
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं,
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से
भी अनमोल हैं भैया मेरा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
हैप्पी बर्थ डे भाई
Birthday Wishes for Big Brother in Hindi

भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई

मोमबत्ती की रोशनी जैसी रोशन रहे जिंदगी आपकी,
इस cake की मिठास जैसी मीठी हो मुस्कान आपकी।
Happy Birthday Brother

मैं खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा भाई मिला,
जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,
आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Birthday Brother

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy birthday bhaiya

जन्मदिन का शुभ दिन बार बार आए,
लाखों खुशियाँ लेकर हर बार आए,
दुआ करते हैं आपके जन्मदिन पर खुदा से,
काँटे रहे दूर आपकी ज़िंदगी में,
फूलों की बहार आए।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो,
मिले आपको सब कुछ,
चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Birthday Quotes for Brother in Hindi

लिख दूँ उम्र तुम्हारी आसमान के तारों से,
रास्ता सजा दूँ तुम्हारा फूलों से बहारों से,
जन्मदिन की महफिल हो सबसे खास,
उस महफिल को सजा दूँ मैं खूबसूरत नजारों से।
हैप्पी बर्थ डे भाई

खुदा तुम्हें खुशियाँ भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना,
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे।
जन्मदिन की बधाई भाई

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहान तुम्हे,
अगर आज तुम मांगो
आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान तुझे।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

आज का दिन बड़ा खास है,
खुशनसीब है जो तुम्हारे पास है,
वैसे तो सब कुछ है आपके पास,
फिर भी किसी चीज की कमी ना हो,
यही खुदा से अरदास है।
Happy Birthday Brother

लड़ जायेंगे चाहे कितनी बड़ी कठिनाई हो,
जब साथ अपने आपके जैसा भाई हो,
उस जान से प्यारे मेरे भाई को,
उसके जन्मदिन की लाख-लाख बधाई हो।
Happy Birthday Brother
Happy Birthday Bhai in Hindi

जहान के सारे मोती आपको नसीब हो,
आपको चाहने वाले हरदम आपके करीब हो,
कुछ यूँ भर दे खुदा खुशियों से आपका दामन,
कि पूरी दुनिया में आप सबसे खुशनसीब हो।
हैप्पी बर्थ डे भाई

हर डगर आसान हो,
हर डगर पे खुशियाँ हो,
हर सुबह खुबसूरत हो,
हर दिन रब से मेरी दुआ हो,
ऎसा आपका हर जन्मदिन हो।
Happy birthday bhaiya

जो साया बनकर साथ चलता है,
वो दोस्त बनकर साथ निभाता है,
जन्मदिन मुबारक हो उस मेरे प्यारे भाई को,
जो मेरी अँधेरी राहों में दीपक बनकर चमकता है।
हैप्पी बर्थ डे भाई

खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे।
Happy Birthday Brother

खूबसूरत चाँद तारों वाली यह रात है,
तुम साथ नहीं मगर तुम्हारी याद मेरे साथ है,
वैसे तो मैं अक्सर भूल जाता हूँ,
मगर मेरे प्यारे भाई का जन्मदिन मुझे याद है।
हैप्पी बर्थडे

भाई तू मेरा सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
लगे ना किसी की नज़र आपकी खुशियों को,
उदासी से दूर रहे आपका चेहरा प्यारा प्यारा।
जन्मदिन की आपको शुभकामनाएँ

मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हम सफर भी हो तुम,
मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि,
तुमसा भाई मिला मुझे।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये भाई

ऊँगली पकड़कर जिसकी चलना सीखा,
हर हालात में ढलना सीखा,
कैसे भूल जाएँ जन्मदिन ऐसे भाई का,
जिससे हमने जन्मदिन को मनाना सीखा।
Happy Birthday Brother

लाखों में एक हो तुम,
प्यार भरी बातों हो तुम,
खुशियों की बारातो में हो तुम,
भाई मेरे सबसे प्यारे हो तुम।
हैप्पी बर्थडे भाई.

मैं क्या दुआ करूँ खुदा से,
जो आपकी जिंदगी फूलों सी महका दे,
है यह दुआ कि खुशियों की हर लकीर,
खुदा आपके हाथों में सजा दे।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप।
Happy Birthday Brother

ओ मेरे भैया
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम कि,
तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
हैप्पी बर्थडे भाई.
कुछ अन्य बधाईया:
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा जन्मदिन की सुभकामनाए आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।