Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi: Are you searching for the best Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi? Here, we have a great collection of Ganesh Chaturthi messages in Hindi with images.
गणेश हिंदू धर्म में सबसे प्रिय देवता हैं। गणेश जी का स्वरूप बहुत ही आकर्षक है। एक हाथी के चेहरे और एक बच्चे के शरीर वाला भगवान। गणेश जी को विघ्नों का हरण करने वाला माना जाता है। वह भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है।
हर साल, गणेश चतुर्थी शुक्ल पक्ष (चंद्र मास का उज्ज्वल आधा) के चौथे दिन (चतुर्थी) को मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी शुक्रवार, 10 सितंबर, 2021 को मनाई जाएगी।
क्योकि गणेश को विघ्नों को दूर करने वाला और समृद्धि, धन और सफलता और सुख का दाता माना जाता है, इसलिए गणेश चतुर्थी का आगमन लोगों के घरों और आशाओं को रोशन करता है। त्योहार को और भी यादगार बनाने के लिए गणेश चतुर्थी पर कुछ सार्थक और प्रेरक उद्धरणों, संदेशों और आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें के साथ अपने प्रियजनों को बधाई दें।
Table of Contents
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या
Happy Ganesh Chaturthi

गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्ति का है नाम गणेशा,
शक्ति का है नाम गणेशा,
खुशियों का है नाम गणेशा,
सुख का हे धाम गणेशा।
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी से आपको नूर मिले,
खुशियाँ आपको भरपूर मिले,
कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्व मम देवदेव।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Happy Ganesh Chaturthi

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
Ganesh Chaturthi 2022 Wishes

गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला-भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
Happy Ganesh Chaturthi

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

मुस्कराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है,
हँसी खुशी का संकेत है,
प्रार्थना अच्छे विश्वास का संकेत है,
मेरे दोस्त के रूप में आप है गणेश की आशीषों का संकेत।
Happy Ganesh Chaturthi

हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास हैं,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार,
सब के लिए खास हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है, वो देवा तुझसे जो अन्जान है।
Happy Ganesh Chaturthi
Ganpati Bappa Quotes

मक्के की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार।
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

एक दो तीन चार
गणपति की जय जय कार,
पांच छे सात आठ
गणपति है सबके साथ।
Happy Ganesh Chaturthi

करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियां
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर आशीर्वाद उनका।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

सभी ईश्वर से पूर्व तुम्हारी पूजा करता हूँ,
नित्य नए कर्म तुम्हारी प्रेरणा से करता हूँ,
हो जाए सब पूर्ण कार्य मेरे,
यही दुआ सदैव प्रभु तुमसे करता हूँ।
Happy Ganesh Chaturthi

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति,
सिद्धि गणपति,लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
Ganesh ji Status in Hindi

ज्वाला सी जलती है आंखों में उसके,
जिसके भी दिल में तेरा नाम है
उसका कोई क्या बिगाड़े,
जिस पर तेरा आशीर्वाद है।
Happy Ganesh Chaturthi

रंगों की सजावट तो देखो,
मूर्तिकार के हाथों की बनावट तो देखो,
कितना सुंदर एक ढांचा दिया है,
उनकी भगवन गणेश के प्रति चाहत तो देखो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी आपको नूर दें,
खुशियां आपको संपूर्ण दें,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को और
गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दें।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
Happy Ganesh Chaturthi

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता,
तुझमें ज्ञान-सागर अपार,
प्रभु कर दे मेरी नैया पार।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
Happy Ganesh Chaturthi
आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणपति बप्पा आये है,
खुशियाँ साथ लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के जीत गाये है।
Happy Ganesh Chaturthi
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Mother’s Day Quotes In Hindi
- Teachers Day Quotes In Hindi
- Happy Holi Wishes In Hindi
- Happy Diwali Wishes In Hindi
- New Year Wishes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा गणेश चतुर्थी सन्देश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।