Sunset Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम सूर्यास्त पर अनमोल वचन आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की सूर्यास्त पर अनमोल वचन आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा सूर्यास्त पर अनमोल वचन पसंद आएगा।
Table of Contents
Sunset Quotes in Hindi
असफलता को इजाज़त दें की वो,
आपको बड़ा कुछ सिखाये,
क्योकि प्रत्येक सूर्यास्त के बाद,
एक बहुत बड़ा सूर्योदय होता है।
आँधी में भी दीये जला करते हैं,
कांटो में ही गुलाब खिला करते हैं,
खुश नसीब होती है वो शाम,
जिसमें आप जैसे लोग मिला करते हैं।
डूबते सूरज के रंगों में उसने प्यार का रंग इस तरह भर दिया,
आहिस्ता से उसने अपना हाथ मेरी हथेलियों पर धर दिया।
शाम हुई उनका ख्याल आ गया,
वही जिन्दगी का सवाल आ गया।
ये सिर्फ सूर्यास्त नहीं है,
ये तो चाँद के उगने का वक्त भी है।
अभी तो आसमान से उतरे चाँद से बादल रोशन हो गए,
और उसी रोशनी में आपके नाम एक खूबूरत शाम हो गए।
सूर्यास्त इतने सुंदर होते हैं कि वे,
लगभग ऐसा प्रतीत होते हैं,
जैसे हम स्वर्ग के द्वार से देख रहे हों।
हर सूर्यास्त फिरसे शुरुवात,
करने का अवसर होता है।
शाम का ये खूबसूरत समा है,
सूरज भी अब छुपने लगा है,
अंधेरा हो चला है,
पर तू न जाने कहां घूम रहा है।
असफलता को इजाज़त दें की वो,
आपको बड़ा कुछ सिखाये, क्योकि,
प्रत्येक सूर्यास्त के बाद,
एक बहुत बड़ा सूर्योदय होता है।
ढलता हुआ सुरज बताता है,
ऐसा समय जीवन में आता है।
Sunset Shayari in Hindi
हर सूर्यास्त एक नई सुबह का वादा लाता है।
ये ना भूलो की सुंदर सूर्यास्त के लिए,
आसमान में बादल होने भी जरुरी होते है।
तेरे दुर जाने का दर्द दिल को और तड़पाती है,
तेरी याद लिए खिड़की पर देखता हूं तो शाम हो जाती है।
मुझे पता ना चला,
पर वो चलता रहा,
मैं देखता रहा,
और वो ढलता रहा।
सुबह हो रही है फिर शाम ढल रही है,
कुछ ऐसी ही मेरी ज़िन्दगी चल रही है।
चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों है,
डूबते वक्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा।
ज़िन्दगी क्या है एक दिन ही तो है,
सुबह बचपन, दिन जवानी और शाम बुढ़ापा।
कभी आसमाँ से चाँद उतरे तो जाम हो जाए,
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए।
असफलता को इजाज़त दें की वो आपको बड़ा कुछ सिखाये,
क्योकि प्रत्येक सूर्यास्त के बाद एक बहुत बड़ा सूर्योदय होता है।
पूरा दिनभर का काम होते ही,
बैठो परिवार के संग शाम होते ही।
शाम का ढालना एक नई सुबह के,
नज़दीक होने का संकेत होता है।
जब भी तुम मुझे देखना चाहते हो,
तो हमेशा सूर्यास्त देखना मैं वहाँ रहूँगा।
Sunset Captions in Hindi
दिन और ज़िन्दगी दोनों ही ढालेंगे पर मायने ये रखता है,
की हम ज़िन्दगी और उस दिन में क्या करेंगे।
दिन अच्छा हो या खराब ढलता ज़रूर है,
गिरा हुआ रही चाहे जितनी देर गिरा रहे वो संभालता ज़रूर है।
एक उम्मीद और एक ख़्वाब हमेशा ज़िंदा रखना,
यही तो जीने का मज़ा बनाए रखती है।
दिन कैसे भी कट रहे हो,
याद रखना वो बस एक दिन है ज़िन्दगी नहीं।
समंदर में समा जाता है सूरज,
किनारे से देखो तो ऐसा नजर आता है सूरज।
शाम ढलते ही जैसे पंछी अपने घोंसले के तरफ लौट आते है,
ठीक उसी तरह तन्हाई भी मेरे पास शाम होते ही चली आती है।
थोड़ी देर और रुकने को कहा तो भी कहां रुकती है,
यह शाम को ना जाने क्यों ढलने की इतनी जल्दी होती है।
हर एक अच्छे दिन का भी एक सूर्यास्त होता ही है।
मुझे पता ना चला पर वो चलता रहा
मैं देखता रहा और वो ढलता रहा।
सूरज के ढलते ही जिंदगी में कई सवाल उठते है,
हस्ता हुआ चेहरा निराश हो जाता है।
जब सूरज डूबने के लिए आया हो,
हाथ का हर काम छोड़ दीजिये और उसे देखे।
कभी आसमां से चाँद उतरे तो जाम हो जाये,
तुम्हारे नाम की एक खुबसूरत शाम हो जाये।
ठहर कर कभी सूरज देखता ही नही,
तभी तो रोज शाम संवरती हैं उसके लिए।
आज जवानी पर इतरानेवाले कल पछतायेगा,
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा।
शाम धीरे धीरे सूर्यास्त ले आती है।
फुर्सत मिले तो ख्वाबों की दुनिया से,
बाहर आकर कुछ पल ठहर कर देखो,
हकीकत और भी खूबसूरत है।
ढलता हुआ सूरज बताता हैं,
ऐसा समय जीवन में आता हैं।
हर सूर्यास्त एक नई सुबह का वादा लाता हैं।
तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है,
आँखे भीग जाती है, सूरज डूब जाता है।
डूबते हुए सूरज की तरह थी वो,
नादानी मेरी, उगता हुआ सूरज समझ लिया।
सूरज छुपने से हमको अब डर लगता है,
बीते लम्हों को सोचने पर रोना आता है,
जबसे हमने उनसे धोका खाया,
अब फिर से दिल लगाने की बात से भी डर लगता है।
पता नहीं ऐसा क्यों होता है,
सूरज ढलते ही तेरी यादो को आना शुरू हो जाता हैं।
Sunset Quotes Hindi
जिन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं और दिन गुजरते जाते हैं।
ढलते हुए सूरज से एक बात मैंने सीखी हैं,
की, जिंदगी तुम्हे डुबाती भी और उसके बाद उठाती भी है।
उगते सूरज के सामने दुनिया सिर झुकाती है,
डूबता सूरज देख यह सारे नाते तोड़ जाती है।
साँझ होते हीं परछाई भी साथ छोड़ देती है
बुरे दौर में यहाँ कोई किसी का नहीं होता।
हर दिन डूबते सूरज को देखने का मोह मैं छोड़ नहीं पाता हूँ
कुछ इस तरह मैं प्रकृति के साथ वक्त बिताता हूँ.
जब सूरज ढल चूका होता है,
तो कोई मोमबत्ती उसका स्थान नहीं ले सकती।
हर सूर्यास्त एक नई सुबह का वादा लाता है।
स्वयं को कभी कमजोर साबित न होने दें,
क्योंकि डूबते सूरज को देखकर लोग,
घरों के दरवाजे बंद करने लगते है।
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं,
ये जैसा भी हो गुजर ही जाता हैं।
मै आपको सूर्यास्त का समय नहीं दे,
सकता लेकिन रात दे सकता हु।
जब भी ये सूरज ढलता हैं तब चारो,
और से तन्हाइयों का घेरा मुझे घेर लेता है।
शाम का ये बहतरीन नज़ारा है,
क्योंकि सूरज जो ढलने लगा है,
तेरा इंतज़ार कर रहा हूं यार,
पर ना जाने तू अब कहां है।
समंदर में समा जाता है,
सूरज किनारे से देखो तो ऐसा,
नजर आता है सूरज,
शाम हुई उनका ख्याल आ गया,
वही जिन्दगी का सवाल आ गया।
व्यक्ति अकेला हो, तो डूबता सूरज देख दिल घबराता है,
लेकिन कोई साथ हो तो डूबता सूरज भी प्रेम भरा एक पल बन जाता है।
हर शाम जब तुम मेरे साथ रहती हो,
हमेशा के लिए तुम मेरी हो, ये कहती हो।
उदास कर देती हर रोज ये शाम ऐसा लगता हैं,
जैसे भूल रहा हैं कोई धीरे धीरे।
मुझे लगता है की सूर्यादय मेरे लिए बहोत दुर्लभ होगा,
पर सूर्यास्त मेरा पसंदीदा समय है।
साँझ को इस खूबसूरती से कुदरत ने सजाया है,
मानो काम के बाद घर आने का “फरमान” सुनाया है।
जब छा जाये अंधेरा तो सुरज बन निकलना पड़ता है,
आसमां में चमकने के लिए उसे भी तपना पड़ता है।
चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों हैं,
डूबते वक्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा।
मुझे पता ना चला,
पर वो चलता रहा,
मैं देखता रहा,
और वो ढलता रहा।
कभी आसमाँ से चाँद उतरे तो जाम हो जाए,
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए।
सूर्यास्त हमारे लिए एक अच्छा अवसर है,
सभी महान चीजें जो सूर्य हमें देता है,
इसकी सराहना करता है।
ठहर कर कभी,
सूरज देखता ही नहीं,
तभी तो रोज,
शाम संवरती है उसके लिए।
आसमान छूने की ख्वाहिश हर किसी की है,
पर जो आसमान में रहते है,
वो जमीन पर आने को तरसते है।
तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है,
आँखे भीग जाती है, सूरज डूब जाता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Student Motivational Quotes in Hindi
- Mood off Quotes in Hindi
- Positive BK Shivani Quotes in Hindi
- Dr BR Ambedkar Quotes in Hindi
- Aaj Ka Suvichar
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सूर्यास्त पर अनमोल वचन आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।