आप यहां पर देखेंगे इमोशनल कोट्स इन हिंदी, जिन्हें पढ़ने के बाद आपके मन में शांति और आनंद की अनुभूति होगी। ऐसे ही इमोशनल कोट्स हमने कड़ी मेहनत करके आपके लिए तैयार किए हैं।
जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं जब हम खुद को असहाय महसूस करते हैं, किसी ने हमें चोट पहुंचाई है या किसी ने हमारा दिल तोड़ा है, लेकिन हमें समझ नहीं आता कि हम क्या करें। उस समय शांत मन से अपने इमोशंस को कंट्रोल में रखना ही उचित रहता है।
Table of Contents
Emotional Quotes in Hindi
जिंदगी का सबसे बुरा लम्हा वो है,
जब कोई अपना आपको इतने दुःख दे
की आँखें भर जाए,
और वही पूछे क्या हुआ
और आपको मुस्कुराकर कहना पड़े कुछ नहीं।
हर बात पर जब छलकने लगे आंखों से आँसू,
तो समझना मजबूत बनने की
जिद में टूट रहा है कोई धीरे-धीरे।
एक बार अगर किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाए,
तो फिर वह जहर खाए
या कसम कोई फर्क नहीं पड़ता।
दुनिया में सबसे कीमती चीज आँसू है,
क्योंकि ये 1 % पानी और 99 % फीलिंग से बना होता है।
सुना है जिंदगी इम्तिहान लेती है,
पर यहाँ तो इम्तिहानो ने जिंदगी ले ली।
Sad Emotional Quotes in Hindi
कमजोर होते हैं कुछ इंसान,
जाहा गुस्सा आना चाहिए,
वहाँ रो देते हैं।
नाराजगी बहुत रही तुमसे,
मगर कभी भी नफरत नहीं हुई तुमसे।
तुमसे कोई चीज सम्भलती ही नहीं है,
देखो अब मुझे भी खो दिया ना तुमने।
इतनी सी जिंदगी है,
पर ख़्वाब बहुत हैं,
जुर्म तो पता नहीं साहब,
पर इलजाम बहुत है।
शराफत की इस भीड़ में बेईंमान बहुत है,
यहाँ लोग जिंदगी की हकीक़त से अनजान बहुत है,
कहने को इस जहान में फरिस्ते मिलते हैं,
मगर उन फरिस्ते में से भी यहाँ शैतान बहुत है।
Emotional Lines in Hindi
उस वक्त जो गुजरी मेरे जेहन पर
तूने भी वह एहसास कर लिया होता,
ये जिंदगी बहुत गम दिया तूने मेरे सीने में
कम से कम मेरी उमर का तो लिहाज़ कर लिया होता।
तकलीफ ये एक ऐसी चीज है,
जो लोगों को बस अपनी दिखती है,
किसी और की नहीं।
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिले हैं,
लेकिन गलती होने पर समझाकर
साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं।
एक गलती
कभी कभी एक गलती से
एक दिल, एक ख़्वाब,
एक उम्मीद, एक भरोसा,
एक रिश्ता
सब कुछ टूट जाता है।
दोस्त अगर रोना आए तो आ जाना मेरे पास
हँसाने का वादा तो नहीं करता,
पर रोऊँगा जरूर तेरे साथ।
Emotional Quotes On Life in Hindi
कोई नाराज़ हो तो कितनी मिनते करनी पड़ती है,
उसे मनाने के लिए,
और मेरा रब है जो एक आँसू से उम्र भर के गुनाह
माफ कर के मान जाता है।
बहुत खो चुका हूँ,
और खोने की हिम्मत नहीं है मुझमें,
ए खुदा ये कुछ लोग जो मेरे हैं,
उन्हें तो मेरा रहने दे।
अच्छा है कि किसी को हम अच्छे नहीं लगते,
कोई रोयेगा तो नहीं मेरे मरने पर।
मेरी जिंदगी बिल्कुल उस कब्रिस्तान की तरह है,
जहाँ लोग तो बहुत है लेकिन अपना कोई नहीं।
कुछ हार गई तकदीर,
कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने लूटा,
कुछ भूल गए अपने।
Emotional Love Quotes in Hindi
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते हैं।
लाइफ में यह दो चीजें कभी मत टूटने देना,
भरोसा, वादा
क्योंकि इनके टूटने पर आवाज़ तो नहीं होती,
मगर दर्द बहुत होता है।
किसी को पानी लाने भेजो तो वह पहले खुद पीता है,
ये जिंदगी है जनाब यहाँ हर कोई पहले अपने लिए जीता है।
ऑनलाइन तो सब होते हैं,
पर मैसेज वही करता है,
जिसकी लाइफ में हम,
अहमियत रखते हैं।
नाराज हो मुझसे तो कह दिया करो,
चुप रहने से रिश्ते उलझ कर टूट जाते हैं।
जब आप किसी से रूठ कर
नफ़रत से बात करो,
और उसका जवाब मोहब्बत से दे,
तो समझ जाना कि वो आपको
खुद से ज्यादा चाहता है।
Attachment Quotes in Hindi
कुछ लोग हमारे कभी नहीं होते,
बस वक्त उन्हें कुछ पल के लिए,
हमारे पास ले आता है,
ना जाने क्यों ?
याद करना और याद आना दोनों बहुत अलग बात है,
याद हम उन्हें करते हैं जो हमारे अपने हैं,
और याद हम उन्हें आते हैं जो हमें अपना समझते हैं।
जिंदगी गुजर रही है,
इम्तेहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं,
और दूसरा आने की जिद करता है।
ये बात सच है,
जब किसी की जिंदगी में नहीं नए लोग आ जाते हैं,
तो पुराने लोगों की अहमियत को भूल जाते हैं।
कभी किसी को इस हद तक इग्नोर मत करना,
कि वक्त उसे तुम्हारे बिना जीना सिखा दे।
भूल जाओ उन्हें जिन्हें तुम माफ नहीं कर सकते,
माफ कर दो उन्हें जीने तुम भुला नहीं सकते।
औकात तब पता चलता है,
जब उसे वहाँ से धोखा मिलता है,
जहाँ उसे वफा की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है।
इंसान कुछ चीजें को तो भूल सकता है,
पर उन्हें कभी नहीं भूल पाता,
जो लोग उनके साथ बुरा किए होते हैं।
इंसान का दिल कितना अजीब होता है,
तकलीफ़ होने के बाद भी
लोगो से उम्मीद रखता है।
जो किसी का दर्द नहीं समझ सकते,
वह किसी को क्या समझेंगे।
कोई भी नहीं है समझने वाला,
जो भी आता है,
सब समझाते है और चले जाते है।
वादा तभी करो जब निभा सको,
वरना बिना वादे किए बिना भी
रिश्ते निभाए जा सकते हैं।
कोई अगर दूर जाता है,
तो तकलीफ़ उतनी नहीं होती,
जितना कोई अपना
धीरे-धीरे दूरियाँ बनाने लगता है।
रिश्ता तो दिल से बनाने चाहिए,
शब्दों से तो गैर भी
अपना बनने के लिए तैयार होते हैं।
सच्ची मोहोब्बत अक्सर उन लोगो से ही होती है,
जो नसीब में होते ही नहीं।
कुछ लोग दिल में तो रहते हैं,
पर जिंदगी में नहीं।
जब बच्चे थे,
तब सोचते थे कि हम कब बड़े होंगे
और जब बड़े हो गए,
तो अब लगता है की,
काश हम बच्चे ही होते।
ढूंढो उसे ही जो खो गए हैं,
उसे नहीं जो बदल गए हैं,
क्योंकि जो खो गए हैं,
वह तो मिल जाएगे,
पर जो बदल गए हैं,
वह कभी नहीं मिलेंगे।
जब दर्द खुद सहना है तो,
किसी को बता कर तमाशा क्यों करना।
अगर किसी की तकलीफ देखकर,
तुम्हें भी तकलीफ महसूस होती है,
तो आप एक इंसान है।
किसी से ज्यादा लगाव भी अच्छा नहीं होता,
अक्सर वही लोग दूर हो जाते हैं,
जिनसे बिना हम रह नहीं पाते।
जिंदगी में एक परेशानी तो खत्म नहीं होती,
और नई परेशानी आने की जिद्द करती है।
हमें किस बात से तकलीफ होती है,
यह बात तो अपनी ही जानते हैं,
गैरों को क्या पता कि,
हमें किस बात तकलीफ होती है।
याद रखना कभी भूलकर भी
अपने दिल की बातें,
किसी को मत कहना,
क्योंकि तमाशा बनने में
जरा सा भी वक्त नहीं लगता।
दुनिया में हमारे जैसे ढूंढेंगे
तो कई लोग मिल जाएगे,
पर उन लोगों में हम कभी नहीं मिलेंगे।
किसी को जीतना हम जरूरी समझते हैं,
कभी-कभी उतना हम जरूरी नहीं होते,
किसी के लिए।
वक्त और अपने जब दोनों ही बदल जाए,
तो इंसान अंदर से टूट जाता है
और अंदर से पत्थर बन जाता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Good Morning Quotes in Hindi
- Time Quotes in Hindi
- Nature Quotes in Hindi
- Karma Quotes in Hindi
- Personality Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा इमोशनल कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।