Nature Quotes in Hindi, nature status in Hindi, nature shayari in Hindi प्रकृति पर सुविचार हिंदी, प्रकृति पर शायरी, हरियाली शायरी इन हिंदी, प्रकृति पर सुंदर शायरी
Table of Contents
Nature Quotes In Hindi
प्रकृति कभी अपनी दी हुई वस्तुओं का अहंकार नही करती,
लेकिन उपयोग करने पर
सबक जरुर सिखाती है।
हवा की सरसराहट, चिड़िया की चचहाहट,
समुद्र का शोर, जंगलों में नाचते मोर,
इनका नहीं कोई मोल,
क्योंकि प्रकृति है अनमोल।
दुनिया वो नहीं जो दिखती है,
दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है।
दुनिया में तुम्हें वही मिलता है,
जो तुम दूसरों को देते हो,
प्रकृति ही एक ऐसी व्यवस्था है,
जो सिर्फ देती है,
बदले में कुछ लेती नहीं।
प्रकृति भी सिखाती है जीवन जीने की कला,
सुदृढ़ होकर भी वृक्ष देते हैं लताओं को पनाह।
Nature Captions For Instagram In Hindi
पुस्तक और प्रकृति से बेहतर,
मित्र दुनिया में और कोई नहीं।
फूलों से सीखीए सबके जीवन में रंग भरना,
पेड़ों से सीखीए ऊँचाइयों को छूना,
कलियों से सीखीए मुस्कुरा कर जीना,
काँटों से सीखीए कष्टों से उबरना,
पत्तों से सीखीए मस्ती में झूमते रहना,
टहनियों से सीखीए दूसरों को सहारा देना।
खूबसूरत है प्रकृति का हर जीव,
नष्ट कर रहा है इंसान,
चित्रण देख भवसागर का,
जानवर बन रहा है इंसान।
प्रकृति हमारी माँ की तरह की होती है,
जो हमें कभी नुकसान नहीं पहुँचाती बल्कि
हमारा पालन-पोषण करती है।
कुदरत अनगिनत रंगों से भरी हुई है,
जिसने अपनी गोद में सजीव-निर्जीव सभी
को समाहित किया है।
प्रकृति पर सुविचार हिंदी
प्रकृति ईश्वर की सुंदर रचना है,
जिसे उन्होंने हमें एक अनमोल उपहार के
रूप में आशीर्वाद दिया है।
सूरज के बिना रोशनी की कोई कीमत नहीं होती,
उसी तरह प्रकृति के बिना हमारा कुछ भी अस्तित्व नहीं है।
यह ठंड हवाएँ और यह प्रकृति का आंगन,
कितना सुंदर है यह धरती का आंचल।
क्या सूरज क्या उसकी रोशनी की कीमत,
सब व्यर्थ है जीवन प्रकृति के बिना।
पहली बारिश का एहसास कुछ अलग सा ही होता है
साथ में पकोड़े और चाय मिल जाए तो बात ही कुछ और है।
Nature Love Quotes In Hindi
यह सर्द मौसम, यह चहचाहाती चिड़िया,
यह खुश नुमा समा, यह झुका आसमान।
बर्फ का चादर ओढ़े हुए हमारे यह पहाड़,
सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं।
Nature Quotes In Hindi
जिस दिन से मैं प्रकृति से रूबरू होने लगा,
उस दिन से मैं खुद को जानने लगा।
प्रकृति एक बेहतरीन नमूना है,
ख़ुदा के करिश्मे का।
भगवान् की कला का उत्कृष्टि नमूना प्रकृति हैं।
जब मैं यहाँ की प्रकृति से मिला,
फिर किसी और से मिलने की चाह ना रही I
Nature Thoughts In Hindi
आत्मा की शांति के लिए प्रकृति ही एक मात्रा जगह है I
कुदरत ने तराशा है
और इंसानों ने संभाला है।
खुद को बदलो प्रकृति को नहीं I
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- God Quotes in Hindi
- Sister Quotes in Hindi
- Alone Quotes in Hindi
- Good Morning Quotes in Hindi
- Time Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा nature quotes आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।