Table of Contents
Best Sister Quotes in Hindi

सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं ख़ुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो ख़ुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा,
अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा,
तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना,
पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना।

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी बहना हैं।

प्यारी बहना,
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई।

बहन मेरी हजारों में एक है,
मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है,
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन,
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है।
Sister Love Quotes in Hindi

रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन।

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।

मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना,
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिंदगी अधूरी हैं।

बहन,
एक शब्द है,
जो तीन अक्षर से बना हुआ है,
सौ से भी ज्यादा लड़ाई,
कभी खत्म न होने वाला प्यार और विश्वास है,
हजारो भावनाएँ है एक दूसरे के लिए,
वो जो सबसे प्यारी
मेरे दिल के सबसे करीब है।
Sister Captions For Instagram In Hindi

केवल बहन ही होती है,
जो पिता की तरह डॉट सकती है,
माँ की तरह देखभाल कर सकती है,
भाई की तरह मना सकती है,
और दोस्त की तरह मुश्किल वक्त में
साथ दे सकती है।

वो भाई-बहन ही कहाँ जिसमें रिश्ता ना हो,
वो रिश्ता ही कहाँ जिसने प्यार ना हो,
वो प्यार ही कहाँ जिसमें लड़ाई ना हो,
वह लड़ाई ही कहाँ जिसने भाई-बहन ना हो।

भाई से ज्यादा ख्याल रखने वाला
साथी कोई और नहीं हो सकता
और बहन से अच्छी कोई
और दोस्त नहीं हो सकती।

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा अनोखा होता है,
कभी रुलाते है, तो हँसा भी देते है,
कभी रूठते है, तो मना भी लेते है।

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है हमारा,
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता,
लेकिन स्वर्ग से भी सुन्दर ये रिश्ता है।

कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको।

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
मिस यू सिस्टर स्टेटस इन हिंदी

बहुत लकी है वो,
जिनको बहुत केयर करने वाली बहन मिलती है।

लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ है।
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
छोटी-छोटी बात पर पापा से पिटवाती है,
इसके बातों पर कुछ बोलो तो माँ काली बन जाती है,
खुद से ज्यादा मुझसे प्यार करती है,
इसलिए हर घड़ी मुझे चिढ़ाती है।
वो प्यारी है, वो न्यारी है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा,
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ बनाई,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती
इसलिए उन्होनें बहना बनाई।
Big Sister Quotes In Hindi
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे,
उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’
और कहा – सम्भालों ये ‘अनमोल’ हैं सबसे।
एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है,
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया,
तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो,
लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ, यह प्यार है।
अच्छे मित्र आएगे और चले जाएगे,
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
आसमान से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
कभी टप टप आँसू बहाती,
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती,
दिल की बड़ी ही नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहना लाखों में एक है।
Sister Thought In Hindi
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमें संग रहना है।
वो कभी सुनती है तो कभी पुकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दूसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।
बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी बोलने वाली,
ऐसी होती है बहना।
बहन की यारी सबसे प्यारी,
कभी-कभी भाई पर पड़ती है भारी।
बहन कितनी भी नखरे वाली हो,
भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता।
हमें नहीं पता क्यों क्या और कैसी होती है,
बस अच्छे कर्मो का फल बहन होती है।
भाई-बहन की यारी,
दुनिया में है सबसे प्यारी।
Lines For Sister In Hindi
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है,कि बहन मेरे साथ है।
जान कहने वाली गर्लफ़्रेंड हो या ना हो,
पर Oye hero कहने वाली एक बहन जरूर होनी चाहिए।
खुश नसीब है वो जिनके पास केयर करने वाली बहन है।
बहने जीवन में बगिया की सुंदर तितलियों की तरह होती है।
भाई-बहन हो या बहनें हो,
एक दुसरे को परेशान भी करेंगे,
लड़ाई भी करेंगे और झगड़ा भी करेंगे,
पर फिर भी एक दुसरे के बिना
नहीं रह सकते।
बड़ी बहन हमेशा अपने भाई बहनों से
दिल से प्यार करती है,
कितना भी झगड़ा क्यों ना हो जाए,
फिर भी प्यार कभी कम नहीं होता।
‘बहन’ दुनिया की सबसे प्यारी बहन है,
जो अपने भाई-बहनों से तो लड़ सकती है,
पर कभी बिछड़ नहीं सकती।
वो सिर्फ बहन ही होती है,
जिसका प्यार अपने भाई-बहनों के लिए,
कभी भी कम या खत्म नहीं होता।
जिनके पास बहन है,
वह अपने बहन का ख्याल रखा करें,
क्योंकि हर किसी की किस्मत में
बहन का प्यार नहीं होता।
कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,
वह कोई और नहीं,
वह मेरी बहन है,
जो मुझे बहुत सताती है।
बहन का प्यार तो जिंदगी भर रहता है,
बहन रिश्तो से नहीं,
प्यार के रिश्तो से बनी होती है।
प्यार भी जरूरी है, लड़ाई भी जरूरी है,
उसके बिना भाई-बहन की जिंदगी अधूरी है।
बहनें बगीचे की फूल की तरह होती है,
जहाँ भी जाती है प्यार और खुशियो
की महक फैला देती है।
बहन हमारे लिए सबसे पहले तो
एक अच्छी दोस्त होती है,
और दूसरी माँ जैसी होती है।
Brother And Sister Quotes In Hindi
दुनिया में अनोखा और मजबूत रिश्ता|
भाई-बहन का होता है।
जिसके पास बहन नहीं है,
उसे ही पता है,
बहन का होना और
ना होना क्या होता है।
सबसे ज्यादा गुस्सा बड़ी बहन को ही आता है,
और पर प्यार भी सबसे ज्यादा करती है।
वो सिर्फ मेरी प्यारी बहन ही नहीं,
जिंदगी है मेरी।
भाई का जन्म बहन को परेशान
करने के लिए ही होता है।




































कुछ अन्य हिंदी कोट्स: