suprabhat suvichar

Suprabhat Suvichar in Hindi | सुप्रभात सुविचार हिंदी

Suprabhat Suvichar in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम सुप्रभात सुविचार आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की सुप्रभात सुविचार आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा सुप्रभात सुविचार पसंद आएगा।

Suprabhat Suvichar

suprabhat suvichar

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो सुप्रभात।

कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,
पाँव भले ही फिसल जाए,
लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए,
सुप्रभात।

अगर आप किसी का अपमान कर रहे है,
तो वास्तव में आप आपना सम्मान खो रहे है,
सुप्रभात।

न चादर बड़ी कीजिये,
न खवाइसे दफन कीजिये,
चार दिन की जीवन में,
बस चैन से बसर कीजिए,
सुप्रभात।

आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला,
बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए वही नूर वही गुरुर,
वही सुरूर और वही आपकी तरह हमसे कोसो (बहुत) दूर,
सुप्रभात।

प्यार हुआ और दिल टूट गया जिंदगी का मनोबल छूट गया,
यह सब सच नहीं है,बस आँख खुली और सपना टूट गया,
सुप्रभात।

किसी ने सही कहा है किसी दूसरे को सुलझाने के,
चक्कर मे कहीं आप न उलझ जाए,
क्योंकि शायद वहाँ आपके लिए कोई न होगा शुभ प्रभात।

दुआओं का कोई रंग नहीं होता,
लेकिन जब रंग लाती है,
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है,
सुप्रभात।

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना,
क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती शुभ प्रभात।

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो सुप्रभात।

जब भी जिंदगी रुलाये,
समझना गुनाह माफ़ हो गये,
और जब भी जिंदगी हँसाये,
समझना दुआ कुबूल हो गयी सुप्रभात।

Suprabhat Message

जब जीवन विकट परिस्थितियों में होता है,
तब आप उसे कैसे संभालते हैं सुप्रभात।

जब आपके पास सब कुछ होता है,
तो आप कैसा व्यवहार करते हैं सुप्रभात।

नम्रता,शालीनता और कर्मशीलता को,
अपनी पहचान बनाए सुप्रभात।

फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दो आपसे मिलने,
आज फिर एक नया सवेरा आया है सुप्रभात।

हर सूर्योदय एक नई उम्मीद,
और नया अवसर लेकर आता है,सुप्रभात।

जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो,
इंसान होता है, जो दूसरों को अपनी,
मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं सुप्रभात।

Qन रूठा कीजिए,
न झूठा वादा कीजिए,
कभी फुर्सत के पल निकालकर,
कभी खुद से भी मिला कीजिए सुप्रभात।

ये आसमान भी आएगा इस जमीन पर,
बस इरादों में गूंज होनी चाहिए सुप्रभात।

दुआ और विश्वास दोनों नज़र तो नहीं आते,
लेकिन नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं सुप्रभात।

सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है,
पर उससे भी जरूरी है,
असफलता से सीख लेना,
सुप्रभात, गुड मॉर्निंग।

भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है, यूं ही नहीं बांटी जाती,
यह खुद पर रखो तो ताकत और,
दूसरे पर रखो तो कमजोरी बन जाती है सुप्रभात।

Positive सुप्रभात सुविचार

जिंदगी के किताब के पन्ने मत पलटो,
मौका मिलते ही उसे,
नये रंगों और शब्दों से भरो,
सुप्रभात।

निकलता है रोज सूरज यह बताने के लिए,
कि उजाले बांट देने से उजाले कम नहीं होते सुप्रभात।

जिंदगी गुजरे हँसते -हँसते,
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते -रस्ते,
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करे हमारा सलाम नमस्ते।

तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश,
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो,
वो हर एक सुबह तुम्हे,
एक नए दिन का उपहार देता है सुप्रभात।

सूरज तु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना।

कुछ समझ रहा हूं कुछ देख रहा हूं,
इन प्यारी सूरज की किरणों को छू रहा,
शुभ प्रभात।

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना सुप्रभात।

हर बात पर झूठ बोलना अच्छी बात नहीं,
और देर सुबह तक सोना अच्छी बात नहीं,
Subh Prabhat.

प्रत्येक कर्म बीज के सामान होता है,
और जैसा आप बीज बोएंगे वैसा ही फल पाएंगे,
सुप्रभात।

प्रत्येक कर्म बीज के सामान होता है,
और जैसा आप बीज बोएंगे वैसा ही फल पाएंगे सुप्रभात।

सुख साधन से संपन्न व्यक्ति भाग्यशाली होता है,
किन्तु ,परम भाग्यशाली वह होता है जिसके पास,
भोजन के साथ भूख हो,
बिस्तर के साथ निंद्रा हो,
धन के साथ धर्म हो,
आचरण में शिष्टाचार हो सुप्रभात।

व्यक्ति की सफलता का कारण,
उसका भाग्य नहीं अपितु उसके कर्म होते हैं।

सुप्रभात गुड मॉर्निंग

समय के धारा में उम्र बह जानी है,
जो घड़ी जी लेंगे वही यादगार बन जानी है,
सुप्रभात।

सूर्य की किरण में जग समाया हुआ है,
चलो हम भी इसमें समा के देखते है।

हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है सुप्रभात।

एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है,
कि “ज़िन्दगी तुही बता कैसे तुझे प्यार करूँ?
तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है सुप्रभात।

आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे,
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे सुप्रभात।

सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।

सच के साथ रहना मुश्किल है,
पर सुकून सच के साथ ही मिलता है,
गुड मॉर्निंग।

सच्चाई सफलता की कुंजी है पर तुम,
सुबह उठकर कुंजी के हकदार तो बनो,
सुप्रभात।

जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो,
और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो,
आपका दिन शुभ हो।

अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है,
कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है सुप्रभात।

Suprabhat Quotes In Hindi

मौसम की बहार अच्छी हो फूलों की कलियाँ कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों रब तेरे से बस एक दुआ है,
कि मेरे यार कि हर सुबह अच्छी हो। सुप्रभात।

सेवा करने की शिक्षा हमे सूर्य से लेनी चाहिए,
जो हमेशा बिना किसी छुट्टी के, बिन किसी भेदभाव के,
इस संसार को रोशन करता रहता हैं सुप्रभात।

दुख को समाप्त करने के लिए आवश्यक है,
सामने वाले व्यक्ति को,
गलत मानने के बजाय,
उसके विचारों को गलत माने,
बड़प्पन का गुण पद से नहीं संस्कारों से मिलता है सुप्रभात।

आपकी हर सुबह आप पर ही निर्भर करती है,
की आप कितना अच्छा बनाना चाहते है सुप्रभात।

नहीं और हाँ यह दो छोटे शब्द है,
लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है,
हम जिंदगीमें बोहोतसी चीजे खो देते है,
नहीं जल्दबाजी में बोलने पर,
और,हाँ देर से बोलने पर सुप्रभात।

जीवन में ऐसी सोच रखिये,
जो खोया उसका गम नहीं,
पर जो पाया है वह किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब है,
पर जो है वह लाजवाब है सुप्रभात।

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया,
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं,
सुप्रभात।

नया दिन है,नई बात करो,
कल चाहे हारे थे,आज नई शुरुआत करो सुप्रभात।

किसी का भला करके देखो,हमेशा लाभ में रहोगे,
किसी पर दया करके देखो,हमेशा याद में रहोगे सुप्रभात।

हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है सुप्रभात।

अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ,
जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें सुप्रभात।

आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा सुप्रभात।

इस जीवन में खत्म होने जैसा कुछ नहीं है,
यह तो सदैव चलता रहता है,
हमेशा एक नई उम्मीद आपका इंतजार करती है,
जरूरत सिर्फ उसको पहचानने की होती है सुप्रभात।

अकेले ही लड़नी होती है जिंदगी की लड़ाई,
क्यूंकि लोग तसल्ली देते हैं साथ नहीं सुप्रभात।

आपका दिन शुभ हो सुप्रभात

ज़िंदगी में उन लोगो,
को पसंद करो,
जिनका दिल उनके चहेरे से ज्यादा खूबसूरत हैं सुप्रभात।

जो भी खेत में बोते हो, हर बीज अंकुरित नहीं होता,
लेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा अंकुरित होता है,
सुप्रभात।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,
लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं,
और निश्चित रूप से आपकी आदतों से,
आपका भविष्य बदल सकता है,
सुप्रभात।

सुखी वो नही जिसके पास सब कुछ है,
सुखी वो है जिसके पास संतुष्टि है,
शुभ प्रभात।

हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुज़ारा कीजिए सुप्रभात।

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर,
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है सुप्रभात।

उनके लिये सवेरे नहीं होते जो जिन्दगी में,
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं,
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की,
उम्मीद रखे हैं,
सुप्रभात।

आत्मा भी अंदर है परमात्मा भी,
अंदर है और उस परमात्मा से मिलने,
का रास्ता भी अंदर है सुप्रभात।

माना कि दुनिया में 10% अच्छाई है,
तो क्या हम बुराई से लड़ने पाएंगे,
शुभ प्रभात।

जैसा तेरा कर्म रहेगा वैसा ही तो फल मिलेगा,
मिले कहीं प्रशंसा तो कहीं कुटिल चाल मिलेगा,
मिले कहीं दुआ कहीं षड्यंत्र का जाल मिलेगा,
चला चला तू अपने पथ पर खुशियों का भंडार मिलेगा,
सुप्रभात।

हर रोज़ सुबह का प्रणाम भेज दिया करो,
अपने रिश्ते का प्रमाण भेज दिया करो सुप्रभात।

खूबसूरत जिंदगी वह होती है,
जहां मित्र आपको परिवार,
समझता है और परिवार मित्र,
सुप्रभात।

ज़िन्दगी एक आइने की तरह है,
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे
तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी,
सुप्रभात।

गुनाह करके भी कहाँ छुप जाओगे,
ये आसमान और धरती सब भगवान का ही तो है,
सुप्रभात।

पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,
दोनों का ना रंग है ना को रूप है,
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं,
आपका दिन शुभ हो,
सुप्रभात।

ज़िन्दगी आपकी है,
इसे इतनी सस्ती मत बना लेना कि,
दो कोड़ी के लोग भी खेल कर चले जाएँ,
सुप्रभात।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,
लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं,
और निश्चित रूप से आपकी आदतों से,
आपका भविष्य बदल सकता है सुप्रभात।

अगर दुख में भी हंस कर जी रहे हो तो समझो आपको जीना आ गया,
सुप्रभात।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Aaj Ka Suvichar
  2. Sunset Quotes in Hindi
  3. Abdul Kalam Quotes in Hindi
  4. Yoga Quotes in Hindi
  5. Geeta Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सुप्रभात सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।