aaj ka suvichar

Aaj Ka Suvichar | आज का सुविचार

Aaj Ka Suvichar:  दोस्तों आज के इस लेख में हम आज का सुविचार आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की आज का सुविचार आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का सुविचार पसंद आएगा।

Aaj Ka Suvichar

aaj ka suvichar

दोस्तों मेहनत से मोहब्बत करो,
क्योंकि यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा।

झूठ बोलकर आप एक बार तो सफलता प्राप्त कर सकते हैं,
लेकिन बारबार नहीं जब झूठ का पता चलता है,
तो ऐसे लोगों को शर्मसार होना पड़ता है।

बड़ी बड़ी बातें करने वाले बातों में ही रह जाते है,
और हलके से मुस्कुराने वाले बहुत कुछ कह जाते है।

धैर्य रखना, कभी निराश मत होना,
जिसने तुमको बनाया है वो,
इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है।

जितने भी सफल और महानतम लोग हुए है,
उन सभी ने यही कहा है की यदि आपके विचारो में शक्ति है।

सोच का ही फर्कं होता हैं,
वर्ना समस्याये आपकों,
कमज़ोर नहीं बल्कि मजबूत,
बनानें आती है।

रिश्ते और पतंग जितनी उँचाई पर होते हैं,
काटने वालो की संख्या उतनी अधिक होती हैं।

गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर,
कसम खाता हूं ऐसा वक्त लाऊंगा की,
मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर।

जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।

प्रशंसा से पिघलना मत,
और आलोचना से उबलना मत।

Suvichar in Hindi

किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिये की वो
अपनी जिंदगी में कितना खुश हैं बल्कि ये सोचना
चाहिए की उसकी वजह से कितने लोग खुश हैं।

सफलता की गिनती यह नहीं की आप खुद,
कितने ऊँचे तक उठे हैं बल्कि इसमें हैं की आप,
अपने साथ कितने लोगो को लाये हैं।

आज का विचार स्नान तन को ध्यान मन को,
दान धन को योग जीवन को प्रार्थना आत्मा को,
व्रत स्वास्थ को क्षमा रिश्तो को और,
परोपकार किस्मत को शुद्ध कर देता है।

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है,
मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।

सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता,
सफलता प्रयासों से हासिल होती है।

सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता,
सफलता प्रयासों से हासिल होती है।

हर नया दिन जीवन में बदलाव,
लाने का बेहतरीन अवसर है।

भरोसा उसी दरवाजे से चला जाता है,
जिस दरवाजे से शक अंदर आता है।

व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं।

अगर सच्ची सलाह ढूंढ रहे हो,
तो खुद से बातें करना सीखो।

कई बार आपकी एक चुप्पी,
कई रिश्तों को बचा देती है।

जीत और हार दोनों ही आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है।

Motivational Suvichar in Hindi

भगवान आपको आशीर्वाद देने के,
साथ साथ चुनौतियां देकर परखता भी है।

सफलता अनुभव से मिलती है,
और अनुभव असफलताओं से आता है।

अगर आप सही हो तो, कुछ भी साबित करने की,
कोशिश मत करो, बस सही बने रहो, गवाही वक्त खुद दे देगा।

जब आपको लगे कि सब आपके खिलाफ जा रहे है,
तो ये याद रखे कि हवाई जहाज हमेशा हवा के विरुद्ध जाता है,
हवा के साथ नहीं।

रिश्ते खूबसूरत तभी बनते हैं जब हम,
एक दूसरे की बात समझते हैं,
खुद के जैसे इंसान की तलाश में रहोगे तो,
हमेशा अकेले रह जाओगे।

ज़िन्दगी को जीने के दो ही तरीके हैं,
जो मंजिल है उसे हासिल करो,
नहीं तो जो हासिल है उससे संतुष्ट रहो।

मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर,
की बात है लेकिन मुश्किलों से,
डरकर हम कोशिश भी नहीं करे ये,
तो गलत बात है।

अपने आप से मुकाबला करते जाओ,
उसमे कोई रिस्क नहीं,
हारे तब भी आप की ही जीत है,
और जीते तब भी आप की ही जीत है।

मौन किसी इंसान की कमजोरी नहीं, उसका बड़प्पन होता है,
वरना जिसको सहना आता है उसको कहना भी आता है।

उठिये, जागिये और तब तक,
मत रुके जब तक आप अपने,
लक्ष्य को हासिल न कर ले।

रिश्ते और पतंग जितनी उँचाई पर होते हैं,
काटने वालो की संख्या उतनी अधिक होती हैं।

जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।

किसी का जीवन बेहतर तो किसी का जीवन बेकार नही होता है,
यह तो बस देखने का नजरिया होता है जो सबके पास अपना अपना होता है।

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

दवा जेब में नहीं परंतु, शरीर में जाए तो असर होता है,
वैसे ही अच्‍छे विचार मोबाइल में नहीं,
ह्दय में उतरें तो जीवन सफल होता है।

यदि आपको अपने आप पर विश्वास है,
तो दुनिया कोई भी ताकत,
आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।

ख़त्म तो सब धीरे-धीरे होता है,
बस पता अचानक चलता है।

अगर खुद को कामयाब बनाना है तो,
अच्छा बोलना और बुरा सुनने की आदत डाल लो।

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी,
यही है कि आज अच्छा करो।

गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के,
वक़्त थोड़ा झुक जाने से, ज़िन्दगी आसान हो जाती है।

आपके विचार ही आपके जीवन का निर्माण करते हैं,
महान व्यक्तियों के प्रेरणादायक कथन आपके,
जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

शब्द चाहे कितने ही हो हमारे पास मगर किसी,
के मन को खुश न कर सके तो सब व्यर्थ है।

दुनियाँ की सबसे,
अच्छी किताब हम स्वयं हैं,
खूद को समझ लीजिए,
सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

ज़िन्दगी की सुंदरता इस बात में नहीं है कि,
हम कितना खुश रहते हैं,
बल्कि इस बात में है कि,
कितने लोग हमसे खुश रहते हैं।

हमारी अंतरात्मा के वश में क्या कुछ नहीं,
बस दिमाग को काबू करना ज़रूरी है।

दूसरो के भले की कोशिश मात्र ही,
स्वयं प्रभु को वश में करने के लिए काफी है।

महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

प्रार्थना ऐसें करो ज़ैसे सब कुछ,
भगवान् पर निर्भंर करता हैं,
और प्रयास ऐसें करों ज़ैसे सब़ कुछ,
आप पर निर्भंर क़रता है।

अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर है,
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं।

जब आपको लोग पूछे कि आप क्या काम करते हैं तो वो लोग,
वास्तव में आपको इतनी इज्जत देनी है, इसका अन्दाजा लगाते है।

हौंसला होना चाहिए,
जिन्दगी तो कहीं भी शुरू हो सकती हैं।

किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिए कि वो अपनी जिन्दगी में कितना ख़ुश है,
बल्कि ये सोचना चाहिए कि उसकी वजह से कितने लोग ख़ुश है।

इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं,
बस इंसानियत कहीं कहीं जन्म लेती है।

कभी भी अपने जिस्म की ताकत और दौलत पर,
भरोसा ना करना क्योंकि,
रोग और गरीबी आने में देर नहीं लगती है।

कर्म करने से पहले ही हार मान लेना,
कायरता की निशानी है।

यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे ही जो,
आपकी जिंदगी बदल दे तब आपको खुद,
को आईने में देखने की आवश्यकता है।

जीवन में जीत आपके लिए तभी हो जाती है जब,
आप ठान लेते है कि आप जीते बगैर हार नहीं मानेंगे।

किसी को हरा देना बहुत ही आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल है।

जो प्रभु ने आपको दिया है, उससे पूरे आदर के साथ अपनाइये,
जो दूसरे का है उस पे से अपनी नज़र हटाइये।

कमजोर व्यक्ति तब रूक जाते हैं,
जब वो थक जाते हैं और आगे नहीं चल पाते,
लेकिन एक विजेता तभी रूकता है,
जब वो विजय हो जाता है।

छोड़ दो किस्मत की लकीरों पे यकीन करना,
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है।

Positive सुप्रभात सुविचार

रिश्तो की सिलाइ ग़र भावनाओ से हुई हैं,
तो टूट़ना मुश्कि़ल हैं और अग़र स्वार्थं से हुई हैं,
तो टिक़ना मुश्किल हैं।

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा।

गलत तरीकों से सफल होने से कई गुना बेहतर है,
सही तरीके अपनाकर असफ़ल हो जाना।

जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफ़लता का बड़ा हिस्सा होता है।

किसी जाति या वंश को,
सम्मान के अधिकार से वंचित रखना,
मानवता नहीं है।

अकेंले हो तों विचारो पर क़ाबू रख़ो और,
सब़के साथ हों तो जुब़ान पर काबू रख़ो।

पैसों में बहुत आग होती है,
और यही रिश्तों को जलाकर राख बना देती है।

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,
और अनुभव से अर्थ।

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

स्वयं की ख़ुशी तब तक अधूरी है,
जब तक आपसे दूसरे खुश नहीं हैं।

छोटी सोच और पैर की मोच इंसान को आगे नहीं,
बढ़ने देती इसलिए हमेशा अपनी सोच को बड़ा रखिए,
क्योंकि आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी जितनी बड़ी आपकी सोच है।

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते।

आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,
इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं।

जीवन मे इतनी तेज़ी से आगे दौड़ो की लोगो,
के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए।

अच्छे काम करते रहिये, चाहे लोग तारीफ करे या न करे,
आधे से ज्यादा दुनिआ सोती रहती है तब सूरज निकलता है।

मित्रो मेहनत को आप मोहब्बत करो,
क्योंकि यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा।

व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं।

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की,
शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें,
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के,
पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

यदि आप अपनी जिन्दगी में धीरे चलकर भी कभी नहीं रूके,
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज चल रहे हैं।

प्रेम एक ऐसी चीज है जो हारे हुए व्यक्ति को भी जीता देती है,
लेकिन घृणा एक पूरी तरह से सफ़ल हुए व्यक्ति को भी नीचे गिरा देती है।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Hanuman Quotes in Hindi
  2. Student Motivational Quotes in Hindi
  3. Mood off Quotes in Hindi
  4. Positive BK Shivani Quotes in Hindi
  5. Dr BR Ambedkar Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा आज का सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

Aaj Ka Suvichar
Suvichar In Hindi
Motivational Suvichar In Hindi
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
Positive सुप्रभात सुविचार
छोटे सुविचार
प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार
बेस्ट सुविचार
सुप्रभात सुविचार
सुप्रभात सुविचार हिंदी फोटो
good morning सुप्रभात सुविचार
सुप्रभात सुविचार हिंदी
सबसे शानदार सुविचार
सच्चाई सुविचार
जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
positive सुप्रभात सुविचार फोटो
छोटे सुविचार इन हिंदी
प्रेरक सुविचार