दोस्तों क्या आप हिंदी में हर हर महादेव कोट्स ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं, यहां हमने हिंदी में शिव कोट्स लिखे हैं जिनका उपयोग आप अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में कर सकते हैं और साथ ही आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
Mahadev Quotes

शिव सृजन है और विनाश भी,
शिव मंदिर है और शमशान भी,
शिव आदि है और अनंत भी।
ॐ नमः शिवाय

ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ में ही होती है
अच्छे दिन की शुरुआत।
ॐ नमः शिवाय

वही शून्य है, वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय।
ॐ नमः शिवाय

आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है,
समय है, काल है, शिव ही महाकाल है।
जय महाकाल

तू ही पर्वत तू ही कंकर,
तू ही शांत तू ही भयंकर,
रण में रूद्र घरों में शंकर।
हर हर महादेव
Shiva Quotes in Hindi

पत्थर पूजे हरी मिले,
तो मैं पुजू पहाड़,
जब मन में है महादेव,
तो मैं काहे लगाऊ पुकार।

माथे पर तिलक, दिल में मूरत,
होठों पर उसका ही तो नाम है,
महाकाल की भक्ति ही मेरा सबसे पहला काम है।
जय महाकाल

मेर दिल में भी तू मेरे दिमाग में भी तू,
मेरे ख़यालों में तेरा नशा है,
तुझे भूलू तो कैसे भूलू महादेव,
तू तो मेरी रग रग में बसा है।
हर हर महादेव
Mahadev Thoughts In Hindi

जरुरी नहीं की महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए,
हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही न आए।
हर हर महादेव

भोले थकान सारी दुनिया सुकून सिर्फ तुम हो,
फरेबी सारी दुनिया यकीन सिर्फ तुम हो।
ॐ नमः शिवाय
Mahadev Caption in Hindi

बाबा की तारीफ करू कैसे,
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर देख लेना,
मेरे महादेव जैसा कोई और नहीं।
हर हर महादेव

जहाँ भांग के झरने बहते है,
जहाँ चिलम के बादल बनते है,
मुझे जाना है वहाँ,
जिसे लोग कैलाश कहते है।
ॐ नमः शिवाय
Instagram Mahadev Quotes

जब कोई नहीं था,
तब महादेव थे,
जब कोई नहीं होगा,
तब भी महादेव होंगे।

महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तक़दीर बदल जाती है।
हर हर महादेव

भक्ति का भंडार है,
भस्म का श्रृंगार है,
त्रिशूल डमरू हाथ में सजाए बैठे,
कालों के काल महाकाल है।
ॐ नमः शिवाय
Mahadev Thought in Hindi
एक आस, एक एहसास, यह विश्वास
बस तुम,
एक सवाल, एक जवाब, बेहिसाब
बस तुम,
एक बात, एक शाम, मेरा साथ
बस तुम,
एक दुआ, एक फरियाद, मेरी याद
बस तुम,
मेरा सपना, मेरा अपना महादेव
बस तुम।
तेरी भक्ति एक वरदान है,
जिसने पाया वो धनवान है।
हर हर महादेव
कितना भी लिखू महादेव शब्द कम है,
सत्य तो यह है महादेव आप है तो हम है।
हर हर महादेव
मैंने कब कहा महादेव मुझे रोने मत देना,
बस तेरे शिवा कही और झुकना पड़े ऐसा होने मत देना।
ॐ नमः शिवाय
महादेव मुझसे रूठ कर बोले,
तुम्हे सब शिकायत मुझसे है ना,
मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
मुझे सारी उम्मीद भी आप से ही है।
हर हर महादेव
Mahakal Quotes
एक माटी का दिया भी सारी रात अँधेरे से लड़ता है,
तू तो शिव भक्त है,
तो मुश्किलों से क्यों डरता है।
ॐ नमः शिवाय
सोच समझ के तकलीफ देना,
किसी महादेव के भक्त को,
क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है।
हर हर महादेव
तेरी रजा समाझ पाऊँ ये हुनर मुझमे नहीं मेरे भोलेनाथ,
जिंदगी को आजमाने के बाद,
बस इतना जाना है,
तूने जो किया मेरे भले के लिए किया।
ॐ नमः शिवाय
लोग कहते है
अगर हाथो की लकीरें अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती,
लेकिन हम कहते है की
सर पर हाथ महादेव का हो तो
लकीरों की जरुरत नहीं होती।
हर हर महादेव
महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी है,
शक की ना गुंजाइश है,
रखना हमेशा चरणों में ही,
छोटी सी ये फरमाइश है।
जय महाकाल
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Krishna Quotes in Hindi
- Heart Touching Quotes in Hindi
- Relationship Quotes in Hindi
- Smile Quotes in Hindi
- Family Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Mahadev Quotes आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।