positive-bk-shivani-quotes-in-hindi

Positive BK Shivani Quotes in Hindi

बीके शिवानी का जन्म दिल्ली, भारत में हुआ था। उनके पिता एक इंजीनियर थे और उनकी माँ एक गृहिणी थीं। उसके दो भाई और एक बहन थी। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड, नई दिल्ली -110025 से हिंदी, संस्कृत, भूगोल आदि विषयों सहित उड़ते हुए रंगों के साथ पूरी की।

Hurt Bk Shivani Quotes in Hindi

positive bk shivani quotes in hindi

अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं,
और बदले में कुछ पाने की उम्मीद कर रहे हैं,
तो आप दया नहीं बल्कि व्यापार कर रहे हैं।

अगर आप अपने आप को सुखी एवंम समृद्ध बनाना चाहते हैं,
तो आपको ध्यान लगाना चाहिए क्योंकि जब हम ध्यान लगाकर बैठते है,
तो तब हमारी सारी शक्तियां एवंम इंद्रियां हमारे नियंत्रण में आ जाती है।

समस्याएँ सामने आएँगी,
चुनौतियां भी हमारे सम्मुख होंगी,
परन्तु हम उन्हें देखकर निराश होंगे,
या उनका सामना करेंगे,
यह चुनाव हम पर ही निर्भर करता हैं।

जब तक आप खुद दुखी नहीं होना चाहते है,
तब तक कोई आपको दुखी नहीं कर सकता है।

अगर आपके पास बुरे हालात को अच्छे में बदलने की क्षमता है,
तो आप भाग्यशाली हैं।

कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं,
याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है,
जब वो अपना सर झुकाता है।

आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर है,
इसे आंसुओं से धुलने या क्रोध से नष्ट ना होने दें।

जब तक आप खुद दुखी नहीं होना चाहते है,
तब तक कोई आपको दुखी नहीं कर सकता है।

जो बात हमें दुखी करे,
ऐसे किसी भी बात को हमें पकड़ कर नहीं रखना चाहिए,
क्योंकि यहाँ वक्त के साथ हर चीज परिवर्तनशील है,
हमें बस सुखदायी माहौल बनाने में ही अपनी शक्ति लगानी चाहिए।

किसी को दिल दुखाने वाली बात ना कहें,
वक्त बीत जाता है लेकिन बातें याद रहती हैं।

समय-समय पर अलग-अलग शहरों में,
शिवानी दीदी के सेमिनार हुआ करते हैं,
सेमिनारओं में शामिल होने के लिए,
आप उस शहर के ब्रह्माकुमारी संस्थान से,
जुड़ें तथा उन से प्रत्यक्ष मिल सकते हैं।

हम नेगेटिव बातों से जितना दूर रहेंगे,
उतना ही खुशी के नजदीक रहेंगे।

अगर आप एक मुट्ठी नमक एक गिलास पानी में डाल दें तो वो खारा लगेगा,
अगर आप एक मुट्ठी नमक एक झील में डाल दें तो उसका पानी मीठा लगेगा,
इसलिए, इसी तरह अपनी पीड़ा को परिवर्तित करने की क्षमता बहुत हद तक तय करती है,
कि हम कितना कष्ट झेलते हैं।

जिस समय हम किसी का अपमान कर रहे हैं,
उस समय हम अपना सम्मान खो रहे हैं।

Bk Shivani Quotes in Hindi

जो लोग सिर्फ आपको जरुरत के समय याद करते हैं,
उनके लिए काम जरुर आना चाहिए,
क्योंकि अँधेरे के समय ही रोशनी खोजी जाती है,
और वह रोशनी आप हो।

दर्द उनके शब्दों से नहीं,
अपने मन के शब्दों से होता है,
कोई कुछ भी बोले या करें,
हम अपने से प्यार से बात करें।

यदि आप शांति चाहते हों तो,
कभी दूसरों को बदलने की आशा मत रखो,
स्वयं बदलो जैसे कंकड़ से बचने के लिए,
स्वयं को जूते पहनना उचित है,
न की पूरी धरती पर कारपेट बिछाने।

अगर हमारे मन में द्वेष और किसी के लिए जलन ना हो,
तो हमारे देखने का दृष्टिकोन बिल्कुल आईने की तरह स्पष्ट हो जाता है।

दुखी करने वाले इन चार चीजो से दूर रहिये,
आलोचना करना, शिकायत करना,
निंदा करना और तुलना करना।

लोग आपको हर्ट करते है,
लेकिन भगवान आपको हील करेंगे।

क्रोध को क्रोध से काबू नहीं किया जा सकता है,
अगर कोई आप को क्रोध दिखाता है,
और आप भी बदले में उसे क्रोध दिखाते हैं,
तो इसका परिणाम विपत्ति होता है।

बदला न लें बल्कि खुद को बदलें।

ज्ञानी व्यक्ति को समझाया जा सकता है,
जो अज्ञानी है उसे भी समझाया जा सकता है,
परंतु जो अभिमानी है उसे नहीं समझाया जा सकता,
इसलिए उसके लिए मात्रा परमात्मा से दुआ किया जा सकता है।

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बन जाओ, शायद आपसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाए।

साइंस और आध्यात्म दोनी एक ही चीज कहते है,
की विश्वास मत करो बल्कि अनुभव करो।

जीवन जन्म और मृत्यु के बीच का छोटा सा अंतराल है,
इसलिए इस अंतराल में खुश रहिये और दूसरों को खुश करिए,
जीवन के हर एक क्षण का आनंद लीजिये।

Relationship Behaviour Bk Shivani Quotes in Hindi

हमें रोज दिखने वाली साधारण चीजें ही हमेशा असाधारण काम करती है,
इन्हें देखनेका दृष्टिकोण बस बुद्धिमान लोगों के पास ही होता है।

दूसरों को अपनी बात समझाने के लिए आवाज ऊंची ना करें,
अथवा क्रोध न करें बल्कि अपनी समझाने का तरीका बदलें।

अगर आप किसी की हेल्प करते है,
और फिर बदले में कुछ वापस चाहते हैं,
तो आप बिजनेस कर रहे होते हैं काइंडनेस नहीं।

हर इंसान को हमेशा अपनी आत्मा को संतुष्ट करना चाहिए,
क्योंकि अगर हम अपनी आत्मा को शांत एवंम खुश नही रखते,
तो हमपर नकारात्मकता का प्रभाव पडने लगता है,
जिस से हमारी जिंदगी तबाह भी हो सकती है

अगर भगवान हमारा भाग्य लिखते तो वह सबसे बढ़िया भाग्य होता,
हमारा भाग्य हमारे कर्म और हमारी मुक्त इच्छा से निर्मित होता है,
भगवान् की इच्छा से नहीं।

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़त्म कर लेते हैं,
इससे तो अच्छा है कि हम प्यार से अपनी लडाई ख़त्म कर लें।

आपके चेहरे पर छाई मुस्कान ईश्वर के हस्ताक्षर हैं,
उन्हें किसी भी परिस्थिति से क्रोध से, दुख से अथवा आंसुओं से मिटने ना दें।

हम सभी पर्वत की चोटी पर जीना चाहते हैं,
लेकिन हमे खुशियाँ तब मिलती हैं जब हम पहाड़ चढ़ रहे होते है।

जीभ में कोई हड्डी नहीं होती. लेकिन,
एक टूटे हुए दिल के लिए ये शक्ति का स्तम्भ हो सकती है,
इसे सावधानी से प्रयोग करिए

ऊपरवाले की अदालत में सभी लोगों के अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब रहता है,
इसलिए हमेशा लोगों में खुशियां बाटें नफरत नही।

जिस दिन आप अपनी सोच का दायरा बड़ा कर लेंगे,
उसी दिन से बड़े-बड़े लोग भी आपके बारे में सोचना शुरु कर देंगे।

अगर किसी बच्चे को उपहार न दिया जाए,
तो वो कुछ देर रोयेगा मगर संस्कार ना दिए जाएं,
तो वो जीवन भर रोयेगा।

हम सभी पर्वत की चोटी पर जीना चाहते हैं,
लेकिन हमे खुशियाँ तब मिलती हैं जब हम पहाड़ चढ़ रहे होते है।

सुखी जीवन का आसान रास्ता ये है,
कि ‘सबको हराने’ की जगह “सबको जिताने” की कोशिश करो।

हमारे जिंदगी में योग एक अनोखी महिमा है,
यह हमारे अंदर के बुरे विचारों को मिटाता है,
और उनकी जगह पर सुंदर विचारों को लाता है।

ईश्वर हमें वह सब नहीं देता है जो हमें पसंद है,
ईश्वर हमें वह सब कुछ देता है जो हमारे लिए अच्छा है।

Motivational Bk Shivani Quotes in Hindi

मात्र एक शब्द सब कुछ आसान कर देता है,
और वह शब्द है “मेरा बाबा”।

हर सुनी-सुनाई बात पर यकीन मत करिए,
एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं,
आपका, उनका और सच।

मुस्कुराहट वो हीरा है जिसे आप बिना ख़रीदे पहन सकते हो,
और जब तक यह हीरा आपके पास है,
आपको सुंदर दिखने के लिए किसी और चीज की जरुरत नहीं है।

हीलिंग का ये मतलब नहीं कि कभी पीड़ा थी ही नहीं,
इसका मतलब है कि अब वो पीड़ा हमारे जीवन को नियंत्रित नहीं करती।

आप उस चीज़ से प्यार करेंगे जो आप कर रहे है,
तो आप सफल हो जाएँगे।

लोगों के लिए आप तब तक अच्छे हो,
जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा करो,
और सब लोग अच्छे हैं,
जब तक आप उनसे कोई उम्मीद ना करें।

किसी भी इंसान की सुंदरता हमेशा उसके विचारों से ही सिद्ध होती है,
ना कि इस अस्थायी चेहरे से और कपड़ों में।

ख़ुशी कोई रेडीमेड चीज नहीं है,
ये आपके अपने कर्मों से आती है।

कौन कहता है ,परमात्मा नजर नहीं आता,
एक वही है जो नजर आता है ,जब कोई नजर नहीं आता।

Sister Shivani Quotes in Hindi

सर्वप्रथम शांत स्थान पर बैठ जाएं,
आंखें खुली रखें तथा ध्यान को भृकुटी के मध्य ले जाएं।

सोफे पर चाय गिर जाए तो हम तुरंत साफ करने लगते हैं,
क्योंकि दाग न लग जाये,
तो फिर आपके मन पर बहुत कुछ हर रोज गिरता है,
आपने आपको कितनी बार साफ किया ?

इस अस्थायी दुनियां में हमारे साथ,
एक ज्ञानी एवंम शांत गुरु का होना बहोत महत्वपूर्ण है।

बुरी लोगों का अच्छे लोगों के साथ रहने से,
उन बुरी आत्माओं के जीवन में भी,
पूर्णता एवंम सदबुद्धि का बादल उनके जीवन में,
सुख की वर्षा करने आ ही जाता है।

स्वयं के एक चमचमाते सितारे की भांति आत्मा समझें,
तथा अपने स्वरूप को। भली भांति देखें।

प्रभु का जाप तो सभी लोग करते है,
पर सिर्फ प्रभु का जाप करने से प्रभु को कभीभी पाया नहीं,
जा सकता हमें सबसे पहले हमारी आत्मा को संतुष्ट करना होगा,
फिर हमारी प्रभु को पाने की इच्छा पूर्ण रूप से साकार हो सकती है।

भृकुटी के सामने शिव बाबा को लाएं,
जिनका स्वरूप सितारे जैसा ही है,
तथा इनसे निकलती हुई ऊर्जा को रेखा को,
आपने मस्तक में प्रवेश करते देखें।

दूसरे व्यक्तियों से द्वेष करना और जलन करना तो बहोत आसान होता है,
पर उन्ही लोगों से निस्वार्थ भाव से प्रेम करना,
और उसके सद्भावना रखना बडाही मुश्किल होता है,
बुरी चीजों को अपने जीवन में उतारना बडाही आसान कार्य होता है,
पर अच्छी चीजों को अपने जीवन में उतारना बडाही मुश्किल होता है।

आपका दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त है,
अगर आप उसे कंट्रोल करते हैं,
लेकिन अगर आपका दिमाग आपको कंट्रोल करता है,
तो वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है।

शिव बाबा के साथ जितना समय संभव हो उतनी देर तक बने रहें,
शिव बाबा से ऊर्जा लेकर अपने दिन को अत्यंत फलदाई बनाएं।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
  2. True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
  3. Hanuman Quotes in Hindi
  4. Student Motivational Quotes in Hindi
  5. Mood off Quotes in Hindi