
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिंदगी बिताएँ,
आप दोनों से ख़ुशियों के एक पल भी ना छूटे।
सालगिरह की शुभकामनाएं
Table of Contents
वेडिंग एनिवर्सरी विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी

आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो ख़ुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं।
Happy Marriage Anniversary

गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं।
Happy Marriage Anniversary

दिलों के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
ख़ुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
यही दुआ है हमारी की आप दोनों हमेशा ऐसे ही मुस्कुराए।
सालगिरह की शुभकामनाएं

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये अटूट रिश्ता आपका जन्म-जन्म तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
Happy Marriage Anniversary
मैरिज एनिवर्सरी इमेजेज इन हिंदी

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे।
सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक- दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

ज़िंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे ख़ुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
ख़ुशियाँ लेकर आए आने वाला कल।
सालगिरह की शुभकामनाएं

आपका रिश्ता ऐसा है, जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।

आज ख़ुशियों की कोई बधाई देगा,
निकला है चाँद तो दिखाई देगा,
ऐ दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे,
आपका एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
Happy Marriage Anniversary
शादी की सालगिरह पर पति के लिए संदेश

सात जनम का साथ,
सात फेरों का प्यार,
बनके सात रंग की ख़ुशियाँ
मुबारक तुम्हें फिर से यार।
सालगिरह की शुभकामनाएं

रब ना करे कभी तुम्हें ख़ुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो,
आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो ख़ुशियों की नमी हो।
सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
ख़ुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराए ।
Happy Marriage Anniversary
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी

हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिराह की बधाईयाँ।
सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

हर ख़्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन की शुभकामनाएं।

हमारी तो दुआ हैं, कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही।
सालगिरह की शुभकामनाएं

बहुत बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
ख़ुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आए आपको सालगिरह का हर रंग।
Happy Marriage Anniversary

फूल से तुम महकते हो,
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चाँद से तुम चमकते हो,
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह,
देखो हमको याद है ना।
सालगिरह की शुभकामनाएं

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाए,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

ख़्वाहिश ऐ ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी खत्म ना हो।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

जब जोड़ी बनी थी हमारी,
तब चाँद भी शर्माया होगा,
लोग बताते हैं चाँद को प्यारा,
पर देख कर नूर आपका चाँद भी शर्माया होगा।
Happy Marriage Anniversary

जिंदगी का हर पल खुशी दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुज़रे ख़ुदा वो जिंदगी दे आपको।
Happy Marriage Anniversary

जिंदगी भर साथ निभाने का वादा है,
मर भी गए तो तेरे लिए वापस आने का इरादा है,
हर पल तुम्हारे साथ गुज़ारने का इरादा है।
नाता सिर्फ जिंदगी भर निभाने का नहीं
बल्कि सात जन्म तक निभाने का वादा है।
सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूं हीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
सालगिरह की शुभकामनाएं

ख़्वाहिश ऐ ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी खत्म ना हो।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

आपकी शादी की सालगिरह पर ये दुआ है हमारी,
आसमान में जितने भी तारे हैं उम्र हो तुम्हारी।
सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे।
Happy Marriage Anniversary
कुछ अन्य बधाईया:
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।