Mahatma Gandhi Jayanti Wishes in Hindi

150+ Mahatma Gandhi Jayanti Quotes & Wishes in Hindi | गांधी जयंती की शुभकामनाएं

Mahatma Gandhi Jayanti Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम गांधी जयंती की शुभकामनाएं आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की गांधी जयंती की शुभकामनाएं आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा गांधी जयंती की शुभकामनाएं पसंद आएगा।

Gandhi Jayanti in Hindi

Mahatma Gandhi Jayanti Wishes in Hindi

खादी मेरी शान है,
करम ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Gandhi Jayanti.

सत्य एक है,
मार्ग कई।
gandhi jayanti ki shubhkamnaye.

बापू की सोच ने कर दिया धमाल,
भारत का बदल गया सूरतेहाल,
जन जन ने बोली सत्य और अहिंसा की बोली,
हर गली मे जली विदेशी वस्त्रो की होली,
गाँधी जयंती की बधाई।
Happy Gandhi Jayanti to you.

व्यक्ति के विचार ही उसके चरित्र को गढ़ते हैं,
इसलिए हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बनते जाते हैं।
Happy Gandhi Jayanti.

बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई,
दागी न तोप ना कोई बंदूक चलाई,
दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई,
वाह रे फकीर तुमने कैसी करामात दिखाई,
गांधी जयंती की शुभकामनाएं।

सत्य अहिंसा की मूर्त,
देशभक्ति की आधी थी,
तन लगोटी हाथ मे लाठी,
संत नायक वो गाँधी था।
Happy Gandhi Jayanti.

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है,
सत्य मेरा ईश्वर है, अहिंसा उसे पाने का साधन,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है,
और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं,
उसमे सबसे नम्र है।
Happy Gandhi Jayanti.

Gandhi Jayanti Quotes in Hindi

सीधा-साधा वेश था, न कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

सरल देशी वेश था,
ना कोई गुरुर,
खादी की एक धोती पहने,
राष्ट्रपिता की थी पहचान,
गाँधी जयंती की शुभकामनायें।

खादी मेरी शान है, करम ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है और हिंदुस्तान मेरी जान है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

आओ इस शुभ दिवस पर बापू जी का करे सम्मान,
प्रण करो यह की सदा चलेंगे उनकी दिखायी राह पर,
चलो गाँधी जी की दिल खोल के करे जय जय कार।
Happy Gandhi Jayanti to you.

जो ईश्वर को नही मानता उसे मे इसान नही मानता,
जो गाँधी को नही मानता मै उसे भारतीय नही मानता।
Happy Gandhi Jayanti.

विश्व के सभी धर्म,
भले ही और चीजो मे,
अतर रखते हो,
लेकिन सभी इस बात पर,
एकमत है कि,
दुनिया मे कुछ नही,
मात्र सच जीवित रहता है,
गाधी जयंती की बधाई।

अगर दुनिया का हर इंसान गांधी हो जायें,
दुनिया की सारे समस्याएं आधी हो जायें,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें।

स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है,
स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Gandhi Jayanti to you.

Gandhi Jayanti Wishes in Hindi

जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं।
Gandhi jayanti ki badhai.

कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,
बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

सुबह से हिचकियां आ रही हैं, लगता है आज बापू हमें याद कर रहे हैं,
और उनको भी खूब आ रही होंगी, क्योंकि दुनिया उन्हें याद कर रही है,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Gandhi Jayanti to you.

रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम,
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम,
सबको सन्मति दे भगवान,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं,
यातना दे सकते हैं,
यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं,
लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते।
Happy Gandhi Jayanti.

सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश बचाया अपना,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।
Happy Gandhi Jayanti.

पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए,
पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है,
लेकिन लालच पूरी करने के लिए नहीं।
Happy Gandhi Jayanti.

खुद में वो बदलाव लाइए,
जो दुनिया में देखना चाहते है।
Happy Gandhi Jayanti.

Gandhi Jayanti Images in Hindi

अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला।
Happy Gandhi Jayanti.

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

जीवन में कई बार ऐसा समय भी आता है,
जब आपको अपने किसी विरोधी से सामना करना पड़ता है,
ऐसी स्थिति में कोशिश यह रहे कि उसे प्यार से जीतने का प्रयास हो।
Happy Gandhi Jayanti.

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी।
Happy Gandhi Jayanti.

जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं,
और बचाया हुआ धन,
कमाएं हुए धन के बराबर है।
Happy Gandhi Jayanti.

विश्वास करना एक गुण है,
अविश्वास दुर्बलता कि जननी है।
Happy Gandhi Jayanti.

आंख पे ऐनक, हाथ में लाठी, बापू चलते सीना ताने शान से,
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के, साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Gandhi Jayanti to you.

व्यक्ति के विचार ही उसके चरित्र को गढ़ते हैं,
इसलिए हम जैसा सोचते हैं,
वैसे ही बनते जाते हैं।
Happy Gandhi Jayanti.

Happy Gandhi Jayanti in Hindi

खादी मेरी जान है,
कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है।
Happy Gandhi Jayanti.

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काथ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महात्मा गांधी कहलाया था,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीया जलाना है तो, अंधेरों में जलाइए,
उजालों में क्या रखा है, अपने मन को दयालु बनाइए,
क्रूरता में क्या रखा है,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

केवल प्रसन्नता ही एकमात्र इत्र है,
जिसे आप दुसरो पर छिड़के तो,
उसकी कुछ बुँदे अवश्य ही आप पर भी पड़ती है।
Happy Gandhi Jayanti to you.

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुरते हाल,
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्त्रों की होली,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

देश के लिए किए कई त्याग जिसने,
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने,
पहन काठ की चप्पल आया एक महात्मा,
जो बन गया इस भारत की आत्मा,
गांधी जयंती की शुभकामनाएं।

इस दुनिया में सचमुच में शांति लानी है,
तो युद्ध के खिलाफ एक वास्तविक युद्ध की आवश्यता है,
इसकी शुरुआत हमें अपने बच्चों के साथ करनी होगी,
तभी वास्तविक शांति हो सकती है।
Happy Gandhi Jayanti.

बापू के सपनो को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

Slogan On Gandhi Jayanti in Hindi

गाँधी जयंती पर मेरा,
सभी से बस यही कहना है,
जीना है तो गाँधी जैसे,
वरना जीना भी क्या जीना है,
हैप्पी गाँधी जयंती।

बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

ओ परम तपस्वी परम वीर,
ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,
कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,
बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

गांधी जी के सपनों को फिर से सजाना हैं,
लहू का एक-एक कतरा देकर इस देश को,
बचाना हैं, बहुत गाये आजादी के गीत हमने,
अब हमें भी दिल से देशभक्ति का फ़र्ज,
निभाना हैं.गाँधी जयंती की ढेर सारी,
शुभकामनाएं।

जिन्दगी में यह मन्तर याद रखना,
सच्चाई व इमानदारी को सदा संग रखना,
हर बालक के बापू तुम्हारे साथ हैं,
सत्य के हर मुकाम उसका वास हैं,
हैप्पी गांधी जयंती।

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा, दो हैं जिनके हथियार,
उन हथियारों से ही तो, कर दिया हिंदुस्तान आज़ाद,
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

दे दी हमे आज़ादी,
बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत,
तूने कर दिया कमाल,
हैप्पी गाँधी जयंती।

2 अक्टूबर का दिन सबके लिए ख़ास है,
गांधी जी के विचार प्रेम और शांति की आस है,
गांधी जयंती की शुभकामनाएं।

महामानव वो भारत का,
अटल अहिसा पुजारी था,
गोरो को भारत से भगाया,
तन पे जिसके खादी था।
Happy Gandhi Jayanti.

भारत के गौरव, भारत की शान,
गांधी जी थे व्यक्ति महान,
दुश्मन भी जिसका करते थे मान,
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान,
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

शक्ति दो प्रकार की होती है,
एक दंड के डर से उत्पन्न होती है और दूसरी प्यार से,
प्यार की शक्ति हमेशा हजार गुना ज्यादा प्रभावी होती है,
गांधी जयंती की शुभकामनाएं।

Gandhi Jayanti Thoughts in Hindi

देश की हर कठिन समय पर,
उन्होंने देश का साथ दिया है,
उनकी लाठी की मार देखकर,
अंग्रेजों को हम भगा पाए है।
Happy Gandhi Jayanti.

नफरत की लड़ाईयों को जीत जायेंगे,
जिस दिन आप गांधी जी से कुछ सीख जायेंगे,
गांधी जयंती की शुभकामनाएं।

आज है दो अक्टूबर का दिन,आज का दिन है,
बड़ा महान आज के दिन दो फूल खिले हैं,
जिनसे महका हिंदुस्तान नाम एक का बापू गाँधी,
और एक लाल बहादुर है एक का नारा अमन,
एक का जय जवान जय किसान।
Happy Gandhi Jayanti.

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल,
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ,
वो थे हमारे गाँधी बापू महान।
Happy Gandhi Jayanti.

गाँधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक,
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार,
नाम सदा रहेगा अमर बापू तुम्हारा,
तुम तो हो सूरज की सन्तान बापू,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

गाँधी जैसे लोग जब धरती पर आते है,
तो इंसान से देवता होने का हुनर बताते है,
गांधी जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Gandhi Jayanti.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा गांधी जयंती की शुभकामनाएं आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

  1. gandhi jayanti in hindi
  2. gandhi jayanti quotes in hindi
  3. quotes on gandhi jayanti in hindi
  4. gandhi jayanti wishes in hindi
  5. gandhi jayanti images in hindi
  6. happy gandhi jayanti in hindi
  7. happy gandhi jayanti hindi
  8. gandhi jayanti in hindi quotes
  9. gandhi and shastri jayanti quotes in hindi
  10. mahatma gandhi jayanti in hindi
  11. gandhi jayanti photo in hindi
  12. slogan on gandhi jayanti in hindi
  13. gandhi jayanti thoughts in hindi
  14. happy gandhi jayanti wishes in hindi