
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते,
और हम मुस्कुराना।
Table of Contents
Attitude Quotes for Boys in Hindi

जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी
सरकस में नाचते हैं।

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग,
तू घर से निकल के देख।

ज़मीं पर रह कर आसमान छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

हम अपने मिजाज से चलते हैं साहब,
हमपे हुक्म चलने की गुस्ताखी मत करना।

छोटे छोटे लोग,
बड़ी बड़ी बातें,
और वो हमको एटिट्यूड दिखाते हैं,
भूल गए है वो औकात अपनी,
हम से अब नज़रे मिलाते हैं।

तुम हो गए बेवफा तो क्या,
आज भी हम सब्र से काम लेते हैं,
आ जाता है ज़िक्र तुम्हारा तो,
आज भी हम बड़े अदब से नाम लेते है।

जो गुरुर और रुतबा कल था,
वो आज भी है और आगे भी रहेगा,
मेरा Attitude कोई Calendar नही,
जो हर साल बदल जायेगा।
Positive Attitude Quotes in Hindi

लोगो ने हमें सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल किया,
क्योंकि उनका काम था,
और हमारा नाम था।

घायल करने के लिए लोग,
हथियार चलाते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है।

सही को सही और गलत को गलत,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,
लेकिन उसे यह पता होना चाहिए,
कि शेर बनाए नही जाते,
पैदा हुआ करते हैं।

दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता,
बस नज़रों से गिरा देता हूँ।

शोरगुल करने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो कि
खामोशी भी अखबारों में छप जाए।

दूर जा रहे हो तो शौक से जाना,
बस इतना याद रखना,
पीछे मुड़कर देखने की आदत ईधर भी नहीं है।

कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते हैं,
पर पीछे से कीचड़ उछालते हैं।

सफाई देने में अपना समय बर्बाद मत करो,
लोग केवल वही सुनते है,
जो वो सुनना चाहते है।

लोगो को खोने से मत डरो,
डरो इस बात से कई लोगों का,
दिल रखते रखते तुम खुद को ना खो दो।

वक़्त वक़्त की बात है,
आज आपका है तो उड़ लीजिए,
कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे।

तुम अगर सोचते हो की में बुरा हूँ ,
तो तुम गलत समझते हो,
में बहुत बुरा हूँ ।

खोटे सिक्के जो अभी अभी चले है
बाजार में,
वो कमियाँ निकाल रहे है
मेरे किरदार में।
Attitude Quotes in Hindi for Girls

मैं बहुत प्यार से पेश आती हूँ,
सबसे पर इसका ये मतलब नहीं,
की हर लड़का मुझमे इश्क ढूंढ़ता फिरे।
Attitude quotes for girls in hindi

हम बुरे ही ठीक हैं,
जब अच्छे थे तब कौन सा,
मैडल मिल गया था।

मेरे किरदार से वाक़िफ़ होने की कोशिश मत करना,
मुझे समझने में दिल लगता है,
और तुम दिमाग वाले हो।

अक्सर वही लोग उठाते हैं,
हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती है।
Positive Attitude Thoughts in Hindi

मेरी खामोसी को मेरा ऐटिटूड मत समझना,
बस कुछ ठोकर ऐसी खाई है की,
अब बोलने का मन नहीं करता।

जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है,
हमें बुरा समझने का।

जो दिल से उतर गया,
फिर क्या फर्क पड़ता है,
की वो किधर गया।

पीठ पीछे कौन क्या बोलता है,
फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुंह नहीं खुलता काफी है।

Style मेरा,
Character मेरा,
Life मेरी,
But Problem
दुनिया को हो रही है।
जो मुझे जानते हैं,
वह मुझ पर कभी शक नहीं करते,
और जो मुझे पर शक करते हैं,
वह मुझे नहीं जानते।
मैं बातें बहुत करता हूँ,
मै हसता भी बहुत हूँ,
मैं मुस्कुराता भी बहुत हूँ,
पर मेरे से बचकर रहना जब शांत मैं रहता हूँ।
किसी पर निर्भर मत होना,
क्योंकि लोग नए लोगों से मिलने के बाद बदल जाते हैं।
पहचान तो हम सब से रखते हैं,
पर भरोसा हम सिर्फ खुद पर करते हैं।
इज्जत दिल से होनी चाहिए,
वरना इज्जत हम भी नहीं देते।
मुझे खुद को सही साबित करने की जरूरत नहीं है,
क्योंकि मुझे पता है कि मैं सही हूँ।
मैं जीनियस तो बचपन से हूँ,
बस बुराई मैंने पसंद किया है।
हम उनके साथ रहते हैं
जिन्हें हमारे साथ रहना पसंद है,
उनके साथ हम नहीं रहते
जो हमें नज़रअंदाज़ है करते हैं।
तुम मुझसे प्यार करो या ना नफरत करो,
यह तुम्हारी मर्जी,
अगर तुम मुझसे प्यार करोगे तो मैं तुम्हारे दिल में रहूँगा
और नफरत करोगे तो मैं तुम्हारे दिमाग में रहूँगा।
मेरी सोच पर मत जाओ,
क्योंकि जो मैं सोच सकता हूँ,
वह तुम कभी नहीं सोच सकते।
बात करना है तो इज्जत से कर,
वरना तेरी औकात नहीं मुझसे बात करने की।
क्या करना है जान कर मैं कैसा हूँ,
जब तुम बदल सकते हो,
किस्मत बदल सकती है,
तो मैं क्यों नहीं।
दुनिया में ज्यादा अच्छा होना भी अच्छा नहीं होता,
लोग अच्छाई का फायदा बहुत उठाते हैं।
इतना घमंड मत कर अपनी मोहब्बत पर,
क्या पता आज तेरे साथ है
और कल किसी और के साथ होगा।
जो मुझसे नफरत करते हैं,
वह जलते बहुत हैं मुझसे
और मुझे उन्हें और जलाने में बड़ा मजा आता है।
जो हमारे नजरों से गिर चुके हैं,
अब हम उन्हें अपने नजरों से देखा नहीं करते।
जितना गिराना है गिरा लो,
आज तुम्हारी बारी है इसलिए उड़ लो,
जब हमारी बारी होगी तो उड़ा देंगे।
तुम हर बार रूठो और मैं हर बार मनाउ,
जाओ अब मेरे पास मनाने के लिए वक्त नहीं।
मैं तो बहुत बुरा हूँ,
तुम तो अच्छे बनो।
ना ex है, ना next है,
हम अपनी जिंदगी में मस्त है।
लोग बातों से आग लगाते हैं,
हमारी तो स्माइल ही काफी है,
लोगों को जलाने के लिए।
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
मैं वह किताब हूँ,
जो हर किसी को पढ़ना नहीं आता।
जिंदगी से लड़ना तो अकेले ही पड़ता है,
लोग कहने को तो सभी साथ हैं।
मुस्कुराते इतना है कि लोगों को लगता है,
कि हमें तकलीफ ही नहीं है।
मेरी मुस्कान मेरी हिम्मत है
और मेरी मुस्कान इतनी सस्ती नहीं कि हर किसी को दू।
दुनिया में सब मोह माया है,
जो हँसा वो फसा।
इश्क के चक्कर में जिंदगी बर्बाद मत करो,
मेहनत करो जिंदगी आबाद कर देगी।
नशा करना है तो
अपने सपने पूरे करने का करो।
इस दुनिया में सब मतलबी है,
यहाँ मतलब से रिश्ते बनाते हैं,
मतलब खत्म होने पर रिश्ते भी खत्म कर देते हैं।
कोई रुलाया तो रोना मत,
उसके सामने हंसना और बोलना,
तेरे रुलाने से मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Love Quotes In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- Father Quotes In Hindi
- Friendship Quotes In Hindi
- Funny Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा attitude quotes आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।