Bitter Truth Of Life Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम जीवन की सच्चाई आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की जीवन की सच्चाई आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा जीवन की सच्चाई पसंद आएगा।
Bitter Truth Of Life Quotes in Hindi
जिंदगी का सबसे ज़ोरदार थप्पड़,
भरोसा मारता हैं।
यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते,
किसी को अपना कैसे मानेंगे।
जब लोग आपका मुकाबला नहीं कर सकते,
तब वो आपसे नफ़रत करने लग जाते है।
खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले,
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते है।
आईना होती है यह जिंदगी,
तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी।
क्या आपको पता हैं ? अगर आपने जीवन में केवल,
एक बार उस काम को कर लेंगे, जिसको करने से आपको डर लगता हैं,
तो यकींन मानिये आप अपने डर पर विजय प्राप्त कर लेंगे।
समय और जरुरत बलदते ही,
सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है,
पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है,
या वो ACTING अच्छी करने लगते है I
घमण्ड किसी का नही रहा टूटने से पहले तक,
गुल्लक को भी लगता है, सारे पैसे उसी के है।
काम करो ऐसा की पहचान बन जाये,
चलो ऐसे की निशान बन जाये,
जिन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
अगर दम है तो ऐसे जिओ की मिशाल बन जाये।
जिंदगी की एक सबसे बड़ी सच्चाई है,
कि जिसके पास पैसा कम हो, उसे लोग हीन भावना से देखते हैं।
किसके कुल में दोष नहीं है,
कौन ऐसा है जो रोग से पीड़ित न रहा हो,
कौन ऐसा होगा जिसे कभी दुःख न मिला हो,
कौन है जो हमेशा सुखी रहा हो।
दोस्ती और दुश्मनी आपकी,
विचारधारा पर निर्भर करती है।
आपके “हारने का दुःख” और आपकी,
जीत का सुख” केवल कुछ क्षण के लिए आपके मन को प्रभावित करेगा,
लेकिन “मन की हार” और “मन की जीत” आपके पूरे जीवन को प्रभावित करेगी,
इसलिए केवल उन्ही काम को करें जिनसे आपका मन खुश रहता हैं।
यकीन मानो हम उस दौर में जी रहे हैं,
जहां मासूमियत को बेवकूफी समझा जाता है।
सफलता भी फीकी लगती है,
यदि कोई बधाई देने वाला न हो,
और विफलता भी सुदंर लगती है,
जब आपके साथ कोई अपना खड़ा हो।
पैसे से सुख कभी ख़रीदा नहीं जाता,
और दुःख का कोई खरीददार नहीं होता।
जीवन की कला नृत्य से ज्यादा कुश्ती की तरह है।
जो व्यक्ति छोटी-छोटी बातों में,
सच्चाई को गंभीर ता से नहीं लेता,
उसपर बड़ी बातों में भी विश्वास नहीं किया जा सकता।
इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज,
नही बदलती जितनी जल्दी इंसान की,
नीयत और नजरे बदल जाती है।
साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप,
जाके हिरदे साँच है, ता हिरदे गुरु आप।
जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं,
JAB दिमाग स्थिर होता है तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं,
जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं।
लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है,
लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है,
सबकुछ भुला देने की।
नजर अंदाज़ करो उन् लोगो को जो आपके,
बारे में पीठ पीछे बात करते है,
क्युकी वो उसी जगह रहने लायक है,
आपके पीछे।
दौलत और ख़ुशी का कोई रिश्ता नहीं होता हैं,
यह बात जो समझ जाता हैं वो जीवनभर खुश रहता हैं।
उड़ने दो मिटटी को कहाँ तक जाएगी,
हवा का साथ छूटेगा ज़मीन पर ही आएगी।
कुछ लोग बड़ी उपलब्धियों का बस सपना देखते हैं,
सफल लोग जागते हैं और उन्हें पाने के लिए प्रयास करते हैं।
जीवन में वह व्यक्ति आपका कभी साथ नहीं देगा,
जो केवल मुसीबत के वक्त आपको याद करता हैं।
पास का धन, स्वस्थ्य शरीर और बुद्धि जीवन में,
अच्छे मित्र की तरह बुरे समय में हमारी मदद करते हैं।
घमंड से आप ‘तुच्छ ख़ुशी’ प्राप्त करेंगे और इर्ष्या से,
आप खुद की आत्मा का दहन करेंगे,
जबकि इसका कोई औचित्य ही नहीं हैं।
जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते।
जिंदगी आसान हो जाती है जब,
जीवनसाथी समझदार होने के,
साथ-साथ; समझने वाला भी मिल,
जाता है।
पानी मे गिरने से जान नहीं जाती,
जान तब जाती है जब तैरना नहीं आता।
सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया,
दिन वो है जिस दिन आप हँसे न हों।
जिंदगी में अगर कुछ करना और कुछ बनना है,
तो अकेले रहना सीखो।
जो ख्वाब हकीकत का हिस्सा नहीं बन पाती, है,
ज़िंदगी का नायाब हिस्सा बन जाता है।
राजा लोग कुलीन लोगो को,
इसलिए सम्मान दे कर संग्रह करते है,
क्योंकि ये लोग आदि अथार्त उन्नति के समय मध्य अथार्त साधारण समय में,
और अन्त्य अथार्त विपत्ति में, राजा का साथ नहीं छोड़ते है।
जीवन की हर ठोकर केवल गिराने के लिए नहीं होती,
कुछ ठोकर जिंदगी का सबक सिखाने के लिए भी होती है।
खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है,
उस में एक हमारा दिमाग भी है,
बस उसे USE करने के लिए बता देता तो हम भी करोड़पति बन जाते I
इस दुनिया में,
सबसे वजनदार चीज़ “मतलब” है,
ये निकलते ही बड़े से बड़ा रिश्ता भी,
हल्का पड़ जाता है।
अपना हिस्सा मांगो रिश्ते बेनकाब हो जायेंगे,
अपना हिस्सा छोड़ो कांटे भी गुलाब हो जायेंगे।
जब ख़्वाबों के रास्ते जरूरतों की ओर मुड़ जाते हैं,
तब असल जिंदगी के मायने समझ में आते हैं।
एक बार अगर किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाए,
तो फिर वह जहर खाए,
या कसम कोई फर्क नहीं पड़ता।
मुश्किलों में आना Part of Life है,
और उनमे से हँसकर बाहर आना Art of Life है।
जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
आदमी छोटा हो बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ता,
पर उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।
वो व्यक्ति जो आपकी हमेशा मदद करेगा,
और जिस पर आप हमेशा विश्वास कर सकते हो,
वो व्यक्ति आप खुद हो, अपने ऊपर विश्वास रखो।
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।
अगर आप किसी से प्यार करते हैं,
तो उन्हें जाने दें, क्योंकि अगर वे वापस आते हैं,
वे हमेशा से आपके थे अगर नहीं लौटते तो वे कभी आपके नहीं थे।
इस संसार में कोई आपका सगा नहीं हैं,
इसलिए उनके “मिलने का सुख” और “बिछड़ने,
का दुःख” क्षणिक होना चाहिए।
बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना,
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती।
पानी मे गिरने से जान नहीं जाती,
जान तब जाती है जब तैरना नहीं आता।
असफलताए आपको नहीं रोकती,
मुश्किलें भी आपको नहीं रोकती,
आप खुद अपने आप को रोकते हो।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है,
जिनके पास खुद इज्जत नहीं है,
वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देंगे।
ज़िन्दगी तेरे भी नखरे है,
एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती है।
बेख़ौफ़ व्यक्ति ही अपनी जिंदगी को सही ढंग से जी पाता हैं,
बाकि सब तो सिर्फ जैसे-तैसे अपनी जिंदगी काट रहे होते हैं।
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही,
प का साया ही कांफी है।
अगर आपके पास कोई ऐसा रिश्ता है,
जो लाखों उतार-चढ़ाव के बाद भी आपकी ताकत है,
तो आप दुनिया के सबसे खुशनसीब इन्सान हैं।
कहते वक्त नूर को बेनूर बना देता है,
शाह को हूजर बना देता है,
वक्त की कदर कर ए मुसाफिर वक्त कोयलें को भी कोहिनूर बना देता है।
इस दुनिया में हर इंसान उसी चीज के लिए रोता है,
जो उसके पास नहीं है,
जब वो चीज उसके पास होती है,
तो उसका वो कद्र नहीं करता हैं।
रुलाते तो सभी हैं अगर कोई तुम्हारे लिए,
रोए उसे ज़िन्दगी में कभी मत खोना।
कोयल की शोभा उसके स्वर में है,
औरत की शोभा उसका प्रतिव्रत धर्म है,
कुरूप व्यक्ति की शोभा उसकी विद्धता में है,
और तपस्वियों की शोभा, उनके क्षमाशीलता से है।
सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है,
असली मज़ा तो काम में होता है।
बुरे वक्त में कंधे पर बढ़ाया गया हाथ,
कामयाबी पर तालियों से ज्यादा बड़ा होता।
जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है l
जो समय आपने इस “शब्द” को पढने में लगाया हैं,
वह वापस कभी नहीं आने वाला हैं. “समय की कीमत” को,
समझाने का इससे अच्छा तरीका मेरे पास नहीं हैं।
प्यार कितना भी सच्चा हो,
लेकिन लोगों को,
सच्चे प्यार करने वाले नहीं बल्कि,
अच्छी शक्ल वाले ही पसंद आते हैं।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि,
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है।
जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा सकता है,
जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है,
लेकिन जो अभिमानी होता है उसे कोई नही समझा सकता,
उसे केवल वक्त ही समझा सकता है।
जितना गैरों से सतर्क रहते हो,
उतना ही अपनों से भी सतर्क रहना क्योंकि,
सबसे ज्यादा धोखा अपने ही देते हैं. यहीं जीवन की सच्चाई हैं।
दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता प्यार के रिश्ते में,
सुखद रूप से बदल सकता है,
लेकिन प्यार से शुरू हुआ रिश्ता दोस्ती के,
रिश्ते में बदलकर अच्छे परिणाम नहीं देता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Two Line Quotes in Hindi
- Ignore Quotes in Hindi
- Simplicity Quotes in Hindi
- Hurt Quotes in Hindi
- Happiness Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा जीवन की सच्चाई आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।