किसी भी समाज में परिवार सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। यह एक ऐसी जगह है जहां लोग आराम और प्यार पा सकते हैं। यह वह जगह भी है जहां लोग सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। एक परिवार एक माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन, या एक चाची और चाचा से भी बन सकता है।
Table of Contents
Family Quotes in Hindi

परिवार से बड़ा कोई धन नहीं,
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं,
माँ की छाँव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं,
बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं,
इसलिए “परिवार” से बड़ा कोई जीवन नहीं।

जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।

मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथों की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के,
“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा।

मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हज़ारों ग़लतियाँ माफ़ करने वाले,
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।

पैसा तो हर कोई कमा लेता है,
लेकिन खुश नसीब होते है,
जो परिवार कमा लेते हैं।
Parivar Quotes in Hindi

मिट्टी के मटके की कीमत,
और परिवार की कीमत,
सिर्फ वही जानते है,
जो इन्हें बनाते है।

जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है,
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो,
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो।

जो बंधन आपके परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है,
वह रक्त का नहीं है,
बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में सम्मान,
और खुशी का होता है।

जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं,
तो आपकी सबसे बड़ी ख़ुशियाँ,
आपके परिवार की ख़ुशियाँ ही होती हैं।

परिवार में – कायदा नही परन्तु व्यवस्था होती हैं,
परिवार में – सूचना नही परन्तु समझ होती हैं,
परिवार में – क़ानून नही परन्तु अनुशासन होता हैं,
परिवार में – भय नही परन्तु भरोसा होता हैं।
परिवार के लिए कुछ शब्द

जहाँ सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो,
वहीं परिवार होता है।

लोगो से परिवार बनता हैं,
और परिवार से राष्ट्र,
और राष्ट्र से विश्व बनता हैं।

इन तीन चीजों को कभी न त्यागें:
आपका परिवार,
आपका दिल
और आपकी गरिमा।

परिवार वह है जहाँ जिंदगी की शुरुआत होती है
और प्यार कभी खत्म नहीं होता।

परिवार एक-एक व्यक्ति से बनता है,
जो लोग प्यार से मिलजुलकर रहते हैं,
तब जाकर एक सुखी परिवार बनता है।
Family Thought in Hindi

सुख में तो सब साथ देते हैं,
लेकिन जो दुख में साथ दें,
वह परिवार ही होता है।

संस्कार और परवरिश यह जिंदगी का एक हिस्सा है,
जो परिवार से मिलता है,
संस्कार से पता चलता है कि परवरिश कैसी है
और परवरिश से पता चलता है कि परिवार कैसा है।

एक ऐसा रिश्ता जो प्यार से बना है,
एक ऐसा बंधन जो परिवार से बना है।

परिवार वह जगह है जहाँ खुशहाली होती है,
मस्ती होती है और सुकून ढेर सारा होता है।

घर के बिना कोई परिवार नहीं होता
और परिवार के बिना कोई घर,
घर नहीं होता।
Family Love Quotes in Hindi

रिश्ते भी किसी परिवार से कम नहीं होते,
हर एक रिश्ते परिवार होते हैं
और रिश्तो से ही परिवार बनते हैं।

परिवार साथ रहने से नहीं,
बल्कि प्यार, इज्जत, सम्मान,
और परवाह करने से परिवार बनता है।

परिवार ही होता है पहला पाठशाला,
जहाँ हमें ज्ञान, संस्कार, आदर, प्यार और खुशियाँ मिलता है।

परिवार को जोड़े रखना भी एक कला है,
जो सिर्फ सच्चे परिवार के लोगों को आता है।

दुनिया से प्यार करना है तो,
सबसे पहले अपने परिवार से करो,
जहाँ प्यार हमेशा निस्वार्थ होता है।
Family Motivational Quotes in Hindi

परिवार कभी भी स्वार्थ से नहीं बनता,
परिवार तो प्यार, सम्मान, विश्वास से बनते है,
इसे कितना भी तोड़ने की कोशिश कर लो
परिवार कभी नहीं टूटेगा।

जिस परिवार में खुशियाँ होती है,
वहाँ भगवान भी रहते हैं
और उसी घरों में दुनिया भर की
खुशियो का अनुभव होता है।

परिवार से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं होता,
बस अपनों के लिए हृदय में प्रेम होना चाहिए,
अगर प्रेम है तो परिवार कभी नहीं बीखरता।

परिवार में हर एक व्यक्ति की सोच अच्छी होनी चाहिए,
अगर किसी एक व्यक्ति की सोच खराब हो
फिर परिवार बिखर जाता है।

सच्चे दोस्त भी परिवार से कम नहीं होते,
चाहे तो दोस्त, दोस्त रहता है
और जो दोस्त अपने दोस्तों को परिवार की तरह रखता है,
वह दोस्त सच्चा दोस्त होता है।
Family Caption in Hindi

धरती को पानी की जरूरत होती है,
परिवार को घर की जरूरत होती है,
और घर को परिवार की जरूरत होती है,
और परिवार उन लोगों से बनता है जहाँ प्रेम हो।

हमें नहीं पता होता कि जिंदगी का सबसे
अच्छा वक्त हमारा कौन सा था,
पर जो परिवार के साथ बिताया हुआ वक्त
सबसे अच्छा होता है,
वही पल यादगार रहते हैं।

कुछ वक्त बिताया करो परिवार के साथ,
कल हो या ना हो,
सिर्फ मोबाइल चलाने से नहीं चलता यह परिवार,
कुछ वक्त बिताने से और
साथ रहने से परिवार बनता है।

आप अपने परिवार का चयन नहीं करते हैं,
वे आप के लिए भगवान का उपहार हैं,
जैसा कि आप उनके लिए हैं।

घर में साथ रहना ही
सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता,
बल्कि एक साथ जीना और
सब की परवाह करना परिवार कहलाता है।
Happy Family Quotes in Hindi

बीते हुए कल में, आज में,
और आने वाले कल में
जो आपके साथ है,
वो ही आपका सच्चा परिवार है।

हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ।

अपनों का दिल दुखाया नहीं जाता हैं,
दिलों में जो भी हो गिले और शिकवे
उन्हें भुलाकर मुस्कुराया जाता हैं।

कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग,
अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।

ये जिंदगी की जंग ही कुछ ऐसी है,
अगर हार गए तो पीछे छूट जाओगे,
और अगर जीत गए तो
तुम्हारे अपने पीछे छूट जायेंगे।
Family Lines in Hindi

इस दुनिया के लिए आप एक इंसान है,
लेकिन आपके परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।

दुनिया के टच मे रहने से पहले,
उनके टच मे रहना ज्यादा जरूरी है,
जिन्होंने हमे जन्म दिया है।

दुनिया सच कहती है प्यार अंधा होता है,
क्योंकि माँ ने हमें बिना देखे ही,
हमें अपनी जिंदगी में अपना लिया था,
और बिना जाने ही प्यार किया था।

परिवार में एक-दूजे का साथ है होता,
कोई सदस्य कभी हिम्मत ना खोता,
ख़ुश क़िस्मत होते है,
वो जिन्हे परिवार मिला,
वरना यह हर किसी के नसीब में नहीं होता।

एक हाथ से ज़िंदगी और दूसरे से परिवार को
थामने वाले हमेशा खुश रहते हैं।
Family Time Quotes in Hindi

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते है।

आजकल के परिवार भी बड़े अजीब हो गए हैं,
अब वक्त नहीं होता अपनों के लिए।

परिवार सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं बनता,
परिवार बनाने के लिए हर एक व्यक्ति के हृदय में
प्रेम, आदर, विश्वास होना चाहिए,
परिवार से ही राष्ट्र बनता है
और राष्ट्र से ही दुनिया बनती है।

अगर ज़िंदगी एक सफर है,
तो परिवार,
उस सफर का सबसे सुन्दर हम-सफ़र है।

अच्छे संस्कार सिर्फ परिवार से ही मिलते है,
यह कोई वस्तु नहीं जो बाजार में बिकता हो।
कभी माता-पिता की याद आए तो,
भाई-बहन मिलकर बैठा करो,
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नजर आएगी,
किसी के लहजे में पिता दिख जाएगा।
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है।
बहुत नम्रता चाहिए रिश्ते निभाने के लिए,
छल कपट में तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई।
परिवार चाहे कैसा भी हो छोटा या बड़ा,
पर परिवार के लोग खुश रहने चाहिए।
हर किसी की किस्मत में परिवार नहीं होता
और जिसके किस्मत में होता है,
वह खुशनसीब होता है।
दुनिया में बहुत सारी मूल्यवान वस्तुएँ है,
परिवार से ज्यादा मूल्यवान कुछ भी नहीं।
प्यारी ही है जो परिवार को जोड़ें रखता है
और प्यार के बिना कोई परिवार नहीं।
जिंदगी में परिवार एक बार ही बनते हैं,
उस परिवार को खुद भगवान बनाता है,
और फिर जिंदगी परिवार के साथ साथ चलती है।
जिंदगी में हम कई वस्तुएँ बदलते है,
पर परिवार सुरु से ही आखरी सास तक नहीं बदलता ,
परिवार वही रहता है।
सच्चे परिवार से ही जिंदगी खूबसूरत हो जाती है।






कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Friendship Quotes in Hindi
- Krishna Quotes in Hindi
- Heart Touching Quotes in Hindi
- Relationship Quotes in Hindi
- Smile Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा परिवार और रिश्तों पर हिंदी कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।