Education Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम UPSC मोटिवेशनल कोट्स आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की UPSC मोटिवेशनल कोट्स आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा UPSC मोटिवेशनल कोट्स पसंद आएगा।
UPSC Quotes in Hindi
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं ना तो,
दुसरो की तरह जीना छोड़ दो,
वरना जैसे लोग आज दुनियां में दिख रहे हैं,
वही बनकर रह जाओगे।
यूपीएससी ड्रीम हैं इकलौता मेरा,
इसलिए तो कोई खास नहीं होता मेरा।
सोना तो चाहता हूँ मैं भी आराम से,
पर मेरे बड़े सपने मुझे सोने की इजाजत नहीं देते।
उम्मीद जिन्दा रखो, कोई लड़की के पीछे पागल हैं,
तो कोई पैसों के, लेकिन जिंदगी उसकी बनी जो सपनो के पीछे पागल हैं।
खुद पर विश्वास करना सीखें। फिर एक दिन घड़ी,
किसी और की होगी और समय आपका होगा।
आँखों” में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना हैं तो “तरकीबे” बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो।
यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,
और हम जैसो मे U. P. S. C क्लीयर करने की आग लग जाती है।
अगर दिल टूटने से U. P. S. C निकल जाता ना साहब,
तो गली का हर आशिक I A S होता।
मेहनत कर तो इतना,
की तेरी ऊँचाइयों से असमान,
भी नीचा पड़ जाये।
कुछ लोग नींद में सफलता का सपना देखते हैं,
वहीं कुछ लोग सपनों को पूरा करने के लिए कार्य करते हैं I
वो मंजिलें भी सर झुका देंगी,
जब दमदार तेरी तैयारी होगी,
मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर,
जब किताबों संग तेरी यारी होगी।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है,
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है,
औरों के लिए आप केवल एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं।
कुछ अलग अगर करना हैं तो भीड़ से,
हट कर चलो भीड़ साहस तो देती हैं,
पर पहचान छीन लेती हैं,
कभी हार मत मानो क्या पता,
आपकी अगली कोशिश ही आपको,
कामयाबी की ओर ले जाएं।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ,
UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही,
माँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS,
बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल,
आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,
आपके संघर्ष की “कीमत” जानते हैं,
औरों के लिए तो आप सिर्फ,
किस्मत वाले हैं।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
होकर मायूस न यूँशाम की तरह ढलते रहिये,
जिंदगी एक भोर हैसूरज की तरह निकलते रहिये,
ठहरोगे एक पाँव पर तो थक जाओगेधीरे धीरे ही सही मगर,
लक्ष्य की ओर चलते रहिये “हँसते रहिये हंसाते रहिये।
UPSC बनना तेरी खुद की,
खुद से जन्ग है, तेरे साथ कोई हो,
या ना हो लेकिन Book हमेशा तेरे साथ हो।
U. P. S. C के Exam का बस इतना सा फसाना है,
कागज की Copy बारिश का जमाना है,
फिर से दर्द है आँखो मे नमी है,
फिर आग का दरिया है फिर डूब के जाना है।
काफिला उसी के पीछे चलता है,
जो अकेले चलने का हौसला रखता है।
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत तो करके देखो,
जिंदगी में लोगों के आने या जाने से,
ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
आज परेशानियां हैं तो क्या कल भी होगी,
आज कोई तेरे पर हंस रहा है तो क्या कल भी हंसेगा,
कोई फिक्स नहीं है भविष्य तेरे हाथ में तैयारी कर।
कोई गिरने में माहिर ,कोई गिराने में माहिर,
मगर जो गिरकर संभल जाए,
वही जीतता हैं असली बाजी।
अगर मेज कुर्सी पे 10 घंटे बैठ के पड़ने के,
लिए मोटिवेशन की कमी लग रही है तो एक,
बार ‘किसी’ की बात को दिल लेकर देखो तो,
साहब तुम्हारी कसम आग से पूरी दुनिया,
भभक न उठे तो कहना।
बस मेहनत करो बिना वक़्त की और देख कर,
एक दिन वक़्त बदलेगा तुम्हारी मेहनत को देखकर।
हम UPSC वाले है साहब,
टूटते है बिखरते है,
पर तब तक लड़ते है,
जब तक जीत नही लेते।
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं,
ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो,
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो,
वही बनकर रह जाओगे।
देर से बनो,
लेकिन जरूर कुछ बनो,
लोग वक़्त के साथ,
खैरियत नहीं पूछते हैसियत पूछते हैं।
ये सच है कि आवाज ऊँची हो तो कुछ लोग सुनते है,
मगर बात ऊँची हो तो बहुत “सारे” लोग सुनते है।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं।
जो भीतर से विजेता होता है,
हार उन्हें ही प्रेरित करती है,
जो भीतर से पराजित होते हैं,
वह हारने के बाद हिम्मत छोड़ देते हैं।
तारीख गवाह हैं जिन्हे “अखबारों” में,
बने रहने का शौक़ रहा है वक्त बीतने के,
साथ वो रद्दी के भाव बिक जाते हैं।
बहुत से आये बहुत से गये,ना जाने,
कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा,
ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर,
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।
मंजिल मिलेगी एक दिन वो मंजर भी आएगा,
सब्र करना सीख ले IAS बन जाएगा।
हार और जीत का सौदा मन ही तय करता है,
मान लिया तो हार , ठान लिया तो जीत।
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता ??भी चुन,
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर।
शायद अभी कुछ पढ़ना,
बाकी है शायद अभी कुछ लिखना बाकी है,
ऐसे ही मैंने चलाई थी कलम पन्नों पर,
शायद इसका इतिहास बनना बाकी है।
दुनिया हमेशा परिणामों की सराहना करती है,
प्रयासों की नहीं। इसलिए हमेशा कोशिश करें।
ज़िन्दगी में जो भी करना है,
खुदा के “भरोसे” और अपने दम पर कीजिए,
लोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि,
लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं,
जब ‘मिट्टी’ में मिलाना हो।
जब बनूंगा आईएएस तुम लोगों की अकड़ ठिकाने आ जाएगी,
कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी जेलेसी तुमको अपने आप खा जाएगी।
यादे तेरी तड़पाती है,
तस्वीर तेरी रूलाती है,
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,
और हम जैसो मे U. P. S. C क्लीयर करने की आग लग जाती है।
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता हैं,
फिर चाहे वो,
अपनी नींद से हो ,अहम से हो ,वहम से हो,
या फिर “सोये हुए ज्ञान में हो,
तकदीर बदल जाती हैं अगर जिन्दगी का,
कोई मकसद हो।
मैं इस कार्य को नहीं कर सकता,
सोचने के बजाय यह सोचे,
मैं इस कार्य को कैसे कर सकता हूं,
आपकी आत्मा इसका उत्तर देगी,
और आप उस कार्य को कर देंगे।
कोई पूछे की और कितनी बार कोशिश करोगे,
तो कह देना जब तक कामियाब नहीं हो जाता तब तक।
अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग,
यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब,
यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं।
अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं,
तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे,
हम असफल तभी होते हैंजब अपना 100% नहीं देते।
सफल लोग कहीं और से नहीं आते हैं,
वे हमारे बीच से आते हैं और कड़ी मेहनत के साथ,
कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं।
सपना देखना जानते हो तो मुश्किलों के साथ लड़ो,
मुश्किलें हजारा हैं बस तुम आगे ही बढ़ो।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
सिर्फ मरी हुई मछली ही,
पानी के बहाव संग चलती हैं,
जिस मछली में जान होती है वह,
अपना रास्ता खुद बनती हैं।
बाबु सोना से दूर रहते है,
हर पल हाथो में किताब रखते है,
हम UPSC वाले है,
हर दर्द का इलाज रखते है।
हम upce वाले हैं जनाब,
पार्टियों के पनीर, मटर से ज्यादा,
ncert की किताबें चाटनी पड़ती हैं।
प्यार करना है तो UPSC की किताबों से कर,
नहीं तो जिंदगी भर नहीं लड़कियों के चक्कर में मर जाएगा।
सच्चा प्रयास ” कभी निष्फल नहीं होता,
लम्बी छलांगों से कहीं बेहतर हैं,
निरंतर बढ़ते कदम ”जो एक दिन,
आपको मंजिल तक ले जाएंगे।
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।
जब दिमाग में बैठ जाता है निकलता नहीं है,
इस यूपीएससी के भूत पर जादू किसी लड़की का भी चलता नहीं है।
खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
हार तो इस जिंदगी का हिस्सा है,
हार कर जीतने का मजा ही कुछ और है।
दुनियां में अगर कुछ “अलग” करना हैं ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो,
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो वही बनकर रह जाओगे।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ,
UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही माँ,
का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो,
घर फिर दिल आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभी,
लगे हुए हैं पर मैं I.A.S बन कर अपना और,
अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा।
कांच हमेशा चुभता है। लेकिन अगर उसे आईना बनाया जाता है,
तो हर कोई उसे देखता है।
इश्क “मोहब्बत” प्यार से हट कर मेरी जिन्दगी है,
सबका तो “सोना” बाबू, चाँद धोखा देते है,
पर मुझे तो U. P. S. C ने लूटा है।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ,
U. P. S. C , पर आज माँ का फोन आया,
पूछ रही थी I A S बाबू कब आ रहे हो घर,
फिर दिल से आवाज आई आज से मेहनत दुगुनी।
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं,
बहुत लोग किसी ने मेरे पाँव के,
छाले नहीं देखे जो खो दिया उसपे,
कभी सोचना नहीं जो मिल गया,
उसे कभी ‘खोना’ नहीं।
जीवन की सबसे बड़ा पल वो होगा,
जब IAS बांके अपने माँ बाप,
के साथ ऐसी फोटो लोगे।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा UPSC मोटिवेशनल कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स: