
इस दुनिया की भीड़ में नसीब भी आप है,
करीब भी आप हैं,
वह खुदा भी है और जिंदगी भी है,
वह मेरे पापा ही हैं।

अगर जिंदगी में कामयाब होना है,
तो पिता का होना बहुत जरूरी है,
एक वो ही इंसान है,
जो खुद से भी ज्यादा कामयाब
अपने बच्चों को देखना चाहता है।

बच्चों के लिए पिता का साया ही काफी होता है,
अपना बचपन बिताने के लिए,
अगर पिता ना हो तो जिम्मेदारियों
से बीतती है बचपन।
Table of Contents
Papa Quotes in Hindi

घर में तो सब अपना प्यार दिखाते हैं,
अपने बच्चों को,
पर एक पिता ही है,
जो बिना दिखावे के प्यार करते जाते हैं।

इच्छाए मेरे थे पर इन्हें कोई और पूरा किए जा रहा था
और सपने मेरे थे उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई
और बताया जा रहा था,
वह है मेरे पापा।

पापा आप हो तो यह दुनिया कितनी अच्छी लगती है,
आप मेरे पापा नहीं, आप मेरी जिंदगी हो।

मेरे पापा की वजह से ही
मेरे होठों पर मुस्कान है,
मेरी आँखों में खुशी है,
पापा ही है जो मेरी इच्छाओं को पूरी करते हैं,
उनके वजह से ही मेरी जिंदगी
ख़ुशियों से कम नहीं है।
Quotes for father in hindi

इस दुनिया में,
मैं आज जो कुछ भी हूँ,
पापा सिर्फ आपकी बदौलत से हूँ,
आप ही हो जिसने मेरी जिंदगी ही बदल दी।

इस प्यारी सी दुनिया में वो ही हमारी शान है,
वह पिता ही है,
जिसकी वजह से हमारी पहली पहचान है।

पिता नारियल की तरह होता है,
ऊपर से कड़क जरूर होता है,
पर अंदर से नरम होता है।
पिता पर सुविचार

दुनिया में केवल एक पिता ही होता है,
जो पूरी दुनिया की ख़ुशियाँ
लाकर अपने बच्चों को देता है।

पिता के लिए उनके बच्चे कभी बड़े नहीं होते,
वह हमेशा उनके लिए बच्चे ही रहते हैं।

मैं बहुत खुश हूँ,
कि मेरी किस्मत में आप जैसा पिता है
और वह भी खुश है,
हम जैसे बच्चे पाकर।

वह पिता ही होता है,
जो अपने बच्चे से दूर जाकर मेहनत करता है,
अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए।

वह पिता ही होता है,
जो हमारे ख़ुशियों के लिए,
वह अपनी ख़ुशियों की
परवाह नहीं करता है।

पिता की वजह से ही
बच्चों की जिंदगी खूबसूरत बन जाता है।
Miss You Papa Quotes in Hindi

कोई भी व्यक्ति एक पिता हो सकता है,
पर एक पिता अपने बच्चों के लिए,
स्पेशल पिता होता है।

पिता अमीर हो या गरीब,
पर अपने बच्चों के लिए,
हमेशा बादशाह ही होता है।

पापा है तो मेरी दुनिया है,
पापा के बिना मेरी सारी खुसिया बेकार है।

बेटी ही तो होती है,
जिससे पिता की किस्मत जागती है,
इसलिए बेटी को लक्ष्मी कहा जाता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Motivational Quotes In Hindi
- Good Morning Quotes In Hindi
- Quotes In Hindi
- Love Quotes In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा पिता पर अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।