
सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं
बहन मेरी।
Happy Birthday My Sweet Sister
Table of Contents
Heart Touching Birthday Wishes for Sister in Hindi

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से बहना आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास खुशियों का ज़हान रहे।
Happy Birthday Sister

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी बहना हैं।
जन्मदिन मुबारक़ मेरी बहना

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister

प्यारी बहना,
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई,
हेप्पी बर्थ डे बहना
सदा हँसती रहना।
Happy Birthday My Lovely Sister

सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
और हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहें,
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना
छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी

बहन मेरी हजारों में एक है,
मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है,
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन,
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है।
जन्मदिन की मुबारक प्यारी बहना

तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी भर,
ऎसी दिल से दुआ है हमारी,
हर सुबह और हर शाम जिन्दगी
सदा महकती रहे तुम्हारी।
Happy Birthday My Dear Sister

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेंशा तेरे साथ है।
Happy Birthday Sister

इस अदा का क्या जवाब दू,
मेरी प्यारी बहन को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
लेकिन जो खुद गुलाब हे उसको क्या गुलाब दू।
Happy Birthday My Sweet Sister

सारे जहान से अलग है मेरी बहन,
सारे जग से प्यारी है मेरी बहन,
सिर्फ खुशियाँ ही सबकुछ नहीं होती,
खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहन।
हैप्पी बर्थडे बहन
Little Sister Birthday Wishes

जन्मदिन की बहार आई है ,
आप के लिए खुशियों की शुभकामनाएं लाई है ,
आप मुस्कुराती रहो हर दिन ,
इसलिए भगवान से हमने आपके लिए दुआ माँगी है।
Happy Birthday My Dear Sister

बहनें जीवन बगिया कि सुंदर तितलियों कि तरह होती हैं
और मेरी छोटी बहन तितलियों के बीच परी की तरह हैं
मेरी स्वीट सी, प्यारी सी परी जैसी बहन के
जन्मदिन पर छोटी को ढेर सारी शुभकामनाएं।

जन्मदिन मुबारक बहना,
तुम्हारा क्या कहना,
तुम खुद हो खुशियों का गुलाब,
खुश रहो यह दुआ करता है नवाब।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
Happy Birthday My Dear Sister

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहान आपको,
अगर आप मांगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
Happy Birthday My Sweet Sister

वर्षों के इस सफर में मेरी सबसे अच्छी बहन हो तुम,
मुझे खुद पर जो भरोसा है उसकी वजह भी तुम हो,
हमने साथ में जो हसीं लम्हे गुजारे काश वे
फिर लौट के आ जाएं।
हैप्पी बर्थडे बहन
बहन को जन्मदिन की बधाई शायरी

ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है,
रिश्ता खुशियों से भी अनमोल हो जाता है,
जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को,
उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है।
जन्मदिन की मुबारका प्यारी बहना

मेरी प्यारी बहना
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
Happy Birthday Sister

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए।
हैप्पी बर्थडे बहन

हर मुश्किल आसन हो,
हर पल में खुशियाँ हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

ख्वाहिशों के समुद्र के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हम सफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख़्वाहिश कबूल हो।
Happy Birthday My Sweet Sister

रब से चाहता हुँ बस इतना,
दुआओं में मेरी असर इतना हो,
रहे हमेंशा खुशियों से भरा मेरी बहन का घर आँगन,
रहे उस पर ऊपर वाले की दुआओं का हाथ।
जन्मदिन की मुबारक प्यारी बहना

बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी।
Happy Birthday My Dear Sister

मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
Happy Birthday My Sweet Sister
कुछ अन्य जन्मदिन की बधाई सन्देश
- Happy Birthday Wishes in Hindi
- Birthday Wishes for Brother in Hindi
- Birthday Wishes for Friend in Hindi
- Birthday Wishes for Daughter in Hindi
- Birthday Wishes for Mother in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा बहन को जन्मदिन की बधाई आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।