150+ Time Quotes in Hindi – वक्त / समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Time Quotes in Hindi: क्या आप ढूंढ रहे हो समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार? समय बहुत ही महत्वपूर्ण है जिंदगी में नियमित रूप से आगे बढ़ने के लिए, हर कार्य समय पर करना चाहिए। हमको उसका इस्तेमाल करना चाहिए ना की बर्बाद। जिसका लाभ हमें अवश्य मिले।

कहा जाता है की वक़्त धन से भी मूल्यवान क्योकि धन फिर से कमाया जा सकता है किन्तु खोया हुआ समय फिर से नहीं लाया जा सकता। इसलिए वक्त हमें महत्वपूर्ण कामे में लगाना चाहिए।

Time Quotes in Hindi

time quotes in hindi

वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना और पराया कोई नहीं होता,
वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है,
और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है।

time quotes hindi

वक्त कहता है,
मैं फिर न आऊंगा
क्या पता मैं तुझे हंसाऊँगा या रूलाऊँगा,
जीना है तो इस पल को ही जी ले,
क्योंकि
इस पल को मैं अगले पल तक न रोक पाऊँगा।

time quotes

घडी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और 
न दूसरों को टिकने देती है।

समय पर सुविचार

वक़्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है। 

time quotes images in hindi

वक्त सिखा देता है फलसफा जिन्दगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।

quotes on time in hindi

हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

waqt quotes

वक़्त बड़ा धारदार होता है जनाब,
कट तो जाता है,
मगर बहुत कुछ काटने के बाद। 

waqt quotes in hindi

पहले लोगों ने सिखाया था,
की वक़्त बदल जाता है,
अब वक्त ने सिखा दिया कि,
लोग भी बदल जाते हैं। 

samay quotes in hindi

पैसे कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च मत करो कि,
ज़िंदगी में वक़्त ही ना मिले पैसे खर्च करने के लिए। 

time thoughts

वक़्त तो खामखां बदनाम है,
बदलता तो सिर्फ इंसान है।  

Samay Quotes In Hindi

time status in hindi

सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,
उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।  

samay quotes

अच्छा वक़्त बड़ा ईमानदार होता है,
उससे अदब से पेश आओगे तो,
बुरे वक़्त को आने नहीं देगा। 

quotes on waqt in hindi

वक़्त कभी गवाह या सबूत नहीं माँगता,
वो तो सीधा वार करता है। 

thought on time

बिजी तो हर कोई होता है,
लेकिन अगर उनकी लाइफ में आपकी कोई वैल्यू है,
तो वो आपके लिए टाइम ज़रूर निकाल लेंगे।

bad time quotes in hindi

जिन्दगी में जो भी हासिल करना हो
उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि जिन्दगी मौके कम
और धोखे ज्यादा देती है ।

time quotes in relationship in hindi

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
पर समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है,
पर समय किसी के पास नहीं।

time related quotes

वक़्त सबको मिलता है,
ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।

समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में

time quotes in hindi text

अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी।

value of time quotes in hindi

वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो यारो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।

tough time quotes in hindi

वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ,
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ।

वृध्ध अतीत में जीता है इसलिए निराश रहता है,
युवा भविष्य में जीता है इसलिए निराश रहता है,
बच्चा वर्तमान में जीता है इसलिए सदैव प्रसन्न रहता है,
वर्तमान में जिए और सदैव प्रसन्न रहे।

ना करो हिमाकत किसी के वक़्त पर हसने की
ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है।

वक़्त नूर को बे – नूर कर देता है,
छोटे से जख़्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक़्त सबको मज़बूर कर देता है। 

अच्छा वक़्त की एक खराबी है,
अच्छा वक़्त ख़तम हो जाता हैं,
लेकिन बुरे वक़्त की एक अच्छाई है,
की वो भी ख़तम हो जाता हैं।

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है,
जिन्दगी समय का सदुपयोग सिखाती है और 
समय जिन्दगी की किंमत बताता है।

मुस्कराते रहो वक़्त वक़्त की बात है बदलता रहता है,
आज कैसा भी हो कल खुशहाल होगा,
यह जिंदगी की जंग है जीत जरूर होगी। 

मुमकिन नही हर वक्त मेहरबान रहे जिंदगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Daughter Quotes in Hindi
  2. God Quotes in Hindi
  3. Sister Quotes in Hindi
  4. Alone Quotes in Hindi
  5. Good Morning Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।