Ego quotes in hindi

150+ Ego Quotes in Hindi | अहंकार पर सुविचार

Ego Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम अहंकार पर सुविचार आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की अहंकार पर सुविचार आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा अहंकार पर सुविचार पसंद आएगा।

Ego Quotes in Hindi

Ego quotes in hindi

Ego हमेशा negative होता है,
यह positive नहीं हो सकता है।

भय का भय अहंकार का जन्म स्थान,
उसका विश्राम स्थान और उसका अंतिम स्थान है।

ना पेशी होगी, ना गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस,
सीधा तबाह होगा।

बड़ा वो नहींजो दूसरोंको छोटा समझे,
बल्कि बड़ा वोहै जिससे मिलकर कोई छोटा न महसूस करे।

पैसे से हैसियत बढ़ती है,
कलेजे का साइज नहीं।

कभी ना कभी किसी ना किसी मोढ पर वो मिलगे,
जो हमारे Photo को अपना Wallpaper बनाएगी।

किसी बात को प्रतिष्ठा का विषय बनाकर,
कभी भी friend से नहीं लड़ना चाहिए।

मुँह पर “सच” बोलने की आदत” है मुझे,
शायद इसलिए लोग मुझे बद्तमीज़” कहते है।

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं, इसीलिए,
लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ।

मन में अहंकार आने से न तो इंसान को अपनी गलती दिखाई देती है,
और न ही दूसरों की सही बात अच्छी लगती है।

Relationship Ego Quotes in Hindi

यहाँ हर कोई कहता है कि वो मशहूर है,
हर कोई अपने घमंड ओर अहंकार में चूर है।

कमियाँ तो बहुत है मुझमे,
है किसी में औकात तो,
निकाल कर तो दिखाये।

मैंने समीक्षाएँ नहीं पढ़ी हैं,
मैं अपने अहंकार को किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा,
फुलाया या ठुकरा दिया जाता हूँ जिसे मैं नहीं जानता।

जलती लकड़ी देखकर मन में आया विचार,
तन की होनी यही गति फिर कैसा अहंकार।

शरीफों की शराफत और हमारा,
कमीनापन किसी को अच्‍छा नहीं लगाता।

कौरवों, रावण और कंस के,
पतन से यह साबित होता है कि,
अहंकारी के अहंकार का पतन,
एक दिन होकर रहता है।

आदत नहीं शौक रखती हूँ,
मैं अच्छे-अच्छे को Block रखती हूँ।

उन्होंने पूछा कि “किस चीज़ का घमंड हैं ‘अभि’ तुम्हारे पास,
हमने कहा “क्योंकि खोने के लिए कोई चीज़ नही हमारे पास।

Hurt Ego Quotes in Hindi

अहंकारी व्यक्ति का ज्ञान निरर्थक होता है,
क्योंकि जब भी वह अपने ज्ञान का उपयोग करता है,
तो किसी न किसी को हानि पहुंचाता है।

किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं,
जिसे हम देखे और वो पूरा ना हो।

रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है।

सफल होने के लिए,
आपको वास्तव में अपने अहंकार को पृष्ठभूमि में रखना होगा,
और जो आप हासिल करना चाहते हैं,
उसे हासिल करने के लिए कूटनीतिक होने की कोशिश करें।

खुश ऐसे रहो कि, ज़िन्दगी कहें इसको किस बात का,
घमंड हैं घमंड के उजालों में कुछ इस कदर गुमनाम हुए,
मानो खुद के बनाए हुए बाज़ारों में नीलाम हुए।

यदि आपने ठोकर खाई है,
तो उस पल आपके मन में,
अवश्य ही घमण्ड पल रहा होगा।

किसी भी स्थिति में घमंड मत कर क्योंकि,
यह बहुरूपिया संसार हर घड़ी हजारों रंग बदलता है।

काटता है तो काट जाय सारा जीवन संघर्ष में,
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नहीं।

Ignorance Ego Quotes in Hindi

जिंदा इंसान डूब जाता है मगर,
मुर्दा हमेशा तैरता मिलेगा,
क्योंकि जिंदा इंसान अहंकारी होता है,
जिसे उसका अहंकार डूबो देता है।

अहंकार में व्यक्ति को कुछ दिखाई नहीं देता,
पर आपके अहंकार से दूसरों को बहुत कुछ नजर आ जाता है।

मुझे उन लोगों की बात सुनने में दिलचस्पी है,
जो दरवाजे पर चलते हैं,
यदि आपका अहंकार और आपकी उपलब्धियाँ आपको सुनने से रोकती हैं,
तो उन्होंने आपको कुछ नहीं सिखाया है।

किसी के ‘ग़ुलाम’ होना आदत नहीं हमारी,
हम तो ख़ुद अपनी रियासत बनाते हैं।

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।

अगर आप अहंकारी है,
तो ना तो आप किसी से सच्चा प्रेम कर सकते है,
और ना ही किसी का प्रेम पा सकते है।

अहंकारी इंसान को कभी भी,
मित्र नहीं बनाना चाहिए,
क्योंकि अहंकारी का अहंकार,
उसके मित्रों को भी निगल देता है,
यकीन ना हो तो दुर्योधन के मित्र,
कर्ण को देख लीजिए।

तुम्हारे लिए धर्मपुस्तक, देवालय और प्रार्थना की कोई आवश्यकता नहीं,
यदि तुमने अहंकार त्याग दिया है।

इंसान विद्यालय में घमंड का अर्थ भी सीखता है,
और दया का अर्थ भी सीखता है,
परन्तु फिर भी वह सिर्फ घमंड करना सीखता है,
और दया करना भूल जाता है।

Self Respect Ego Quotes in Hindi

मुझे लगता है कि हमारे उद्योग में बहुत सारे लोगों के लिए,
अहंकार की अवधारणा एक तरह से अपना लिया गया है।

Ego दिखाना मेरी “आदत” में नही है,
मेरी Simplicity से ही लोग जलते हैं मेरा क्या “गुनाह।

किसी से लगातार बातचीत करके,
आप यह महसूस कर सकते हैं,
कि उसमें कितना अभिमान है।

खुद पे घमंड होना जरूरी है, वरना लोग तुम्हें,
वहाँ भी दबाने की कोशिश करेंगे जहाँ हुकूमत,
तुम्हारी होगी।

नाव तब तक तैरती है,
जब तक उसमें पानी न भरा हो,
जैसे-जैसे नाव में पानी भरता जाता है नाव डूबती जाती है,
ठीक उसी प्रकार व्यक्ति में जैसे-जैसे,
अहंकार भरता जाता है उसकी ज़िंदगी की नाव डूबती जाती है।

उनके जेहन में घमंड का आना लाज़मी था,
हमनें मोहब्बत ही इस कदर किया था।

अहंकार का नाश करके जिन्होंने आत्मानंद प्राप्त किया है,
उन्हें और क्या पाना बाकी रह जाता हैं।

जो व्यक्ति अपनी अमिरी का अहंकार करता है,
वास्तव में वह अमीर होता ही नहीं।

जिन लोगों में ego problem हो,
वैसे लोग जबरदस्ती आसपास के लोगों पर,
प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं।

घमंडी व्यक्ति प्राय शक्की हुआ करता है,
और इसी कारण अपने जीवन को जहर बना लेता हैं।

कहने की बात तो बस इतनी सी है,
जीतने की उन्हें ग़लतफ़हमी सी है,
उन्हें घमंड की गर्मी सी है,
हम पर खुदा की रहमी सी है।

अहंकार से कुछ हासिल नहीं होता,
बल्कि इंसान वो भी गवां,
देता है जो उसके पास होता है।

मेरे पास एक ही समय में एक विशाल अहंकार,
और एक विशाल हीन भावना है।

FREE में हम किसी को ‎स्माइल‬ तक नहीं देते, ‎
दिल‬ तो ‪बहोत‬ दूर की बात हैं।

हमें तर्क और तर्क के साधनों से परे अहंकार के निरंतर कोलाहल से परे,
हमारे भीतर शांत जगह आत्मा का क्षेत्र में जाना चाहिए।

बड़े-बड़े तूफ़ानों से,
छोटी-छोटी कश्तियां भी बच निकलती है,
लेकिन अहंकार के तूफ़ान से,
बड़ी-बड़ी हस्तियां का,
बच निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

Attitude And Ego Quotes in Hindi

चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को,
संभालने की भी एक हद होती हैं।

सब कुछ जीता जा सकता है ”संस्कार” से,
जीता हुआ भी हारा जा सकता है”अहंकार” से।

अपने किरदार का किरायदार कभी गुरूर को मत बनाना,
नहीं तो तुम उसके नहीं वो तुम्हारा मालिक बन जाएगा।

घमंड में अंधे इंसान को न तो अपनी भूले नजर आती है,
ना ही दूसरों की अच्छी बातें।

मत कर इतना दौलत का घंमड ए इंसान,
किसी का दिल दुखाकर क्या पाएगा,
खाली हाथ ही तो आया था,
खाली हाथ जाएगा।

जो बहुत घमंड करते थे, वही अपने घमंड के कारण गिरे,
इसलिए किसी को कभी घमंड नहीं करना चहिए,
घमंड ही हार का द्वार हैं।

कई बार इंसान अपने गरूर में इतना अँधा हो जाता है,
कि फिर उसे अपनों की एहमियत का एहसास भी नहीं होता।

जिसे बिना मेहनत किये सब कुछ मिल जाता है,
वह व्यक्ति अहंकारी हो जाता है।

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ,
वो उतनी ही कर सकी वफ़ जितनी उसकी औकात थी।

हमारा Style और EGO ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।

एक अहंकारी व्यक्ति का पहला लक्षण यह होता है,
कि वह किसी अन्य व्यक्ति की कोई बात नही करता हैं।

समग्र रूप में यह कहा जा सकता है,
कि कोई व्यक्ति अपने बारे में अपनी हानि किये बिना बात नहीं करता है,
अपने बारे में उसके दोषारोपण पर सदैव विश्वास किया जाता है,
परन्तु प्रशंसाओं पर कभी नहीं।

बहुत गुरूर मे रहते है खुद को अमीर-ए-शहर कहते है,
देखे है उनसे कइयो के महलो को हमने,
जिन पर इन दिनो धास उगे रहते है।

आत्म विश्वासी एवं स्वाभिमानी होना अच्छी बात है,
मगर अहंकारी होना बहुत गंदी बात हैं।

अहंकार एक ऐसी बुराई है,
जिसे अक्सर हम खुद कभी भी नहीं देख पाते हैं,
इस ignorance के बीमार कई लोग होते हैं।

आप उतने अच्छे नहीं हैं,
जितना कि आप सोचते हैं,
सच्चाई यह हैं,
कि आपको यह पता नहीं चलता।

जो व्यक्ति हमेशा आपके साथ अहंकार से पेश आता हो,
वैसे व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना हीं होशियारी है।

अभिमान एक ऐसा धीमा जहर है,
जो धीरे-धीरे करके relations मुरझाने और आखिर में,
एक दिन मरने पर मजबूर कर देता है।

ना तो हर किसी के आगे झुकिए,
ना तो हर किसी के सामने घमंड से तन कर खड़े रहिए।

मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे,
आज जो मुझे देखके हंसते है,
वो कल मुझे देखते रह जायेंगे।

Bàdí sé बड़ी हस्ती मिट गयी mújhé झुकाने मे,
बेटा तू tø køshísh bhí मत करना,
térí उम्र गुजर जायगी mujhe गिराने मे।

उनको घमंड है उनके चाहने वाले बहुत है,
अब उस पागल को कौन समझाए की,
सस्ती चीजों का खरीदार बहुत होते है।

बात बहुत ज्यादा गंभीर है,
वो मुझसे ज्यादा अपने घमंड के करीब है।

प्रभुता, महत्व और पद पाकर सभी को घमण्ड होता है,
मनुष्य रूप में ऐसा कोई नहीं पैदा हुआ,
जो तीनों को पाकर नम्र रहे।

अहंकार को शून्य करने में प्रार्थना मदद दे सकती है,
प्रार्थना कोई यांत्रिक वस्तु नहीं, वह हृदय की क्रिया है,
भगवान् की प्रार्थना में सारे भेदों को भूल जाने का अभ्यास हो जाता हैं।

अहंकार का कारण है,
अपने असली स्वरूप अर्थात “मैं” को न समझना,
जैसे ही व्यक्ति मैं को उसके असली रूप में देख लेता हैं,
उसका अहंकार विल्कुल वैसे ही अदृश्य हो जाता है,
जैसे दीपक के जलने से अन्धकार का कोई अता-पता नहीं रहता।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Barish Quotes in Hindi
  2. Waheguru Quotes in Hindi
  3. Jija Sali Quotes in Hindi
  4. Jivan Saathi Quotes in Hindi
  5. Sukoon Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा अहंकार पर सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

ego quotes in hindi
relationship ego quotes in hindi
hurt ego quotes in hindi
ignorance ego quotes in hindi
ego quotes hindi
self respect ego quotes in hindi
ego and self respect quotes in hindi
quotes on ego in hindi
attitude and ego quotes in hindi