children day wishes in hindi

150+ Children’s Day Quotes, Shayari & Wishes in Hindi | बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Children’s Day Wishes In Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पसंद आएगा।

Childrens Day Quotes in Hindi

children day wishes in hindi

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे,
चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

फूलों के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे चहकते रहो,
सूरज की भांति चमकते रहो,
तितली के जैसे मचलते रहो,
मम्मी डैडी का आदर करो,
सुन्दर भावों से मन को भरो,
ये है हमारी शुभ कामना,
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो,
हैप्पी बाल दिवस।
Happy Children’s day.

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये,
आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।
Happy Bal Diwas.

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
Happy Children’s day.

कुछ चीजें हैं जो पैसे नहीं खरीद सकते हैं,
ऐसी ही चीज हमारा बचपन है।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं,
उसे कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बनते हैं,
बच्चों को प्यार की जरूरत है,
खासकर तब जब वह कोई गलती करें।
Happy Children’s day.

देश के विकास के है आधार,
हम सबही मिलकर करेगे,
पंडित नेहरू के सपनें साकार।
Happy Children’s day.

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आपको चिल्ड्रन डे की बधाई।
Happy Children’s day.

Happy Children’s Day in Hindi

सूरज रोशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस-हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया,
चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Children’s day.

हमारे बचपन का वह दिन,
मै बहुत याद करता हु,
बचपन यु ही गुजर जाता है,
जब तक तक हमको उसका अहसास होता है,
तब तक वह अतीत बन जाता है,
चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Children’s day.

देश के प्रगति के बच्चे है आधार,
हम सभी मिलकर करेगें चाचा नेहरु,
के सपने को सरोकार।
Happy Children’s Day.

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना,
चिल्ड्रंस डे की बधाई।
Happy Children’s day.

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता,
चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

हम है इस भारत के बच्चे,
हम नहीं है अकाल के कच्चे,
हम आसू नहीं बहाते है,
क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे,
चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Children’s Day

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे,
चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Children’s day.

Childrens Day Shayari in Hindi 2 Line

रोने की वज़ह ना थी ना कोई हसने का बहाना था,
आखिर क्यों हो गयें हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो हमारा बचपन का ज़माना था,
चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था,
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था,
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में,
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था,
दिवस की हार्दिक बधाई।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल,
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है,
चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।

संसार की कुछ नायाब चीजें जिन्हें हम पैसे से नहीं खरीद सकते,
इनमें से एक बालपन के वे दिन है,
बाल दिवस के स्वर्णिम अवसर पर,
अपने बालपन के दिनों का स्मरण कर आनन्द ले।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
Happy Children’s day.

बालपन है खुशियों का खजाना,
जो कभी फिर लौट के न आना,
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना,
वो खेल कूद खाना पीना खूब मस्ती,
यारों के संग पुरे दिन बलखाना।
Happy Children’s Day.

बचपन है ऐसा खजाना,
आता है न जो दोबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना, कूदना और खाना,
मौज मस्ती में बलखाना,
हैप्पी बाल दिवस।
Happy Children’s day.

Children’s Day Shayari Hindi

बचपन के दिन भी कितने सुहाने थे,
आकाश के तारे ही हमारे खजाने थे,
चाँद ही हमारा मामा था,
ये दिल तो तितली का ही दीवाना था,
चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।
Happy Children’s day.

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये,
आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।
Happy Children’s day.

ओ मिलकर बाल दिवस मनाये,
देश की आने वाली पीढ़ी को समझाएं,
हैप्पी चिल्ड्रंस डे।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते,
और गीत ख़ुशी के गाते है,
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे,
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे,
बाल दिवस की सुभकामना।
Happy Children’s day.

हेल्लों सरजी आज हमें कुछ न कहना,
सारे साल हमनें आपकी बात मानी हैं,
आज ह्मारि बात मानना,
आज बहिन जी हमें न रोकना,
हम खेलने जाएगे,
वर्ष भर किया इन्तजार इस दिन का,
आज हम मिलकर चिल्ड्रंस दिवस मनाएगे।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

हर बच्चा एक कलाकार है,
समस्या यह है कि एक बार,
जब हम बड़े हो जाते हैं तो,
कलाकार बने नहीं रहते।
Happy Children’s day.

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थके हार कर आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था,
चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

एक बचपन का ज़माना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती चांद को पाने की,
पर दिल तो रंग बिरंगी तितली का दिवाना था,
हैप्पी चिल्ड्रंस डे।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज़ की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,
बाल दिवस की शुभकामनायें।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

Children’s Day Lines in Hindi

हम है इस भारत के बच्चे,
हम नहीं है अकाल के कच्चे,
हम आसू नहीं बहाते है,
क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे।
Happy Children’s day.

सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार,
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

अगर आप दुनिया भर की और अलग-अलग जाति,
धर्म और रंग-रूप के बच्चों को एक साथ ले आएंगे तो साथ खेलेंगे या शोर मचाएंगे,
उनका शोर मचाना भी एक तरह का खेल है,
बच्चे आपस में भेदभाव नहीं करते।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है,
जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है,
बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर,
अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।
Happy Children’s day.

दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
बाल दिवस की बधाई।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम,
हैप्पी बाल दिवस।
Happy Children’s day.

मैडम आज ना डाटना आज हम खेलने के लिए जायेगें,
साल भर किया इन्तजार इस दिन का,
आज हम पूरी तरह से बाल दिवस मनाएंगे,
चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Children’s day.

हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते,
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना,
और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है।
Happy Children’s Day.

बालपन है खुशियों का खजाना,
जो कभी फिर लौट के न आना,
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना,
वो खेल कूद खाना पीना खूब मस्ती,
यारों के संग पुरे दिन बलखाना।
Happy Children’s Day.

हेलो गुरूजी आज आप कुछ मत कहना,
पुरे साल हमने आपकी सुनी है,
आज है आपको हमारी बात को सुनना,
चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

आज का दिन है बच्चों का, कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे, चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Children’s day.

आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन,
सभी बच्चे एक साथ आयेगें,
चाचा जी की याद में हम सभी,
हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे,
चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।
Happy Children’s day.

ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर,
बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर,
काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन के दिन,
बाल दिवस की हार्दिक बधाई।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेले गाएंगे,
साल भर हमने किया इंतज़ार आज हम बाल दिवस मनाएंगे,
चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।
HAPPY CHILDREN’S DAY.

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।
Happy Children’s Day.

बच्चे गीली मिट्टी की तरह हैं, उसे कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बनते हैं, फूलों के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे चहकते रहो, सूरज की भांति चमकते रहो,
तितली के जैसे मचलते रहो, मम्मी डैडी का आदर करो,
सुन्दर भावों से मन को भरो, ये है हमारी शुभ कामना,
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो।
Happy Children’s day.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।