abdul kalam quotes hindi

Abdul Kalam Quotes Hindi | एपीजे अब्दुल कलाम के विचार

Abdul Kalam Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम अब्दुल कलाम के विचार आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की अब्दुल कलाम के विचार आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा अब्दुल कलाम के विचार पसंद आएगा।

Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi

abdul kalam quotes hindi

इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले पीछे छोड़ देते हैं।

खुश रहने का बस एक ही मंत्र है,
उम्मीद बस खुद से रखो’’ किसी,
और इंसान से नहीं।

बिका हुआ पत्रकार डरा हुआ विपक्ष,
और मुर्दा आवाम तीनों लोकतंत्र के,
लिए घातक हैं।

इससे पहले कि सपने सच हों,
आपको सपने देखने होंगे।

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते,
हो तो पहले सूरज की तरह जलो।

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है,
जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता,
और भविष्य को आकार देता हैं,
अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं,
तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।

बदनामी का डर केवल उसे होता है,
जिसमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती है।

इंतजार करने वाले को केवल उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ जाते हैं।

कभी हार मत मानो क्या पता आपकी अगली,
कोशिश आपको कामयाबी की ओर ले जाए।

अकेले चलना सीख लो जरूरी नहीं जो आज,
तुम्हारे साथ है वह कल भी तुम्हारे साथ रहे।

Positive Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi

खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की,
किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ना मिले।

यह मत सोचो कि मुझसे नहीं हो पाएगा बल्कि,
यह सोचो कि मेरे अलावा कर कौन पाएगा।

कोई भी व्यक्ति इस संसार में हमारा मित्र या शत्रु,
बनकर नहीं आता है हमारा व्यवहार और शब्द,
ही लोगों को हमारा मित्र या शत्रु बना देता है।

विफलता मुझे कभी पछाड़ नहीं पाएगा यदि,
मेरे सफल होने के परिभाषा काफी मजबूत हो तो।

जहां हमारा स्वार्थ समाप्त हो जाता है,
वहीं से हमारी इंसानियत आरंभ हो जाती है |

सपने सच हों इसके लिए,
सपने देखना जरूरी है।

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है,
हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।

हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें,
समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।

मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था,
कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।

सपने वो नहीँ जो हम सोते हुये देखते है,
सपने वो है जो हमे सोने नहीँ देते।

शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है,
चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपका पेशा।

Student Abdul Kalam Quotes In Hindi

क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान,
आत्म निर्भरता के साथ आता है।

हमेशा आप ही अपने काम आएंगे,
खुद से मशवरा करना सीख लीजिए।

कामयाब इंसान खुश हो ना हो परंतु,
खुश रहने वाला इंसान,
कामयाब जरूर होता है।

वृक्ष में प्रतिदिन पानी देना होता है लेकिन फल मौसम अनुसार,
ही आते हैं इसलिए जीवन में धैर्य रखें क्योंकि,
हर काम समय पर ही होता है।

रोज सुबह ये ५ बाते अपने आप से जरूर कहो के में सबसे,
अच्छा हूँ मैं कर सकता हूँ विधाता हमेशा मेरे साथ है,
और आज मेरा दिन है।

अगर आप पहली बार कोई कार्य करते हुए Fail हो,
जाओ तोह निराश मत होना क्युकी मेरे हिसाब से,
Fail का मतलब हैं First Attempt in Learning.

हर इंसान को कठिनाइयों की ज़रूरत होती है,
क्योंकि कामयाबी का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी है।

मैंने हमेशा से ही इस बात को स्वीकारा है कि,
मैं सभी चीज़ो को नहीं बदल सकता।

एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है,
लेकिन एक अच्छा दोस्त पुस्तकालय (लाइब्रेरी) के बराबर होता है।

आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते,
लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं,
और आपकी आदतें आपका भविष्य बदल सकती हैं।

हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए,
और ना ही समस्याओं को ख़ुद को हराने देना चाहिए।

ये बात सच है कि हम सभी के,
पास एक जैसी प्रतिभा नहीं होती,
लेकिन हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को विकसित,
करने के लिए एक जैसे अवसर ज़रूर होते हैं।

आसमान की ओर देखो हम अकेले नहीं हैं,
जो लोग सपने देखते हैं और कठिन मेहनत करते हैं,
पूरा ब्रह्माण्ड उनके साथ है।

मुझे पूरा यकीन है कि जब तक किसी ने नाकामयाबी,
की कड़वी गोली न चखी हो, वो कायमाबी के लिए,
पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता।

जीवन एक कठिन खेल हैं,
आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध,
अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।

अपने मिशन में सफल होने के लिए,
आपके पास अपने लक्ष्य के लिए,
एकल-दिमाग वाली भक्ति होनी चाहिए।

किसी को हरा देना बेहद आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल है।

एक मुर्ख जीनियस बन सकता है,
यदि वो समझता है की वो मुर्ख है,
लेकिन एक जीनियस मुर्ख बन सकता है,
यदि वो समझता है की वो जीनियस है।

बिना प्रयास के कभी सफलता नहीं मिलती और,
सच्चा प्रयास कभी असफल नहीं होता।

सफलता की कहानियाँ मत पड़ो उससे,
आपको केवल एक सन्देश मिलेगा,
पढ़नी ही हैं तो असफलता की कहानियाँ पढ़ो,
उससे आपको सफल होने के विचार मिलेंगे।

Apj Abdul Kalam Motivational Quotes In Hindi

भगवान केवल उन्हीं की मदद करता है,
जो कड़ी मेहनत करते हैं,
ये सिद्धांत बिलकुल स्पष्ट है।

अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो क्योकि,
अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से,
होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे की आपकी,
पहली सफलता केवल एक तुक्का थी।

मैं एक पायलट से अधिक और कुछ नहीं बनना चाहता था,
लेकिन, तकदीर का कुछ और ही प्लान था।

जबकि बच्चे सबसे अलग होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं,
उनके चारों ओर की दुनिया पूरी कोशिश कर रही है,
कि वे बाकी सभी लोगों की तरह दिखें।

युद्ध कभी भी किसी समस्या का,
स्थायी समाधान नहीं होता।

हर कोई जीवन का छात्र है क्योंकि हम सभी,
जीवन भर कुछ न कुछ सीखते रहते हैं।

कुछ चीजों को हम बदल नहीं सकते हैं,
इसलिए उनको उस रुप में ही,
स्वीकार करना उचित होता है।

हार नहीं माननी चाहिए हमें,
और हमें समस्याओं को खुद को,
हराने नहीं देना चाहिए।

जिंदगी बदलनी है तो बड़े लक्ष्य रखो,
छोटे लक्ष्य तो अपराध है।

महान लोगों के लिए धर्म दोस्ती करने का एक तरीक़ा है,
जबकि छोटे लोग धर्म को लड़ने का उपकरण बनाते हैं।

यदि आप समय की रेत पर अपने पैरों के,
निशान छोड़ना चाहते हैं, तो अपने पैरों को मत खींचो।

ऊंचाई पर पहुंचने के लिए ताक़त की ज़रूरत होती है,
चाहे वो ऊंचाई माउंट एवरेस्ट की हो या फिर कोई दूसरा लक्ष्य।

जानें कि आप कहां जा रहे हैं,
दुनिया में सबसे बड़ी बात यह नहीं जानना है,
कि हम कहां खड़े हैं, हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी,
व्यक्ति हमारा सम्मान नहीं करेगा।

जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ,
में बदल जाएं मान लीजिए आप,
कामयाब हो गए।

किसी विद्यार्थी की सबसे जरूरी एवम् महत्वपूर्ण विशेषताओं में से,
एक विशेषता यह है कि प्रश्न पूछना इसलिए विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने,
में कोई संकोच नहीं करना चाहिए।

इस दुनिया में, डर का कोई स्थान नहीं है,
सिर्फ ताकत ही ताकत का सम्मान करती है।

सभी चिड़ियां बारिश में छाया की तलाश करती हैं,
परंतु गरूड़ उसकी परवाह नहीं करता,
क्योंकि वह बादलों के ऊपर उड़ता है।

Life Abdul Kalam Quotes In Hindi

जब तक आप अपने चुने हुए स्थान पर नहीं पहुँच जाते,
तब तक लड़ना बंद न करें क्योंकि आप सबसे अलग हैं।

किसी भी मिशन की सफलता के लिए,
रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं।

आप यह नहीं कह सकते, कि आपके पास समय नही,
आपको भी दिन मैं उतना ही समय मिलता है जितना महान और,
सफल लोगों को मिलता है।

हार एक सबक है,जो खुद को सुधारने,
का मौका देती है।

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर-मन वाले,
लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि,
समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं पिता, माता और गुरु।

नकली सुख की बजाय, ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।

दोस्तों जीतने वाले कभी बहाने नहीं बनाते,
और बहाने बनाने वाले कभी जीतने नहीं।

अगर मरने के बाद भी जीना है तो,
एक काम जरुर करना,
पढ़ने लायक कुछ लिख जाना,
या फिर लिखने लायक कुछ कर जाना।

मत हो मायूस अपनी जिंदगी से,
किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता है,
अगर दिल में हो आग, और इरादे बुलंद,
अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है।

जब आफत आए तो आफत की वजह को समझने,
की कोशिश करो, मुश्किलें ही हमेशा खुद को,
परखने का मौका देती है।

खुश रहने का बस एक ही मंत्र है उम्मीद,
खुद पर रखो किसी और इंसान पर नहीं।

आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें,
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।

Success Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi

असफलता कभी मुझे पछाड़ नहीं सकती,
क्योंकि मेरी सफलता की परिभाषा बहुत मजबूत है।

मैं खूबसूरत नहीं हूं, लेकिन किसी को मदद की ज़रूरत है,
तो मैं हाथ दे सकता हूं क्योंकि दिल में सौंदर्य की आवश्यकता है, चेहरे में नहीं।

सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना,
क्योंकि पक्षी भी जानते हैं आकाश में बैठने की,
जगह नहीं होती है।

कोई आप को नजरअंदाज करे,
तो बुरा मत मानना क्योंकि लोग,
अक्सर महंगी चीजों को नजरअंदाज,
कर देते हैं।

जीवन में कठिनाइयां हमे बर्बाद करने के लिए नहीं आती हैं,
बल्कि यह हमारी छुपे हुए सामर्थ्य और,
शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है,
कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी जिंदगी के,
फैसले और कोई लेता रहेगा।

कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Mood off Quotes in Hindi
  2. Positive BK Shivani Quotes in Hindi
  3. Dr BR Ambedkar Quotes in Hindi
  4. Aaj Ka Suvichar
  5. Sunset Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा एपीजे अब्दुल कलाम के विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

apj abdul kalam quotes in hindi

positive apj abdul kalam quotes in hindi

abdul kalam quotes in hindi

positive thinking student abdul kalam quotes in hindi

abdul kalam quotes hindi

apj abdul kalam quotes hindi

student abdul kalam quotes in hindi

apj abdul kalam motivational quotes in hindi

life abdul kalam quotes in hindi

success apj abdul kalam quotes in hindi

dr apj abdul kalam quotes hindi