powerful hanuman ji quotes in hindi

150+ Powerful Hanuman Ji Quotes in Hindi

Powerful Hanuman Ji Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम हनुमान जी पर कुछ सुंदर विचार आपके लिए लेकर आए हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख हनुमान जी के ताकत से जुड़े हुए विचार आपको पसंद आएंगे।

Powerful Hanuman Ji Quotes

powerful hanuman ji quotes in hindi

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान।

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है।

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।

राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं हनुमान हूँ।

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।

बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं,
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।

कण-कण में शिव का वास है,
जन-जन में व्याप्त श्री राम,
मां जानकी हृदय बिराजे ,
मन को भावे श्री हनुमान।

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।

सबके दुख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपाल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।

Hanuman Quotes

हनुमान तुम बिन राम है अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

बोले-बोले है हमसे हनुमान,
बोलो भक्तों मिलकर जय सिया राम,
दुनिया रचने वाला भगवान है,
संकट हरने वाला हनुमान है।

बजरंग रखना सदैव ध्यान जीवन में ना कोई संकट आवे,
तू ही तो है बस एक महान बजरंग रखना मेरा ध्यान।

लंक विध्वंस किए हनुमाना ,
रघुराई अति किए बखाना,
तुम्हारी कृपा है शक्ति अपारा,
महाबली तुम जग पहिचाना।

का क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम,
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान नाम।

अपने सीने में बसा लिया जिसमें प्रभु श्री राम को,
ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी है नमन भक्त हनुमान को।

दुनिया को रचने वाले भगवान कहे जाते हैं,
संकट विपदा हरने वाले हनुमान कहे जाते हैं,
स्वर्ग में भी करते देवता जिसका अभिनंदन,
ऐसे हनुमान जी का भक्त करते सदैव वंदन।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं।

Hanuman Quotes In Hindi

जिनके मन में बसते है श्री राम,
जिनके तन में बसते हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो महा बलवान,
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान।

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं।

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं।

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।

जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं,
और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं

दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं।

हे प्रभुश्रीराम ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए,
ना ऊँची हस्ती चाहिए,
मुझे तो प्रभु श्री राम आपके,
दिवानेपन की मस्ती चाहिए।

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का।

Hanuman Ji Quotes In Hindi

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।

पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।

कोई दिल दुखाए तो शांत रहे,
जिन्हें हम जवाब नहीं देते,
उन्हें जवाब हनुमान देते हैं।

जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है।

भक्ति और भरोसा इतना करो कि संकट
हम पर आएं और चिंता हनुमान करें
श्रीशाम का भक्त हूँ में, हनुमान मेर नाम।

मेरा हाल नहीं पूछते हैं पर खबर रखते हैं,
मेरे हनुमान जी हर घड़ी मुझ पर नजर रखते हैं।

ज्ञान गुण बल और भक्ति अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं,
तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते हैं।

दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है।

Hanuman Ji Images With Quotes

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।

पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
बड़े वो भक्त महान हैं।

मां अंजनी का लाल करता अपने भक्तों को निहाल,
पहनकर लंगोटा कर देता शत्रुओं को बेहाल।
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं ।

हनुमान जी आपकी पूजा से हर काम होता है,
दर पर आपके आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम.

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सीधा करे हनुमान।

Inspirational Hanuman Ji Quotes In Hindi

मेरा हनुमान है महान,
जो कोई करता इसका सम्मान,
जीत लेता वह सारा जहान,
बढ़ जाता है उसका मान।

लाल शरीर पर जो लाल रंग का लेप करते हैं,
हाथों में वज्र धारण करते हैं और दैत्यों का संघार करते हैं,
ऐसे कपि वीर अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं।

हनुमान के भक्तों का विचार सच्चा होता है,
इसलिए तो उनका सभी काम अच्छा होता है।

जिसके मन में राम तन में राम,
रोम रोम में राम है,
उसका रखवाला कोई,
और नहीं मेरा हनुमान है।

आपकी याद से शुरू होती है मेरी सुबह,
तो फिर कैसे कह दू मेरा दिन खराब है।

दुख में भी सुख का अनुभव किया है,
जब जब मैंने हनुमान का स्मरण किया है।

गदा जिनकी शान है,
सीने में जिनके प्रभु श्री राम हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो पवनपुत्र हनुमान है।

Warrior Hanuman Ji Quotes

कितनी भी mountain- Dew पी लो,
जब डर लगता है तो प्रभु हनुमान ही याद आते हैं,
जब कोई नहीं था तब हनुमान थे,
जब कोई नहीं होगा तब भी हनुमान होंगे।

आइए हम भगवान हनुमान के,
नक्शेकदम पर चलें और अपने,
लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भक्ति,
और जुनून के साथ काम करें।

बस नाम लेते रहो राम का,
साथ मिलता रहेगा हनुमान का

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Safar Quotes in Hindi
  2. Dhoka Quotes in Hindi
  3. Gulzar Quotes in Hindi
  4. Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
  5. True Love Radha Krishna Quotes in Hindi

powerful hanuman ji quotes, hanuman quotes, hanuman quotes in hindi, hanuman ji quotes in hindi, hanuman ji quotes, strength hanuman quotes, hanuman ji images with quotes, strength powerful hanuman ji quotes, inspirational hanuman ji quotes in hindi, hanuman images with quotes in hindi, lord hanuman quotes, hanuman images with quotes, quotes on hanuman ji, jai hanuman quotes, hanuman quotes hindi, strength hanuman motivational quotes