Daughter Quotes in Hindi! हमने यहाँ पर बेटी पर कुछ सूंदर लाइनों और शायरी तैयार की है। जिसके अंदर बेटिओ की सूज भुज और काबिलियत को दर्शाया गया है।
एक बेटी का रिस्ता पिता के लिए बहुत ही खास होता है। जैसे एक माँ की प्यारा एक बेटा होता है, उसी तरह एक पिता की प्यारी उसकी बेटी होती है। कई सरे पिता इस तरह के होते है की, वह अपनी बेटी की हर ख्वाइश पूरी करते है। उसे किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने देते है।
Table of Contents
Beti Quotes In Hindi

माँ की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम,
काँटों के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम।

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ।

बेटियाँ सभी के नसीब में कहाँ होती है,
घर खुदा को जो पसंद आए वहाँ होती है बेटियाँ।

खिलती हुई कलियाँ है बेटियाँ,
माँ बाप का दर्द समझती है बेटियाँ,
घर को रोशन करती है बेटियाँ,
लड़के आज है, तो आने वाला कल है बेटियाँ।
बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों

अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है।

किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को
रब की मोहब्बत नसीब होती है।

घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है।

घर के आंगन को महकाती है बेटियाँ,
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियाँ,
धन दौलत नही सिर्फ घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ।

बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है।
बेटी पर कुछ सुंदर शायरी

बढ़ जाती है आँखों की चमक मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर,
ये बेटियाँ ही तो हैं जो जीती हैं,
दूसरों के दुखों को समेटकर।

बेटियाँ खुदा की दी हुई बरकत होती है,
बहुतो के लिए बेटियाँ जहमत होती है,
खुशनसीब है वो जिनके पास बेटियाँ है,
माँ-बाप के लिए बेटियाँ रहमत होती है।

एक पिता ने क्या खूब कहा
की मुझे इतनी फुर्सत कहाँ मैं तक़दीर का लिखा बदल सकू,
बस मेरी बेटी की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ,
कि मेरी तकदीर बुलंद है।

कौन कहता है बेटियाँ पराई होती है,
बेटियाँ घर की रौनक होती है,
अरे जरा जाकर पूछो उनसे,
जिनकी कलाई आज भी सुनी है।

लोग कहते है बेटियों का कोई घर नहीं होता,
बेवकूफ हैं वे लोग क्योंकि
बेटियों के बिना कोई घर ही नहीं होता।
Father And Daughter Quotes
अपनी बेटी को चाँद की तरह मत बनाओ
की हर कोई उसे घूर सके,
बल्कि बेटी को सूरज की तरह बनाओ
ताकि घूरने से पहले सबकी नजरें झुक जाए।
बेटी की हर ख़्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियाँ कभी भी अधूरी नहीं होतीं।
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
बेटी माँ की परछाई और
पिता के दिल की धड़कन होती है।
बेटियाँ सब के मुकद्दर में कहा होती,
जो घर खुदा को पसंद आ जाए,
बस वहाँ होती हैं।
Quotes For Daughter In Hindi
ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को तैयार हूं,
मैं हूँ एक बेटी,
आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूँ।
बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और
सबकी जान होती हैं।
हजारो रंग है जिंदगी में
उनमे सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ।
लड़किया खिलौना नहीं होती,
पापा बस प्यार से गुड़िया कहते है।
बेटी टेंशन नहीं है, वो दस पुत्रों के बराबर है।
सब ने पूछा बहु दहेज में क्या क्या लेकर आई,
लेकिन किसी ने यह नही पूछा बेटी क्या छोड़कर आई।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Karma Quotes In Hindi
- Family Quotes In Hindi
- Heart Touching Quotes In Hindi
- Mahadev Quotes In Hindi
- Zindagi Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा बेटी पर कुछ सुंदर लाइन आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।