Funny Quotes in Hindi: हमने यहां पर कुछ सबसे प्रसिद्ध कॉमेडियन और लेखकों के कुछ फनी जोक्स लेकर आए हैं। अपने दिन की शुरुआत एक अच्छी हंसी के साथ करने का इससे बेहतर तरीका हो कोई नहीं हो सकता। आपका मूड हल्का करने के लिए और लोगों को बेहतर महसूस कराने के लिए इससे अच्छा मौका और कोई नहीं हो सकता।
हंसी वास्तव में आपकी अंतरात्मा के लिए सबसे अच्छी दवा है। हंसी न केवल तनाव को कम करती है यह आपके रक्तचाप को भी कम करती हैं इसके इलावा आपको एक उत्कृष्ट कसरत देती है।
Table of Contents
Funny Quotes In Hindi

कहते हैं जो सोवत है सो पावत है,
लेकिन जो जागत है,
वह कौन सा पहाड़ खोदत है,
मोबाइल ही तो चलावत है।

कसम से एक साथ सारे कांड याद आ जाते हैं,
जब घरवाले कहते हैं,
बैठे तुमसे कुछ बात करनी है।

अगर हैंडराइटिंग की बात करें तो
एग्जाम की लास्ट 15 मिनट में
हर स्टूडेंट के अंदर डॉक्टर की आत्मा नजर आती है।

फायर को आग कहते हैं,
कोबरा को नाग कहते हैं,
गार्डन को बाग कहते हैं
और एग्जाम के समय जो काम ना करें,
उसे स्टूडेंट का दिमाग कहते हैं।

इंडिया की स्टोरी,
बातें किसी और से,
क्रश किसी और से,
दिल में कोई और है,
शादी किसी और से।
Jokes Quotes in Hindi

अर्ज किया है,
जिस सिद्धांत से मैंने किताब उठाने की कोशिश की है,
एक एक लफ्ज़ ने मुझे सुलाने की साजिश की है।

अर्ज किया है,
इश्क करने से पहले उसका अंजाम देख लो,
अगर फिर भी समझ में ना आए तो,
गजनी और तेरे नाम देख लो।

चुनाव दो चरणों में होंगे,
पहले वह आपके चरणों में होंगे,
फिर आप उनके चरणों में होंगे।

यमराज बोले तुम कहाँ जाना चाहते हो
स्वर्ग में या नर्क में,
आदमी ने बोला प्रभु
पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मंगवा दो
मैं कहीं भी रह लूगाँ ।

मैं क्यों दुआ करु कि किसी को मेरी उम्र लग जाए,
हो सकता है आज मेरा आखिरी दिन हो,
और उसकी वाट लग जाए।
Funny Thoughts in Hindi

कोई मुझे बताएगा एक दोस्त बहुत दिनों से रूठा है,
उसे मनाने के लिए किस कंपनी की चप्पल ठीक रहेगी।

जब माँ मोबाइल रखने को कहे तो रख देना चाहिए,
क्योंकि माँ के पैरों में जन्नत के अलावा चप्पल भी होती है।

हसबेंड ने ऑफिस में बैठे बैठे
फेसबुक पर पोस्ट किया
पंछी बनू उड़ता फिरू मस्त गगन में,
तभी वाइफ का कमेंट आया
धरती छूते ही सब्जी ले आना अपने भवन में
वरना एक भी बाल नहीं बचेंगे तुम्हारे चमन में।

पहले लोग बातों के जरिए एक दूसरे को ताना मारते थे,
अब सुविचार और स्टेटस के जरिए ही यह काम निपटा लेते हैं।

पढ़ाई से डर नहीं लगता साहब,
रिजल्ट से लगता है,
पापा मारते बहुत बुरा है।
Funny Quotes for Friends

सब लोग दिल के बुरे नहीं होते,
कुछ लोग का दिमाग भी खराब होता है।

ना जाने कौन-कौन से विटामिन है मोबाइल में,
एक दिन यूज नहीं करो तो
सारा दिन कमजोरी सी महसूस होती है।

चाहे जितना मर्जी हम अच्छे दिखे,
अच्छे कपड़े पहने,
पर लड़कियाँ पटेगी उन्ही से,
जो पाईनेप्पल जैसी hair style
और बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं।

एक टीचर ने बच्चे से पूछा –
स्कूल का मतलब क्या होता है ??
बहुत ही शानदार जवाब देते हुए बच्चे ने कहा
स्कूल वो जगह है,
जहां पर हमारे बाप से पैसा वसूला जाता है
और हमें कूटा जाता है।

Funny Quotes In Hindi for Instagram
खिचड़ी एक ऐसी डिश है,
जो लोगों के घरों में कम
और दिमाग में ज़्यादा पकती है।
लोग कहते हैं कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि रहने दे।
मैं पढ़ाई करु यह हो नहीं सकता
और मेरे दोस्त लोग पढ़ाई करें
यह मैं होने नहीं दूँगा।
पढ़ना मुश्किल नहीं है,
पढ़ते वक्त जो नींद आती है,
उसे कंट्रोल करना मुश्किल है।
अगर दो-तीन दिन बाद ही रिप्लाई करना हो,
तो कबूतर ही रख लो,
व्हाट्सएप और फेसबुक क्यों यूज़ करते हो।
नोट्स कॉपी करते समय
यह क्या लिखा है बे,
जो समझ आ रहा है वह लिख,
बाकी ऐसे ही डिज़ाइन बना दे।
एक घंटे तक अगर मोबाइल को
हाथ ना लगाओ तो मोबाइल के मन से आवाज आती है,
मालिक जिंदा हो या चल बसे।
करोना बहुत ही स्वाभिमानी
और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है,
वो तब तक आपके घर नहीं आएगा,
जब तक आप उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलते,
घर पर ही रहे उसे लेने बाहर ना जाए।
हर इंसान के अंदर एक शैतान छुपा होता है,
जो सिर्फ आधार कार्ड के फोटो में दिखाई देता है।
देश के युवा जाग चुके हैं,
अब यह उठेंगे, ब्रश करेंगे
और व्हाट्सएप चलाएँगे ।
पहले लोग इतनी जल्दी सो जाते थे,
अब तो रात में जब टाइप करते करते
फोन हाथ से छूट कर थोबड़े पर गिर जाता है,
तब हम मानते हैं कि हाँ अब नींद आ रही है।
जिंदगी बस 2 दिन की है,
एक तो शनिवार और दूसरा रविवार,
बाकी दिन तो ऐसे लगता है,
कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं।
इश्क मैं कुछ नहीं रखा,
जो रखा है फ्रिज में रखा है,
जाओ खाओ पियो मजे करो।
लड़कियाँ ऐसे ही नहीं पटती है साहब,
नेताओं की तरह झूठे वादे करने पड़ते हैं।
हम भारतीय आसानी से किसी पर भरोसा नहीं करते,
सोते हुए व्यक्ति से भी पूछ लेते हैं, सो रहे हो क्या।
सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए,
तो उसे ढंग से कूटो और पूछो
जब तुझे रास्ता नहीं मालूम था
तो गया ही क्यों था।
ताजमहल क्या चीज है,
हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,
शाहजहाँ ने मुमताज को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे जिंदा ही दफना देंगे।
एक वक्त था जब गाली देने से लड़ाई हो जाती थी,
अब ना दो तो दोस्त नाराज समझ लेते हैं।
दुख क्या होता है ये उस इंसान से पूछो,
जिसे भंडारे में पूरी भी न मिले
और चप्पल जी चोरी हो जाए।
अब से रोज नहाने के लिए टॉस करूँगा,
हेड आया तो नहीं ना नहाऊंगा,
टेल आया तो दुबारा टॉस करूँगा।
ईश्वर ने कहा घुस लेना अन्याय है,
मनुष्य ने सुना घुस लेना अन्य आए हैं,
इसलिए यह अब तक जारी है।
मर्द शादी के बाद विद्यार्थी ही रहता है,
बीवी को लगता है कि माँ सिखा रही है,
और माँ को लगता है कि बीवी सिखा रही है।
जब घर में पोछा लगा हो तो साला ऐसे निकलना पड़ता है,
जैसे आतंकवादियों ने बारुद बिछा दिया हो।
डेढ़ GB डाटा खत्म होने के बाद मोबाइल ऐसे लगता है,
जैसे सूट-बूट में घूमता हुआ बेरोजगार इंजीनियर।
पेट के अंदर सब जाता है,
बस पेट ही अंदर नहीं जाता ।
कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी होती है,
ना हीं फाइल आगे बढ़ती है,
ना हीं मामला खत्म होता है।
कुछ तो पढ़ी लिखी होगी गर्मी,
वरना इतनी डिग्रीयाँ लेकर कौन घूमता है ?
सुबह एक महिला फल वाले से
अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर –
“Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में
कि वह “नाशपति ” मांग रही थी।
ज़िन्दगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्तों,
अगर भूल गया तो समझ लेना मेरी शादी हो गयी।
सच्चा प्यार चेहरे से नहीं दिल से होता है,
ऐसा कहने वाले कुछ देर बाद फोटो मांग रहे होते हैं।
चोट के घाव भर सकते हैं लेकिन शब्दों के नहीं,
इसलिए मामला हमेशा मारपीट से सुलझाए।
कैसी माया है दुनिया की केले खाने से हड्डी मजबूत होती है,
और केले के छिलके पर पैर रखने से टूट जाती है।
घर में हवन होते समय घर के लोग मंत्र भले ना बोल पाए,
पर स्वाहा इतनी जोर से बोलते हैं कि
सारी बुरी आत्माएं आवाज सुनकर ही मर जाती है।
फेसबुक और व्हाट्सएप कि
इतनी बुरी आदत लग गई है कि
आज पड़ोसी ने X -Ray दिखाया,
तो Nice Pic निकल गया मुंह से।
भारतीय बीवी एक घंटे तक पति को लेक्चर देने के बाद बोलती है,
मैंने तो इनको बोलना ही छोड़ दीया।
परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था,
कि परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले हैं,
कहाँ -कहाँ प्लास्टर उखड़ गया है,
दीवारों में दरारें कितनी है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Ignore Quotes in Hindi
- Simplicity Quotes in Hindi
- Hurt Quotes in Hindi
- Happiness Quotes in Hindi
- Bitter Truth of Life Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा funny quotes आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।