Safar Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम सफर शायरी हिंदी में आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की सफर शायरी हिंदी में आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा सफर शायरी हिंदी में पसंद आएगा।
Table of Contents
Safar Quotes in Hindi
सफर लंबा हो ऐसी ख्वाहिश नहीं,
छोटा ही हो मगर हसीन हो,
ऐसी गुजारिश है।
मीलों का सफर एक पल,
में बर्बाद हो गया,
जब अपनों ने कहा,
कहो कैसा आना हुआ।
मंज़िल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है,
मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ है।
मैं उड़ना चाहता हूँ, दौड़ना चाहता हूँ,
गिरना भी चाहता हूँ बस रुकना नहीं चाहता।
टूटा हूँ ठोकर भी खा चूका दर-बदर मैं,
पर छोड़ ना सका कुछ अलग ही नशा है,
ज़िन्दगी के सफर में।
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में,
रखना तू सबर,
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन,
बस जारी रखना तू सफ़र।
सफर ए जिन्दगी का बस अब कट-सा रहा है,
जिन हौसलों में जान बाकि थी अभी,
वो भी लगता है अब थोड़ा-घट सा रहा है।
हम यात्रा करते हैं, हम में से कुछ हमेशा के लिए,
अन्य स्थानों, अन्य जीवन, अन्य आत्माओं की तलाश करते हैं।
Deep Safar Quotes in Hindi
इन अजनबी सी राहों में, जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त, और हसीन सफ़र हो जाये।
किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है,
कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो।
सफर-ए-जिन्दगी का मुकाम तो बता,
मौत आती किधर से है,
अरे उस पते का नाम तो बता।
फासलें तेरे सफर को और मुश्किल बनाएंगे,
नजदीकियों से तेरी देखना हम मंजिले के और करीब जायेंगे।
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूं मगर,
सफ़र सफ़र है मेरा इंतजार मत करना।
डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से,
लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा।
मंज़िल मिल ही जाएगी भटकते- भटकते,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।
मशहूर हो जाते हैं वो,
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर,
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं।
सफर में पास दिख रही वो मंजिल बस धोखा है,
पास जाना नहीं उसके,
इन सब ने कसम देकर मुझे रोका है।
Zindagi Ka Safar Quotes
दिल से मांगी जाए तो,
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं,
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
रहेंगे दर्द जिंदगी में तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा? निकल पड़े हैं,
जो बदलने खुद को न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?
सफर में पास दिख रही वो मंजिल बस धोखा है,
पास जाना नहीं उसके,
इन सब ने कसम देकर मुझे रोका है।
बहुत हो गया काम काज,
चल यार कहीं घूम के आते हैं।
मंज़िल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
जिन्दगी के सफर में गुजर चुके पल,
अब फिर नहीं आएंगे,
दिल-ए-तमन्ना होगी उनको फिर से जीने की,
मगर बस वो याद बनकर रह जायेंगे।
कैसा होगा ज़िन्दगी का सफर किसे इल्म है,
अगर गुज़रे तो जन्नत है,
जो ना गुज़रे तो सजा-ऐ-ज़ुल्म है।
यदि हम एक ही स्थान पर रहने के लिए थे,
तो हमारे पास पैरों के बजाय जड़ें होना चाहिए।
रहेंगे दर्द जिंदगी में,
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को,
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?
जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही,
की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही।
मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा ये हादसा था,
कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा।
Life Zindagi Ka Safar Quotes
एक झूठ से दुनिया भर के आधे रास्ते पर जा सकते हैं,
जबकि सच्चाई उसे अपने जूते पर डाल रही है।
घूमना है मुझे ये सारा जहां,
तुम्हे अपने साथ लेके,
बनानी हैं बहुत सी यादें,
हाथों में तुम्हारा हाथ लेके।
सफर है दोस्ती का, जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी, जो कभी खत्म नहीं होता।
तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था,
खबर तो रहती सफर तय कितना करना है।
दुनिया एक किताब है,
और जो यात्रा नही करते है,
वे केवल एक पन्ना पढ़ते है।
पांव जमीन पर थे आसमान,
नजर में रहा निकला था,
मंजिल के लिए लेकिन,
उम्र भर सफ़र में रहा।
सफर में पास दिख रही वो मंजिल बस धोखा है,
पास जाना नहीं उसके,
इन सब ने कसम देकर मुझे रोका है।
सीढ़ी की आसानी तुम्हे मुबारक हो,
मैंने अपनी दम पर मंज़िल पाई है।
मत कर गुरूर खुद के वजूद पर,
इक दिन न इसका नाम-ओ-निशां होगा,
कितना भी भाग लो मौत से लेकिन,
सफ़र-ए-जिंदगी का यही आखिरी मुकाम होगा।
मंजिल बड़ी हो तो, सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो,सबका वहम टूट जाता है।
मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र,
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा।
वो सफर का हर वक्त अच्छा लगता है,
वो नई जगहों पर घूमना अच्छा लगता है,
वो नए लोगों से मिलना अच्छा लगता है,
फिर ए दिल तू ही बता ऐसा क्या है,
जो घर पर ही दिल को सुकून मिलता है ?
ये ज़िन्दगी वो दौड़ है जहाँ चलना भी ज़रूरी है,
यहाँ हवाओं में उलझना भी ज़रूरी है,
और अंगारों में जलना भी ज़रूरी है।
सफ़र सिर्फ मंजिलों तक पहुंचने के लिए नहीं होते,
बल्कि उन तमाम जगहों से गुजरने के लिए भी होते हैं,
जो मंजिल के रास्ते में पड़ती हैं।
रहेंगे दर्द जिंदगी में,
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को,
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?
Quotes On Safar in Hindi
मन्ज़िले पाव पकड़ती है ठहरने के लिए,
शौक कहता है 2-4 कदम और सही।
लिखावट तो खूब है इन लकीरों की,
लिखने वाले ने सफर तो लिख दिया,
मगर मंजिलो को लिखने तक का,
किनारा तक नहीं छोड़ पाया।
ज़ख्म कहां कहां से मिले हैं, छोड़ इन बातों को,
ज़िंदगी तू तो बता, सफर और कितना बाकी है।
हो जायेगा सफ़र आसां आओ साथ चलकर देखें,
कुछ तुम बदलकर देखो कुछ हम बदलकर देखें।
सफर बहुत दूर है,
अभी तो चलना शुरू किया है,
गर राह में मिले तो हाथ थाम लेना मेरा,
अभी तो संभलना शुरू किया है।
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा।
हर किसी को दुनिया घूमने का शौक़ नहीं होता,
पर जिन्हें होता है वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं।
वो जीवन में क्या आये, बदल गयी जिंदगी हमारी,
वरना सफ़र-ए-जिंदगी कट रही थी, धीरे-धीरे।
मंजिल से कह दो मेरे इंतजार में थोड़ा और जागे,
मोहब्बत हो गई है रास्तों से कदमों को कह दो जरा धीरे भागे।
सफर पर जो निकले हम, खुदा के हवाले चलते हैं,
समंदर को भी अक्सर, किनारे संभाले चलते हैं।
सफ़र-ए- जिंदगी का तू अकेला ही मुसाफिर है,
बेगाने हैं ये सब जो अपनापन जताते हैं,
छोड़ जाएँगे ये साथ इक दिन तेरा राहों में,
वो जा आज खुद को तेरा हमसफ़र बताते हैं।
दुनिया जादू की चीजों से भरी है,
धैर्यपूर्वक हमारी इंद्रियों के तेज होने का इंतजार कर रही है।
अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में,
लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं।
हर पतंग जानती है,
कि अंत मे कचरे में जाना है,
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छू कर दिखाना है।
इन अजनबी सी राहों में,
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त,
और हसीन सफ़र हो जाये।
आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं,
लेकिन यात्रा के लिए हवाई जहाज का टिकट खरीद सकते हैं,
यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं।
मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती,
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।
हमसफ़र बनकर बीच सफर में उसने मुझे छोड़ा है,
इस क़दर आईना समझ मेरे दिल को उसने,
न जाने कितनी बार बार-बार तोडा है।
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन,
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन,
अपने काबू में हर हालत रखना।
खुद को पाना है, तो सफर जरूर कर मुसाफिर,
जीवन है एक सफर, इसलिए सफर जरूर कर।
यात्रा हर कोई करता है,
पर कुछ लोग पूरी दुनिया की यात्रा करते हैं,
और कुछ लोग सिर्फ घर से ऑफिस तक ही यात्रा करते हैं।
रहेंगे दर्द जिंदगी में, तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को,
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?
जिस पर सिर्फ खुशियां उगे ज़िन्दगी वो पेड़ नहीं है,
गम काफी मिले मगर ज़िन्दगी मुझे तुझसे कोई खेद नहीं है।
आसमा तलाक जाना है तो,
सफर में गुलाब देख,
राह न मोड़ लेना।
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो,
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो।
दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो क़दम,
तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे।
आप खुशी को नहीं खरीद सकते हैं,
लेकिन यात्रा के लिये हवाई जहाज का टिकट खरीद सकते हैं,
ये खुशी खरीदने के बराबर है।
कदम छोटे हो या बड़े,
मंज़िल को पाने के लिए,
चलते रहना जरूरी है।
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का,
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी,
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का
तेरी जिंदगी की असलियत का,
जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही,
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा।
हमारी दोस्ती में सोच समझकर कदम रखना,
यहां आने के बाद जमानत नहीं होती।
रात चलने सीखो सवेरे चलना सीखो,
कोई साथ नहीं देगा कोई हाथ नहीं देगा,
एक काम करो अकेले चलना सीखो।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Sukoon Quotes in Hindi
- Ego Quotes in Hindi
- Thought of the Day in Hindi
- Mom Quotes in Hindi
- Fake People Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सफर शायरी हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।
safar quotes in hindi
safar quotes
deep safar quotes in hindi
zindagi ka safar quotes
life zindagi ka safar quotes
quotes on safar in hindi
quotes on safar
zindagi ka safar quotes in hindi
quotes on zindagi ka safar
safar hindi quotes