Mother Day Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम मदर्स डे शुभकामनां सन्देश आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की मदर्स डे शुभकामनां सन्देश आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा मदर्स डे शुभकामनां सन्देश पसंद आएगा।
Table of Contents
Happy Mothers Day Wishes in Hindi

Mother का M ही महत्वपूर्ण है,
क्योकि इस M के बिना बाकी सब Other है।
Happy Mother’s Day

हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
Happy Mother’s Day

वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता ,
दुनिया साथ दे या ना दे,
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother’s Day

ख़ुशी में माँ,गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले,
आँसुओ को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पे माँ।
Happy Mother’s Day
Happy Mother Day Quotes in Hindi

सारी दुनिया से बढ़कर है माँ,
सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार,
जिसने बनाया है जहाँ ये दुनिया,
वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार।
Happy Mother’s Day

जिंदगी की पहली टीचर माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
Happy Mother’s Day

हर पल में खुशी देती है माँ,
अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ,
भगवान क्या है ?
माँ की पूजा करो जनाब,
क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ।
Happy Mother’s Day

मांग लू यह मन्नत की फिर जहाँ मिले,
फिर वही गोद,
फिर वही माँ मिले।
Happy Mother’s Day

अज़ीज़ भी वो है,
नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआओं से चलती है,
जिंदगी मेरी क्योंकि खुदा भी वो है
और तक़दीर भी वो है।
Happy Mother’s Day
Heart Touching Mothers Day Quotes in Hindi

मेरी चाहत का जो जहाँ हैं
वो मेरी माँ हैं,
मेरी जमीन का जो आसमान हैंवो मेरी माँ हैं,
मेरा सबकुछ जिसके नाम हैंवो मेरी माँ हैं,
हंसी मेरी जिसके वजूद से हैंवो मेरी माँ हैं।
Happy Mother’s Day

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंदें चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है,
बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
Happy Mother’s Day

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं।
Happy Mother’s Day

मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है।
Happy Mother’s Day

माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,
माँ ने ख़ुद मुझे लिखा है।
Happy Mother’s Day

माँ का दिन नहीं होता,
माँ से ही दिन होता है,
“जननी जन्मभूमिश्च
स्वर्गादपि गरीयसी ”
Happy Mother’s Day

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का काम क्या होगा।
Happy Mother’s Day

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी।
Happy Mother’s Day

माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है,
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
Happy Mother’s Day
Mother’s Day wishes from daughter

माँ सिर्फ एक नाम नहीं,
मेरी पूरी दुनिया है।
Happy Mother’s Day

तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते,
पर मेरे लिए तो है तू भगवान।
Happy Mother’s Day

मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।
Happy Mother’s Day

माँ
तेरी दूध मलाई काला टिका,
आज भी सब कुछ दुलारा है,
लिख कर भी जाहिर ना कर पाउ,
ये प्यार तेरा कितना प्यारा है।
Happy Mother’s Day

लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Teachers Day Quotes In Hindi
- Happy Holi Wishes In Hindi
- Happy Diwali Wishes In Hindi
- New Year Wishes In Hindi
- Ganesh Chaturthi Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा mother day quotes आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।