Eid Mubarak Wishes in Hindi

150+ Eid Mubarak Wishes in Hindi | ईद मुबारक बधाई संदेश

Eid Mubarak Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम ईद मुबारक बधाई संदेश आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की ईद मुबारक बधाई संदेश आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा ईद मुबारक बधाई संदेश पसंद आएगा।

Eid Mubarak Wishes in Hindi

Eid Mubarak Wishes in Hindi

ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।

हर ख्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा,
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा,
आप सभी को ईद मुबारक।

ईद का दिन है गले मिल लीजे,
इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए।

इस ईद मैंने नफरत को मुहाब्बत में बदल दी,
मिला के हाथ उस यारी को रिस्तेदारी में बदल दी।
Eid Mubarak.

ईद आई है दिल की गहराई से हसने,
और खुशी मानने का समय आया है,
हम सब पर अल्ला रहमत का दिन आया है,
ओर मुबारक हो आप को।

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद,
ईद मुबारक।

अगर हमारे वजह से कोई भूल चूक,
गिबत चूगल ओर कोई नाराजगी हुए हो तो,
हमे सबेबरात से पहले माफ कर देना,
मेने भी हर एक को माफ कर दिया।

समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक।

ज़िन्दगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो,
अल्लाह रखे आपको हमेशा सलामत क्युकी,
आपके बिना हमारा कोई काम न हो,
ईद मुबारक।

ज़िंदगी के हर पल खुशियों से कम न हों,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
ईद मुबारक।

आगाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है,
जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते,
अल्लाह की तरफ़ से इनाम ईद है,
ईद मुबारक।

कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना,
आप सभी को ईद मुबारक।

रमजान के पाक महीने में,
रोजे की आखिरी शाम है,
निकला है चांद ईद का,
लाया खुशियों का पैगाम है।

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाएँ,
चाँद निकल आया है, चाँद निकल आया है,
मुबारक हो चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं,
ईद मुबारक।

ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।

तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए,
ईद मुबारक।

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।

खुशियां रहे बरकत रहे, अल्लाह की रहमत रहे,
दुआ है ये दिल से ये ईद सबसे खूबसूरत रहे।

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से,
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से।

दुनिया के सभी गम भूल जाओ,
हमेशा हस्ते रहो चारो ओर खुशियां फैलाओ इसी,
उम्मीद की आसा है और आप को ईद की बोहोत,
बोहोत शुभकामनाए ईद मुबारक।

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन,
ईद मुबारक।

खुदा के बनाये हर इंसान पर उनका रहमो-करम है,
ना किसी पे ज़्यादा ना किसी पे कम है।

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको,
आप सभी को ईद मुबारक।

ईद का त्यौहार आया है,
खुशियाँ अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनियाँ को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है,
ईद मुबारक।

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी,
हर दुआ कबूल हो जाए।
Eid Mubarak.

ईद कुछ इसे अंदाज में मनाया ईद की,
चारो ओर चमक उठे सारा जग,
और खुशियों की हो बरसात,
इसी के साथ आप को ईद मुबारक हो।

कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।

ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक,
हम भी कहते हैं आपको “ईद मुबारक,
ईद मुबारक।

ईद के बहाने ही सही,
ख़ुदा ने दीदार करा दी चाँद का,
ईद मुबारक।

समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक।

चांद जैसा रोशन हो आप का त्योहार,
आंगन भर जाए खुशियों से,
और दूर हो जाय आप की सारी शिकायेते एसी दुआ है,
हमारी ईद मुबारक हो।

इतने मजबूर थे ईद के रोज़ तक़दीर से हम,
रो पड़े मिलके गले आपकी तस्वीर से हम,
ईद मुबारक।

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।

हम पीर है, फ़कीर है, खुदा के नेक बन्दों में शरीक है,
इसलिए सबके बड़े अज़ीज़ है।

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।

समय निकाल के इस ईद क़ुरान पढ़ो,
दुनियां सुन्दर हो जाएगी और तुम्हें गैरों से,
भी मुहाब्बत हो जायेगी ईद मुबारक।

सूरज की किरणें तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
हर घड़ी हो ख़ुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार,
ईद मुबारक।

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आपका हर दिन ईद से कम ना हो,
यही दुआ है रब से की,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से,
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से।

हवा को खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को दिल्लगी मुबारक,
आपको बकरीद मुबारक।

दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें,
ईद मुबारक।

तोहफा दुआओं का तुम्हें पोंचे मेरा सदा रही,
तुम्हारी गिर खुशियों का घेरामुसरातें ईद की,
तुम मुबारक हूं तुम्हारी जेस्ट में ना ऐ कभी गमून का फिरा,
चांद रात मुबारक।

मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक,
ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो।

अगर पास होते मेरे दोस्त तो गले लगाते,
दूर हो तो क्या हम रस्म तो निभाएगे,
गले ना मिल सके तो क्या शायरी जरुर सुनाएगे,
मुबारक हो ईद यही चिलाएगे।

दुआ है हमारी आपके लिए,
ये पैग़ाम भी है आपके लिए,
ईद पर तुम्हारी राह देख रहे हैं,
इस बार की ईदी आपके लिए।

तू न आएगा तो हो जाएंगी ख़ुशियाँ सब खाक,
ईद का चांद भी ख़ाली का महीना होगा।

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा,
खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी,
हर दुआ कबूल हो जाए ईद मुबारक।

अल्लाह आपको ईद के,
मुक्कदस मौके पर तमाम,
खुशियां अता फरमाएं,
और आपकी इबादत कबूल करे।

कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना,
दिल से ईद मुबारक।

ऐ चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना,
जब वो देखें तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना,
ईद मुबारक।

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।

महक उठी फिज़ा पैरहन की खुशबू से,
चमन दिलों की खिलाने को ईद आई है।

पुराने गिले-शिकवे भुला कर,
ईद मुबारक कह कर अपने अपनों से गले मिल गए।

ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और गम न हो,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।

समुद्र को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।

समय मिले ना मिले ज़हनों में नमाज रहेगी,
जन्नत तभी मिलेगी जब लबों पर ख़ुदा का नाम होगा।
ईद मुबारक।

आज ईद आई है सब लोग कहते है,
तुम जो आ जाओ तो मुझे यकीन हो जाये,
Eid Mubarak.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा ईद मुबारक बधाई संदेश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।