Mom Quotes in Hindi

150+ Mom Quotes in Hindi | माँ पर अनमोल विचार

Mom Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम माँ पर अनमोल विचार आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की माँ पर अनमोल विचार आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा माँ पर अनमोल विचार पसंद आएगा।

Maa Quotes in Hindi

Mom Quotes in Hindi

आज लाखो रुपये बेकार है,
वो एक रुपये के सामने जो ‪माँ स्कूल जाते वक्त देती थी।

माँ तुम्हारा प्यार हमेशा मुझ पर रहेगा,
मैं इसे कर्ज़ नहीं मानती, मैं इसे ज़िम्मेदारी मानती हूं,
कि तुम्हारी आंखों में आंसू मेरी वजह से नहीं आएंगे,
मैं तुम जब एक रोटी के चार टुकड़े हों।

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों,
और खाने वाले पाँच,
तब मुझे भूख नहीं है,
ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है।

अगर प्यार फूल की तरह खूबसूरत है,
तो मेरी मां प्यार का सुंदर फूल है।

किसी का दिल तोडना आज तक नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी ‪माँ‬ से सीखा है मैंने।

जब आप माँ को देख रहे होते है,
तो आप शुद्ध प्रेम को देख रहे होते है,
जिसे आप कभी नहीं जान पाएंगे।

मेरे जीवन की हर एक कहानी और किस्से की नायक है,
मेरी माँ सिर्फ माँ नहीं मेरे लिए भगवान् के बराबर है।

जब आप अपनी माँ को देख रहे होते हो तो,
आप दुनिया के सबसे सच्चे प्यार को देख रहे होते हैं।

Mother Quotes in Hindi

मैं कैसे हार जाऊं तकलीफों के आगे,
मेरी मां ने बांधे हैं मुझे तरक्की के धागे।

जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।

माँ का प्यार एक खूबसूरत एहसास है,
मेरी माँ मेरे लिए सबसे ज्यादा ख़ास है।

ख़ुदा क्या है मां की पूजा करो,
ख़ुदा को भी जन्म देती है मां।

जिंदगी की कड़ी धूप में छाया मुझ पे किये खड़ी रहती है,
सदा माँ मेरे लिये माँ के आँचल में आकर हर दुख भूल जाँऊ,
हाथ रखे जो सर पे चैन से मै सो जाऊ।

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।

मैं रोता हूँ तो कभी रोने नही देती,
मैं रोता हूँ तो कभी रोने नही देती,
भूखे पेट कभी सोने नही देती,
एक माँ ही तो है जो फिक्र जताती है,
बिना बात की वो मुझे चाहती है।

फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी ‪‎माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती।

माँ के लिए कुछ शब्द

तबियत कुछ नासाज है मेरी,
और माँ की याद आ रही है,
वैसे तो खुशियां भी रूठी हैं हमसे,
अब तन्हाई भी खाए जा रही है।

गुज़ारिश है तुझसे ऐ ज़िंदगी,
तू मेरी माँ जैसी बन जा,
जो मांगू वो दे दिया कर।

आँखों में आंसू और होठों पे,
मुस्कान रखते है,
जब माँ की याद आए,
दुनिया से छुप कर रो लेते है।

इस धरती पर माँ को भेजा जब भगवान खुद नहीं,
आ पाएंगे क्या करूँ मेरी माँ की तारीफ शब्द कम पड़ जायेंगे।

सबकी फरमाइशें पूरी करते-करते वो थककर चूर हो जाती है,
मगर जब बेटा पूछे, मां तुम ठीक हो न,
तो मुस्कुराकर वह सारी थकान भूल जाती है।

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त‬ मां,
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎,
जिंदगी देने वाली भी मां।

Mom Quotes in Hindi

हाथ किसी के सामने फैलाऊं यह उसे मंजूर नहीं,
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं।

माँ वह है जो दूसरों का स्थान ले सकती है,
लेकिन जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता।

कोई कितना भी अच्छा क्यू न हो,
माँ की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।

दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती हैं,
लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी पड़ोसी के पास ही क्यों होती हैं।

पता नही क्या रिश्ता है,
ठंड माँ को लगती है,
और स्वेटर मुझे पहना देती है।

हमेशा के लिए मुझ पर निछावर हो तुम,
मेरे हंसने पर हंसती हो मेरे रोने पर रोती हो,
मेरे लिए तुम सबसे अच्छी हो मां,
तुम सबसे अच्छी हो।

न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
ओ मेरी प्यारी माँ तेरे जाने के बाद ये,
घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है।

भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।

माँ कोई शब्द या व्यक्ति नहीं बल्कि एक एहसास है,
जिसका वर्णन करना बहुत मुश्किल है।

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे हाथ से रोटी खाई है।

Maa Thought in Hindi

माँ की ममता और प्यार के सामने हर चीज़ फीकी है,
संस्कार, लियाक़त, कद्र , फ़िक्र करना,
ये सब बातें मैंने अपनी माँ से ही सीखी है।

यूं‌‌ तो मैं दुनिया के सारे ग़म, हंसी से उठा लेता हूं,
लेकिन मां ‌जब भी आपकी याद आती हैं,
मैं अक्सर रो दिया करता हूं।‌‌

हे भगवान,
बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ।

हजारों गम हो फिर भी में,
ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हंसती है मेरी माँ,
में हर गम भूल जाता हूँ।

बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे,
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर।

माँ के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।

हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं,
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं।

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है।

जिन हाथों ने मुझे सबसे पहले थाम रखा था,
वे अभी भी वही हैं जो मुझे खोया हुआ महसूस करते हैं,
मैं हमेशा के लिए आपका आभारी हूं, मेरी माँ।

Quotes On Maa in Hindi

ज़िन्दगी की पहली टीचर माँ,
ज़िन्दगी की पहली फ़्रेंड्स माँ,
ज़िन्दगी भी माँ,
क्योंकि ज़िन्दगी देने वाली भी माँ।

जीवन में माँ एक अनमोल व्यक्ति है,
जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है।

वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

तेरे ही आंचल में गुजरा मेरा बचपन,
तुझ से ही तो मेरी धड़कन जुडी हे,
कहने को तो माँ सब कहते हे लेकिन,
मेरे लिए तो तू ही मेरा भगवान हे।

जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर,
माँ तेरे एहसासों में जो सुकून है,
वो नींद में कहाँ।‌‌

आदर्श माँ बनने का कोई तरीका नहीं है,
और एक अच्छी माँ बनने के लाखों तरीके है।

माँ को आपकी दौलत नहीं,
बल्कि दो पल बात करने के लिए समय चाहिए।

बालाएं आकर भी,
मेरी चोकट से लौट जाती है,
मेरी माँ की दुआएं भी,
कितना असर दिखाती है।

माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की लाईफ बनाने में,
और बेटा स्टेटस लिखता है।

माँ को याद कर लेता हूँ,
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,
सामने से ना सही,
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ।

पल्लू में कुछ पैसे बांधकर आज भी माँ रखती है,
अपने बच्चों के लिए हाज़िर अपनी जहाँ रखती है,
खुद भूखी रहती मुझे खाने को भरपूर देती है,
मेरी मुस्कान जो उसके चेहरे पर नूर देती है।

मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है,
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है।

Quotes On Mother in Hindi

ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमान कहते है,
की ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमान कहते है,
और इस जहां में जिसका कोई अंत ना हो उसे माँ कहते हैं।

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।

मुझे इतनी “ फुर्सत ” कहाँ थी,
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की ” मुस्कुराहट ” देख कर समझ जाता था,
की “मेरी तकदीर” बुलँद है।

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

चाहे यह जहां मिले या वो जहाँ मिले,
बस इतनी सी प्रार्थना है,
भगवान से हर बार मुझे मेरी माँ मिले।

माँ ने अपने बच्चों से कारें उतार दी हैं,
और पूरे राजवंशों को नष्ट कर दिया है।

हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है।

मां दुनिया का सबसे आसान शब्द है,
और इस शब्द में खुद भगवान वास करते हैं।

बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है,
एक माँ ही है, जिसने मुझे समझा और जाना है।

जब भी घर जाता हूं,
तो वो मेरी नजर उतार दिया करती है,
हां वो औरत मेरी मां ही है जो,
मुझे इतना प्यार दिया करती है।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Jija Sali Quotes in Hindi
  2. Jivan Saathi Quotes in Hindi
  3. Sukoon Quotes in Hindi
  4. Ego Quotes in Hindi
  5. Thought of the Day in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा माँ पर अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

  1. maa quotes in hindi
  2. mother quotes in hindi
  3. माँ के लिए कुछ शब्द
  4. mom quotes in hindi
  5. maa thought in hindi
  6. quotes on maa in hindi
  7. quotes on mother in hindi
  8. best lines for maa in hindi
  9. best lines for mother in hindi from daughter
  10. quotes for maa in hindi
  11. maa lines in hindi
  12. माँ पर कुछ लाइन्स
  13. maa caption in hindi
  14. maa hindi quotes
  15. quotes on mother
  16. maa caption
  17. maa motivational quotes in hindi
  18. mother thought in hindi