True Love Radha Krishna Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम राधा कृष्णा प्रेम पर कुछ सुंदर विचार आपके लिए लेकर आए हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख राधा कृष्णा के प्रेम से जुड़े हुए विचार आपको पसंद आएंगे।
Table of Contents
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली,
मतलब क्या होता हैं,
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहाँ मतलब होता है,
वहां प्यार ही कहाँ होता हैं।
कान्हा तुझे ख्वाबों में,
पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू,
प्यार हो ही जाता हैं।
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहा में,
नहीं हूँ राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में।
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ,
समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
Radha Krishna Quotes in Hindi
प्यार और तकदीर कभी साथ साथ नहीं चलते,
क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता।
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
मटकी तोड़े माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में,
कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
राम बना तो सीता नही मिली,
कृष्णा बना तो राधा नहीं मिली,
मोहब्बत तो दोनों ने की थी मगर,
मुक्कादर को मोहब्बत ही न मिली।
Emotional Radha Krishna Quotes in Hindi
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी,
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।
पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके,
और वंदन हो जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की,
तुझे याद करू और तेरे दर्शन हो जाये।
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,माखन का स्वाद,
और गोपियों का रास,सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल पर हर जगह विराजमान हैं।
जो है माखन चोर जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
Radha Krishna Love Quotes in Hindi
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला है,बड़ी से,
बड़ी मुसीबत को कन्हैया ने पल भर में हल कर डाला है।
कृष्ण कन्हाई को जापे सभी पर वह अस्तित्व अधूरा है,
कान्हा के प्राण बेस ब्रज में जहाँ कड में राधा राधा है।
मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही।
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
राधा के सच्चे प्रेम का यह हैं ईनाम,
कान्हा से पहले लोग लेते है राधा का नाम।
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
Miss You Status True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि ये वही नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।
राधा ने कृष्ण से पूछा आपने मुझसे शादी क्यों नहीं की,
कृष्ण ने जवाब दिया शादी तो दो लोगो के बीच होती है,
परन्तु राधा तुम और में तोह एक हैं।
कुछ तोह बात है साहब मोहब्बत में,
वरना सोलह हज़ार एक सौ,
आठ रानियों का राजा होकर,
एक राधा के लिए नहीं तरसता।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख,
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
मुझे मालूम था की वो मेरा हो ही नहीं सकता
मगर देखो मुझे फिर भी प्रेम हो गया उससे।
प्रेम तो सदियों से चला आ रहा हैं,
फिर वो राधा का हो या सीता का।
True Love Radha Krishna Holi Quotes in Hindi
राधा तुम जहां भी हो जैसे भी हो,
तुम वैसे ही रहना,
तुम्हे पाना जरूरी नहीं है,
बल्कि तुम्हरा हो जाना ही काफी है।
हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती,
तो निःसंदेह राधे भी श्री कृष्ण की होती।
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया।
श्री कृष्ण अच्छे लोगों की परीक्षा बहुत लेते है,
परंतु कभी उनका साथ नही छोड़ते,
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देते है,
परंतु उनका कभी साथ नही देते।
प्रेम कोई दो पल का भोजन नही जो चखा और रहने दिया,
प्रेम को निभाने के लिए तो अपना पूरा जीवन समर्पित करना पड़ता हैं।
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे दर्शन को छोटी से छोटी इच्छा मेरे जीने की वजह बन गई।
जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है।
Radha Krishna Prem Quotes
जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है।
भरोसा और प्यार ऐसे पंछी हैं अगर इनमे से,
एक उड़ जाएँ तो दूसरा अपने आप उड़ जाता हैं।
मैं कान्हा था, कान्हा हूँ ओर कान्हा ही रहूँगा,
फैसला तुझे करना हैं पगली,
तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा।
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।
जो प्रेम की पूजा करते है,
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं।
हे कान्हा तुम्हें पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।
Lord Krishna Quotes In Hindi
हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया।
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी राधा कृष्ण की यह जोड़ी।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Fake People Quotes in Hindi
- Safar Quotes in Hindi
- Dhoka Quotes in Hindi
- Gulzar Quotes in Hindi
- Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा राधा कृष्णा प्रेम पर कुछ सुंदर विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।
true love radha krishna quotes in hindi
radha krishna quotes in hindi
emotional radha krishna quotes in hindi
radha krishna love quotes in hindi
miss you status true love radha krishna quotes in hindi
true love radha krishna holi quotes in hindi
radha krishna quotes hindi
krishna radha quotes in hindi
radha krishna images with quotes in hindi
quotes on radha krishna love in hindi