
ये जरूरी तो नहीं कि इंसान हर रोज मंदिर जाए,
बल्कि कर्म ऐसे होने चाहिए,
की इंसान जहाँ भी जाए,
मंदिर वहीं बन जाए।
Table of Contents
Time and Karma Quotes In Hindi

क्या मिलना है ये कर्म की बात है,
क्या लेना है ये धर्म की बात है।

भगवान से ज्यादा कर्मों से डरिए,
एक बार भगवान तो माफ़ कर सकता है,
लेकिन कर्म नहीं।

इंसान भाग्यशाली नहीं होता कभी भी जन्म से,
उसका भाग्य बनता है कर्म से।

तुम जो भी कर्म प्रेम और सेवा की भावना से करते हो,
वह तुम्हें परमात्मा की ओर ले जाता है।
जिस कर्म में घृणा छिपी होती है,
वह परमात्मा से दूर ले जाता है।
Bad Karma Quotes in Hindi

कर्म तेरे अच्छे हैं तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर मैं मथुरा काशी है।

किसी के साथ गलत करके,
अपनी बारी का इंतजार जरुर करना।

जीवन मिलना यह भाग्य पर निर्भर है,
मृत्यु होना समय पर निर्भर है,
किन्तु,
मृत्यु के बाद भी लोगो के दिलो में रहना,
अपने कर्मो पर निर्भर है।
कर्मा कोट्स इन हिंदी

कर्म से ही पहचान होती है,
इंसानों की दुनिया में,
अच्छे कपड़े तो बेजुबान पुतलो को भी पहनाया जाता है,
दुकानों में।

इंसानियत दिल में होती है,
हैसियत में नहीं,
ऊपरवाला कर्म देखता है,
वसीयत नहीं।

जो आपके साथ बुरे है,
उनके साथ ना अच्छे रहो,
ना बुरे,
सिर्फ उनसे दूर रहो।

अपना समय यह सोच कर बर्बाद ना करो,
की दुसरो ने तुम्हारे साथ क्या किया,
तुम्हारी जगह कर्मो को उनका जवाब देने दो।

दान धर्म करना,
इस पूरी दुनिया का सबसे बड़ा कर्म है।

भाग्य से जीतनी ज्यादा उम्मीद करोगे,
वो उतना ही ज्यादा निराश करेगा,
और कर्म पे जितना जोर दोगे,
वो हमेशा उम्मीद से भी ज्यादा मिलेगा।

आपके कर्म ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के हजारों इंसान है।

कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म है,
मै किसी का बुरा ना करू,
वो मेरा धर्म है।
Karm ka fal Quotes in Hindi

जो दूसरे को धोखा देते है,
किस्मत उन्हें हर रोज धोखा देती है।

अगर किसी के लिए काँटे बिछाओगे तो
वापस काँटे ही मिलते हैं
और किसी के लिए फूल बिछाओगे तो
आपको वापस फूल ही मिलेंगे।

अच्छी सोच रखोगे तो सब अच्छा होगा,
अगर बुरी सोच रखोगे तो सब बुरा ही होगा,
इसलिए सकारात्मक रहिए,
यही कर्म है।

अच्छा हो या बुरा हो पर कर्मों का फल जरूर मिलता है,
किसी को जल्दी मिलता है,
तो किसी को थोड़े देर से मिलता है।

उन्हीं की किस्मत अच्छी होती हैं,
जो कर्म अच्छे करते हैं।
Bhagavad Gita Karma Quotes in Hindi

किसी ने तकलीफ दिया है तो,
उस पर ध्यान मत दो,
जितना आप उसी बारे में सोचोगे तो तकलीफ ही होगी,
अगर उस पर ध्यान न देकर उससे कुछ सीखते हैं तो,
आपको जिंदगी में आगे ले जाएगी।

फिक्र मत करना,
तुम्हारे गुनाह को तुम्हारे कर्म ढूंढ ही लेंगे।

सफलता चाहते हो तो ईमानदारी से मेहनत करना,
सफलता जरूर मिलेगी,
अगर किसी को कष्ट देकर सफलता पाने की कोशिश करोगे,
तो सफलता कभी नहीं मिलेगी।

पक्षी जिंदा रहने के लिए चींटी को खाती है
और जब पक्षी मर जाते हैं तब चींटी उन्हें खाती है.
वैसे ही एक पेड़ से हजारों माचिस की तिल्ली बनाई जाती है,
लेकिन एक ही माचिस की तिल्ली काफी होती है,
हजारों पेड़ को जलाने के लिए।

जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलता है,
इसलिए अपनी सोच को अच्छा रखें,
किसी को भी अच्छा बोले,
अच्छा काम करें और अच्छे लोगों के साथ रहे।

हर किसी को आजादी है,
अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने का,
पर आजादी में अपने कर्म को मत भूलना,
याद रखना एक गलत काम,
आप की आजादी छीन सकता है।
Bad Karma Quotes in Hindi

जैसा आप सोचोगे,बोलोगे,और काम करोगे,
वैसा ही आपको वापस मिलेगा,
इसलिए अच्छा सोचो,अच्छा बोलो और अच्छा काम करो,
यही कर्म है।
कर्म के द्वारा मौन रहते हुए,
चींटी से अच्छा उपदेश कोई दूसरा नहीं दे सकता।
कर्म है जनाब,
जो जैसा करेगा वह वैसा ही भरेगा।
किसी को धोखा देकर खुश मत होना,
कर्म है जो सब का हिसाब रखता है।
पानी पृथ्वी का खून है,
इसे यु ही न बहाए।
भगवान ने हाथ किसी को लकीरें दिखाने के लिए नहीं बल्कि,
अपनी मेहनत का जलवा दिखाने के लिए दिए हैं।
स्वतंत्र वही है,
जो अपना काम स्वयं कर लेता है।
अगर आप किसी और के साथ गलत करने जा रहे हो,
तो अपनी बारी का इंतज़ार भी जरूर करना।
मुसीबतें चाहे जितनी मर्ज़ी हो हर कदम पर,
तू घबरा कर मत बैठ तू बस अपना कर्म कर।
अच्छे लोगो की इज्जत कभी कम नहीं होती,
सोने के सौ टुकड़े करो,
फिर भी कीमत कम नहीं होती।
वक़्त वक़्त की बात है,
कल तुम मेरे पास थे,
आज कोई और तुम्हारे साथ है,
फिर कोई और उसके साथ होगा,
और फिर तुम्हारा भी हाल मेरे जैसा होगा।
ईमानदारी और बुद्धिमानी
से किया गया काम कभी व्यर्थ नहीं जाता।
दिलों में खोट है,
जुबान से प्यार करते है,
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते है।
हमने जो कर्म किए हैं,
उसका परिणाम हमारे पास आता ही जाता है,
आज,कल,सौ साल बाद,
या फिर सौ जन्म के बाद।
व्यक्ति की सफलता का कारण
उसका भाग्य नहीं अपितु उसके कर्म होते हैं।
कर्म जो किसी के भले के लिए किये जा रहे हो,
उनका परिणाम कभी बुरा नहीं हो सकता।
किसी ने आप के साथ बुरा किया है,
तो छोड़ दो उसे आगे बढ़ो,
उसका कर्म उसको सजा देगा।
अगर आप जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं,
तो भगवान भी आपकी मदद करता है।
अपने कर्म अच्छे करो,
वरना आपके कर्म कभी आपको मुक्ति नहीं देगा।
लोग बुराई करते हैं तो दुखी मत होना,
वह अच्छी बात है कि आपकी बुराई कोई बता रहा है,
आपको अपने बुराई को दूर करना है
और उससे आपका कर्म अच्छा होगा,
अगर कोई बुराई कर रहा है
और आप सहमत नहीं हो उससे,
तो दुखी मत होना,
जो कि वह उसका कर्म है।
जिंदगी में किसी के साथ अच्छा करो या बुरा करो,
अच्छे या बुरे में वापस आता ही हैं,
यही कर्म होता है।
जिंदगी में जो कर्म करते हैं,
अच्छा या गलत,
उससे ही भविष्य का जन्म होता है।
वर्तमान को अपने कर्मों से अच्छा बनाओ,
ताकि आपका भविष्य भी आपके जैसा अच्छा हो।










कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Attitude Quotes In Hindi
- Good Night Quotes In Hindi
- Emotional Quotes In Hindi
- Krishna Quotes In Hindi
- Relationship Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा कर्म पर सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।