आज हम इस लेख में फीलिंग अलोन कोट्स इन हिंदी देखेंगे। अगर आपके जीवन में कुछ ऐसा हुआ है जिसके दौरान आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं। या कोई आपको छोड़ कर चला गया है, जिसके कारण आप बहुत अकेलापन महसूस कर रहे हैं, आप किसी से अपना दुख व्यक्त करना चाहते हैं।
हमने अकेलेपन से जुड़े विचार लिखे हैं, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ साझा करके अपने मन को शांत कर सकते हैं।
Table of Contents
Alone Quotes In Hindi

ना अपने पास हूँ
ना तेरे साथ हूँ,
बहुत दिनों से
मैं यूँ ही उदास हूँ।

बनावटी रिश्तों से ज्यादा
सुकून देता है अकेलापन।

कभी किसी को, आजमाया ही नहीं,
जितना प्यार दिया, उतना पाया ही नहीं,
कभी किसी को मेरी, कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे, ऐसा बनाया ही नहीं।

जरुरत पड़ने पे लोग बिना रिश्ते के रिश्ते बना लेते है
और जरूरत खत्म होने के बाद बने हुए
रिश्ते से भी मुंह मोड़ लेते हैं।

हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कह दिया,
पर अब हम बुरे बन गए,
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कहे।

जिंदगी से बड़ी कोई सजा ही नहीं
और जुर्म क्या है पता ही नहीं,
इतने हिस्सों में बट गया हूँ,
मैं मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।
Feeling Alone Quotes in Hindi for Girls

बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते हैं
और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं।

कांटों से चुभती है तन्हाई,
अंगारो से सुलगती है तन्हाई,
कोई आकर हम दोनों को जरा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।

हाल सुनाऊ मज़ाक बन जाउ बेहतर तो यह है,
कि थोड़ा सा मुस्कुराओ और खामोश हो जाओ।

तुम याद नहीं करते,
हम तुम्हें भुला नहीं सकते,
तुम्हारा और हमारा रिश्ता कितना खूबसूरत है,
तुम सोच नहीं सकते हम बता नहीं सकते।

वक्त गुजर गया काफी अब बात क्या करें,
जो मिलकर बिछड़ना ही है तो मुलाकात क्या करें,
उम्र कम जख्म ज्यादा तूने ही दिया है,
ए जिंदगी अब तू ही बता इसमें मेरा जज्बात क्या करें।

मोहब्बत किसी से करनी हो तो हद से मिलाकर करना,
वरना किसी को बेपनाह चाहोगे तो टूट कर बिखर जाओगे।
Loneliness Quotes in Hindi

हा सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच में कई रिश्ते छीन लिया हमसे।

अकेले छोड़ जाते हैं वह लोग,
जिन्हें हम जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी समझते हैं।

रुलाने वाले बहुत लोग है इस दुनिया में,
बस किसी को खुश देखने वाले कोई नहीं।

अकेले तो हम पहले से थे,
तुमने छोड़कर हमें बता दिया,
कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता।

अकेलेपन को अपनी कमजोरी मत बनाओ,
अकेलेपन को अपनी ताकत बनाओ,
उस बुरी चीज को अपने मन से खत्म करो,
जिससे आपको तकलीफ होती है।

अकेले खड़े होने का यह मतलब नहीं होता कि मैं अकेला हूँ,
इसका मतलब यह है,
कि मैं बुरे वक्त में खुद को संभालने में पर्याप्त हूँ।
Alone Thoughts In Hindi

रुलाया ना कर ए जिंदगी,
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है।

समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो दूसरों को रुलाते हैं।

अधूरी कहानी पर खामोश लोगों का पहरा है,
चोट रुह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।

निगाहें फेर के जो दूर बैठे हैं,
जरा इधर भी देखिए जनाब हम बेकसूर बैठे हैं।

जिसके एक मैसेज से मेरे चेहरे पर स्माइल आया करती थी,
आज रोते-रोते पूरा दिन गुजर गया इंतजार में।
सैड अलोन कोट्स

बहुत फर्क होता है,
अकेले रहना और अकेले होने में।

अकेला होना कोई बेवजह नहीं होता,
हर अकेलापन के पीछे वजह होती है।

कुछ जख्म इतने गहरे होते हैं,
कि इंसान न किसी से कह सकता है,
न सुना पाता है,
बस खुद अकेले में सहता रहता है।

मुझे अकेले रहना पसंद है,
पर मुझे अकेलापन पसंद नहीं।

दुनिया में बहुत लोगों की झूठी मुस्कुराहट के पीछे
उनका अकेलापन होता है,
दिखाते हैं कि वह खुश है,
पर अंदर से अकेले होते हैं।
Alone Life Quotes in Hindi

लोग कहते हैं हम हँसते बहुत हैं,
पर उन्हें क्या पता,
हम अकेले में रोते भी बहुत है।

अजीब सा है मेरा अकेलापन,
अब ना किसी के आने की खुशी है
और ना किसी के जाने का डर।
जिंदगी में कोई भी अकेला नहीं होता,
जिसका कोई नहीं होता,
उसका भगवान होता है।
कभी कभी अकेला होना भी अच्छा होता है,
किसी को खोने का डर नहीं होता।
फिर कुछ ऐसे भी मुझे आज़माया गया,
पंख काटे गए,
आसमान में उड़ाया गया।
किसी को कितना भी अपना क्यों ना मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं।
कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते,
तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं।
आखिर क्यों रिश्तों की गलियाँ इतनी तंग है,
शुरुआत कौन करें यही सोचकर बात बंद है।
Alone but Happy Quotes in Hindi
दर्द, गम, डर, जो भी है बस तेरे अंदर है,
खुद के बनाए पिंजरे से निकल कर देख तू भी एक सिकंदर है।
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वह भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते।
अकेले हैं तो क्या हुआ यह जिंदगी भी गुजर जाएगी,
हम अपनी तन्हाई मिटाने के लिए,
किसी और के दिल से नहीं खेलते।
कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी हजारों अपने है,
मगर याद तुम ही आते हो।
शायद लौट न पाऊ कभी अब ख़ुशियों के बाजार में,
गम ने ऊंची बोली लगाकर,
नीलामी में खरीद लिया है मुझे।
एक आँसू भी गिरता है,
तो लोग हजारों सवाल पूछते हैं,
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है।
फ़ासलो का एहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा ठीक हूँ,
और उसने मान लिया।
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते,
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बस गए हो,
तभी तो आपसे मिलने की फरियाद नहीं करते।
लफ्जों से कहा लिखी जाती है,
यह बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराइयों से पुकारा है।
हर कोई पाने की जिद में है,
शायद मुझे कोई आजमाने की जिद में है,
जिसकी चाहत है मुझे इतनी,
वह मुझे भूल जाने की जिद में है।
जिन लोगों को आपकी परवाह नहीं होती,
उन लोगों के साथ रहने से अच्छा है,
अकेले रहना।
अकेले में खुश रहना सीख लो,
क्या पता जो खुसी आज है तुम्हारे साथ,
कल ना हो।
अपनों के होते हुए भी
कभी-कभी हमें अकेला महसूस होता है।
अकेले रहना ही अच्छा होता है,
अगर कोई हमारे साथ खुश नहीं है तो।
अकेलेपन से बाहर निकलना इतना आसान नहीं होता,
जब तक कोई साथ नहीं देता।
कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है अकेले रहना
और कभी-कभी अच्छा होता है अकेले रहना।
खुशी में तो आप अपनों के साथ हंस सकते हैं,
पर दुख में तो अकेले ही रोना पड़ता है।
दुनिया में अकेले रहना इतना आसान नहीं होता,
कुछ लोगों को बहुत तकलीफ होती है,
जब अकेले जीने लगते हैं।
जिंदगी में कुछ खास लोग होते हैं,
जिनके साथ रहना अच्छा लगता है,
लेकिन जब वह नहीं होते,
तब अकेला महसूस होता है।
मैंने कभी सोचा न था,
वो शक्स मुझे अकेला छोड़ जाएगा,
जिस पर मुझे खुद से भी ज्यादा भरोसा था।
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है
और उन मुश्किलों का सामना अकेले ही करना पड़ता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Family Quotes In Hindi
- Heart Touching Quotes In Hindi
- Mahadev Quotes In Hindi
- Zindagi Quotes In Hindi
- Daughter Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा अलोन कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।