
जिंदगी जीना भी एक कला है,
जिसने यह कला सीख लिया,
वो जिंदगी जीत लिया।

जिंदगी हमें एक ही बार मिलती है,
कुछ छोटा नहीं कुछ बड़ा करके दिखाना है।

जिंदगी है जनाब,
निखरना है तो बिखरना तो पड़ेगा ही।

सबसे आगे निकलने के भाग दौड़ में
हमने कल के लिए आज को खो दिया
आज को पाने के लिए हमने कल को खो दिया
बस ऐसे ही बीत रही है जिंदगी

कभी सुख, कभी दुख, तो कभी बारिश,
यही तो जिंदगी के रंग है,
इसके बिना जिंदगी बे-रंग है।

तुमसे यह किसने कह दिया कि जिंदगी आसान होगी,
यह जिंदगी है जनाब, उलझोगो नहीं तो सुलझोगे कैसे।

जहां पर आप की कदर नहीं होती,
वहां पर ठहरना किसी गुनाह से कम नहीं है।

जिंदगी के हर मोड़ पर मिले हुए धोखे,
अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया।

खुदा के बंदे जिंदगी से निराश होकर यूं ना बैठ
जिसने जिंदगी दी है उसने कुछ अच्छा सोचा ही होगा।

मूर्ख और समझदार व्यक्ति में बस इतना ही अंतर है,
मूर्ख व्यक्ति दूसरों में बुराई देखता है,
और समझदार व्यक्ति दूसरों में अच्छाई।

जिंदगी को जीना है तो, खुश रह कर जियो
क्योंकि वक्त के साथ जिंदगी भी ढलती है।

जिंदगी के इस भाग दौड़ ने इतना थका दिया है,
पता नहीं लोग कैसे 70 साल जीते हैं।

जिंदगी के हर एक पल को जीना सीखो,
क्योंकि मुसीबतें तो आती जाती रहेगी लेकिन जिंदगी नहीं।

कभी-कभी एक ऐसा वक्त आ जाता है,
कोई बात करें तो ठीक ना बात करें तो भी ठीक।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Relationship Quotes In Hindi
- Karma Quotes In Hindi
- Family Quotes In Hindi
- Heart Touching Quotes In Hindi
- Mahadev Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा ज़िन्दगी कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।