचे।

उपलब्धि तथा आलोचना,
एक दूसरे के पूरक हैं,
उपलब्धि तभी मिलती है,
जब आलोचना होती है।

ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से,
कभी मुसीबत नही टला करती है,
बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से,
मनुष्य की आँखे खुला करती हैं।

श्रेष्ठ होना कोई कार्य नही बल्कि यह हमारी एक आदत है,
जिसे हम बार बार करते है।

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

एक श्रेष्ठ व्यक्ती कथनी में,
कम और करनी में ज्यादा होता है।

यदि परिस्थितियों पर,
आपकी मजबूत पकड़ है,
तो जहर उगलने वाला भी,
आपका कुछ नही बिगाड़ सकता।

येषा न विद्या न तपो न दांन ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्म,
ते मर्त्यलोके भुविभारभूता मनुष्य रूपेण मृगाश्चरन्ति।

अकेले चलने वाले लोग घमंडी नहीं होते,
वह दरअसल हर काम में अकेले ही काफी होते हैं।

आप और तुम में बहुत फर्क होता है,
आप के सामने दुःख बयान नहीं किया जा सकता,
परन्तु तुम के सामने दिल खोल के रख सकते है।

कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नहीं तो कल निकलेगा,
कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की,
जो आज है थमा -थमा सा,
यकीनन कल चल निकलेगा।

ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से,
कभी मुसीबत नही टला करती है,
बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से,
मनुष्य की आँखे खुला करती हैं।

जो चीज़ आपको चैलेंज करती है,
वही आपको चैंज कर सकती है।

जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है,
अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।

कभी किसी से नाराज हो जाओ तो दूरी,
केवल इतनी रखना कि एक कदम,
एक मुस्कुराहट,एक प्यार भरी नजर,
प्यार भरे दो बोल से संबंध पहले जैसे हो जाएं।

संसार जरूरत के नियम पर चलता है,
सर्दियों में जिस सूरज का इंतज़ार होता है,
उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है,
आपकी कीमत तब होगी जब आपकी जरूरत होगी।

शंका का कोई इलाज नहीं,
चरित्र का कोई प्रमाण नहीं,
मौन से अच्छा कीई साधन नहीं,
और शब्द से तीखा कोई बाण नही।

अहंकार और संस्कार में सबसे बड़ा अंतर यह होता है,
कि अहंकार दूसरों को झुकाकर प्रसन्न होता है,
और संस्कार स्वयं झुककर।

मनुष्य को चाहिए कि दुराचारी कुदृष्टि वाले बुरे स्थान में,
रहने वाले और दुर्जन मनुष्य के साथ मित्रता न करें,
क्योंकि इनके साथ मित्रता करने वाला मनुष्य शीघ्र ही नष्ट हो जाता है।

यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पकड़ है,
तो जहर उगलने वाला भी आपका कुछ नही बिगाड़ सकता।

मनुष्य को सदैव सत्य,
संयमित और कम बोलना चाहिए,
ऐसे ही व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है।

कभी फुरसत में अपनी कमियों पर गौर करना,
दूसरों का आईना बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी।

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।

कदम ऐसे रखो कि निशान बन जाये,
काम ऐसे करो कि पहचान बन जाये,
जिंदगी तो सभी जीते हैं यहां,
जिंदगी ऐसे जियो कि मिशाल बन जाये।

उत्तम से सर्वोत्तम वही हुआ है जिसने,
अपनी आलोचनाओं को धैर्य पूर्वक सुना और सहा है।

जैसे तेल समाप्त हो जाने से दीपक बुझ जाता है,
उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर देव नष्ट हो जाता है।

सच वह दौलत है जिसे पहले खर्च करो और ज़िंदगी भर आनंद करो,
झूठ वह क़र्ज़ है जिससे क्षणिक सुख पाओ और ज़िंदगी भर चुकाते रहो।

खुशहाल व्यक्ति से ईश्वर भी खुश रहते हैं,
इसलिए परिस्थिति चाहे जैसी हो,
व्यक्ति को सदैव ही खुश रहना चाहिए।

मनुष्य के पास यदि हर विषय का थोड़ा थोड़ा ज्ञान है,
तो वह कभी उस व्यक्ति से श्रेष्ठ नहीं हो सकता,
जिसके पास एक विषय का सम्पूर्ण ज्ञान होता है।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Sacchi Baaten
  2. Chai Quotes in Hindi
  3. Punyatithi Quotes in Hindi
  4. Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi
  5. Value Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा अनमोल वचन आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।