Promise Day Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम प्रॉमिस डे कोट्स आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की प्रॉमिस डे कोट्स आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा प्रॉमिस डे कोट्स पसंद आएगा।
Table of Contents
Promise Day Quotes in Hindi
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
कभी सब कुछ कह कर भी बात अधूरी रह जाती है,
तो कभी कुछ न कह कर भी बात पूरी हो जाती है,
कह दो वो हर बात जो ज़रूरी है कहना,
क्यूंकि कभी ज़िन्दगी भी बेवक़त पूरी हो जाती है।
HAPPY PROMISE DAY.
दिल करता है ज़िंदगी तुझे दे दूं,
ज़िंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांस भी तुझे दे दूं।
Happy Promise Day.
ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूलकर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day.
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊं दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
Happy Promise Day.
आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा,
मेरे दिल की हर धड़कन बस तुम्हारी हैं,
तुम्हारी मेरी जान, हैप्पी वादा डे।
HAPPY PROMISE DAY.
वादा क्या होता है?
वादा वो होता है,
जो तोड़ा न जाए और कभी जुदाई ना आए।
Happy Promise Day.
Promise Day Quotes For Love in Hindi
हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक।
HAPPY PROMISE DAY.
हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना,
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करवा के जाना,
बड़ी हसरत थी, तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल,
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से आकर लिपट जाना।
Happy Promise Day.
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा,
इरादा है तेरे संग प्यार का,
दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा,
रखूंगा मोहब्बत बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
लगजा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो।
HAPPY PROMISE DAY.
अपने से कभी जुदा ना होने दूँगा,
हर दिन प्यार से भरा होगा,
प्यार ही प्यार होगा,
सुबह से शाम तक शाम से सुबह तक,
I Love You माई स्वीट जान।
Happy Promise day.
कभी सब कुछ कह कर भी बात अधूरी रह जाती है,
तो कभी कुछ न कह कर भी बात पूरी हो जाती है,
कह दो वो हर बात जो ज़रूरी है कहना,
क्यूंकि कभी ज़िन्दगी भी बेवक़त पूरी हो जाती है।
कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते,
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे।
Happy Promise Day.
Promise Day Hindi Shayari
पल पल साथ निभाएँगे, एक इशारे पर दौड़े चले आयेंगे,
वादा है गम को तेरे पास भी न आने देंगे,
बस खुशियाँ तुझ पर लुटाएँगे।
Happy Promise Day.
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
नकारेंगे किसी से वादा पर क्या करे ?
दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती में साथ रहने का वादा।
HAPPY PROMISE DAY.
ये प्रॉमिस है हमारा ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा जो गए,
तुम हमें भूल कर ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day.
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे,
तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं,
वादा नही करता।
HAPPY PROMISE DAY.
लगजा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो कर लो पूरा,
ये वादा है मेरा तुमसे आज,
छोड़ेंगे ना कभी साथ तुम्हारा,
प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं।
किसी एक से प्यार करो इतना,
कि किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे,
वह आपको देख कर एक बार मुस्कुराए,
और जिंदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे।
Happy Promise Day.
ना पूछ मुझको तेरा इंतजार कितना है,
ये देख हौसला-ए-ऐतबार कितना है,
गजब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात कयामत का इंतजार किया,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
Relationship Promise Quotes in Hindi
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा चाहेंगे,
तुझे खुद से ज्यादा वादा है,
तुम्हें अपना बना के रखेंगे,
ऐसे की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
खुशबू की तरह तेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है।
Happy Promise Day.
मेरे दिल की हर धड़कन कहे रही है,
मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करु,
एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा,
ये तुमसे वादा रहा हमारा।
Happy Promise Day.
रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
आज प्रोमिसडे है, करों हमसे वादा कि,
कभी मेरा दिल नहीं दुखाओंगे,
कभी मुझे छोड़ के नहीं जाओंगे,
खुशी और ग़म में हमेशा साथ निभाओंगे,
मुझे और सिर्फ मुझे ही चाहोंगे,
वादा करों सनम।
Happy Promise Day Janu.
साथ रहने की formality नहीं,
साथ निभाने का promise करो।
Happy Promise Day.
तेरे वादे को कभी झूठ नहीं समझूंगा,
आज की रात भी दरवाजा खुला रखूंगा,
इंतजार करूंगा,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की,
एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
पल-पल हर पल तेरा साथ निभाएंगे,
तेरे एक इशारे से दौड़े चले आएंगे,
गम का कोई लम्हा तेरे पास नहीं आने देंगे,
अपनी हिस्से की खुशियां भी तुझ पर लुटाएंगे।
Happy Promise Day.
प्रॉमिस डे वाले दिन आज,
मेरे हाथ में अपना हाथ थमा दो,
चलो कर लो तुम मुझसे शादी,
या साथ में मरने वाला वादा निभा दो।
HAPPY PROMISE DAY.
Promise Day Shayari in Hindi
निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा,
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से,
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा।
HAPPY PROMISE DAY.
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर,
आखरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम।
Happy Promise Day.
मोहब्बत में मैं खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहबत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें भी अपनी महफिल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ऐ-महफिल भूल जाऊंगा,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएँगे हम इतनी खुशियाँ,
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुरायोगे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
आज वादा करती हूँ तुमसे,
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी।
Happy Promise Day.
हर पल के रिश्ते का वादा हैं,
तुमसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे,
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे,
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां घुमाते हो,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
Promise Day Images in Hindi
ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day.
सुना है वो जाते हुए कह गए की,
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे,
हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे।
HAPPY PROMISE DAY.
तुम उदास उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
Happy Promise Day.
हर घड़ी हर लम्हा तेरा साथ निभाने का वादा करते है हम,
गम में तेरे होंठों की मुस्कान बनने का वादा करते है हम,
ज़िन्दगी तुझे अपनी बना कर सनम,
तुझे बाँहों में लेकर तेरे साथ जीने का वादा करते है हम।
Happy Promise Day.
बहार आई और नए रंग के बूटे निकले,
मगर उसके किए वादे सभी झूठे निकले असीम अब्बासी।
Happy Promise Day.
ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल तो,
तो ले आयेगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा,
हैप्पी वादा डे, मेरी दिलरुबा।
HAPPY PROMISE DAY.
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ।
Happy Promise Day.
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा,
हैपी प्रॉमिस डे।
आँख खुले तो चेहरा मेरे मेरे प्यार का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो,
मैं जी लूँगा सिर्फ उस एक पल में,
बस इतना वादा कर दो कि,
मेरी हर साँस पर हक़ सिर्फ तुम्हारा हो,
हैप्पी प्रॉमिस डे स्वीटहार्ट।
महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि उनका पार्टनर हमेशा उनका साथ दें,
चाहे कोई भी बुरा वक्त आए उन्हें,
आपके सपोर्ट की बहुत ज्यादा जरूरत होती है,
ऐसे में आप अपने पार्टनर को हमेशा,
सपोर्ट करने का वादा प्रॉमिस डे पर कर सकते हैं।
HAPPY PROMISE DAY.
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा प्रॉमिस डे कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।
promise day quotes in hindi
promise day quotes for love in hindi
promise day quotes hindi
promise day hindi shayari
relationship promise quotes in hindi
promise day shayari in hindi
promise day images in hindi
promise shayari in hindi
promise quotes in hindi
happy promise day my love hindi
promise day shayari hindi
promise day quotes for love in hindi images