Waheguru Quotes in Hindi

150+ Waheguru Quotes in Hindi | वाहेगुरू पर विचार

Waheguru Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम वाहेगुरू पर विचार आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की वाहेगुरू पर विचार आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा यह वाहेगुरू पर विचार पसंद आएगा।

Waheguru Quotes In Hindi

Waheguru Quotes in Hindi

इस दुनिया में बहुत से लोग अज्ञानता के कारण पीड़ित हैं,
वे अंधे हैं और यह नहीं जानते कि वे भी अंधेरे से जुड़े हुए हैं।

राज करेगा खालसा बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह।

ईश्वर एक है और उसे पाने का ‘तरीका’ भी एक है,
यही सत्य है वो रचनात्मक है और वो अनश्वर है,
जिनमे कोई डर नहीं और जो द्वेष भाव से परे है,
इसे गुरु की कृपा द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है।

गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊँ मैं मोल,
लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरा अनमोल।

एको सुमरो नानका जो जल थल रहे समाय,
दूजा कहे सुमरे जो जीवे ते मर जाए।

परमात्मा से शिकायत नहीं शुक्रिया किया करो,
क्योंकि जितना तुम्हारे पास है किसी के पास इतना भी नहीं है।

अचेतन की स्थिति से ही भय पैदा होता हैं,
भयभीत होकर आप खुद को सुरक्षित नहीं रख सकते,
केवल सचेतन होकर ही हालातों को नियंत्रित किया सकता हैं।

राज करेगा-खालसा,
बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा,
वाहेगुरु जी की ‘फतेह’।

Trust Waheguru Quotes In Hindi

भरोसा किस्मत पे नहीं वाहेगुरु पर रखो,
वाहेगुरु चाहे तो तुम्हारी किस्मत भी बदल सकता है।

गुरु नानक देव जी आपको अपने,
सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें,
आपको शांति और आशीर्वाद दें,
और आपको अनंत आनंद और खुशी प्रदान करें।

एक व्यक्ति को इतना भाग्यशाली होना चाहिए,
कि उसके पास अपना तन और मन हो,
जब तक उसका जीवन रहता है,
उसे इन दोनों शरीरों और मनों का,
आनंद लेने के लिए जीवित रहना चाहिए।

मैं अकेला नहीं हूं,
गुरु नानक देव जी कहते हैं,
यदि आप बाहर की ओर देखते हैं,
तो यह केवल संसार है और आपको लगता है,
कि यह एकांत है आपको अंदर से देखना होगा,
यह आपके साथ एक ही है।

प्रार्थना इसलिए ”मत” कीजिए क्योंकि,
आपको कुछ चाहिए, इसलिए कीजिए,
क्योंकि आपके पास ईश्वर का दिया हुआ बहुत कुछ है।

वाहेगुरु तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाए,
मेरे कर्म ‘सफल’ हो जाए मेरा जीवन संवर जाए।

दुनिया बुरी है मतलबी है,
तो होने दो बस आप अपनों के लिए,
अच्छे और सच्चे बनो ईश्वर आपका कभी बुरा नहीं करेगा।

वाहेगुरु से जब भी मांगों वाहेगुरु को ही मांगों,
जब वाहेगुरु तुम्हारा हो गया तो सब तुम्हारा हो गया।

भौतिकता से परे जाने में ही रूपांतरण हैं,
जहाँ पर आप अभी हैं, वहां से जब आप सतत ऊपर उठते रहते हैं,
तो एक दिन आप बहुत गहराई में रूपांतरित हो जायेंगे।

जब हम दूसरों का आदर करना,
और प्रेम करना सीख जाते हैं,
तो अच्छाई और करुणा की शक्ति स्वाभाविक रूप से,
हमारे हृदय से प्रवाहित होगी तो यह ज्ञान का सच्चा रहस्य है।

Positive Waheguru Quotes In Hindi

तु अगर मुझे नवाजे तो तेरा करम है,
मेरेमालिक, वरना तेरी रहमतों के ‘काबिल’ मेरी बंदगी नहीं।

अगर एक छोटे से दीपक की चमक पूरे कमरे को भर सकती है,
तो पूरी दुनिया को एक मंत्र के तेज से भर दिया जा सकता है।

जुल्मी कया की तेग बहादर जिद छोड़ दे,
डर से मरे लोकां से वाजिद छोड़ दे,
जवाब मिलया की तु ए गल,ए ताकीद छोड़ दे,
ये हो नी सकदा,
साहिब’ दा बंदा मौत दे डर हिंद छोड़ दे।

इंसान मायूस इसलिए होता है,
क्योंकि वह परमात्मा को राजी करने के बजाय,
लोगों को राजी करने में लगा रहता है,
इंसान यह भुल जाता है कि,
रब राजी तो सब राजी।

ये मत सोचो कि आपका पैसा, रिश्ते,
या परिवार आपके लिए को बीमाँ हैं,
बल्कि यह जानना की स्वयं को सभी स्तरों पर अच्छे से कैसे रखे,
आपके लिए सिर्फ यहीं बिमा हैं और यहीं योग हैं।

हिम्मत ना हारी है उसे मालिक को ना बिसारिये मुश्किलों,
और कठिनाइयों का अगर करना है,
खात्म सदा कहते रहो तो शुक्र है परमात्मा।

व्यक्ति अपना जीवन सोने और खाने में,
गवां देता है और उसका महत्वपूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है।

Waheguru Ji Quotes In Hindi

अगर जग रुस गया तो क्या हुआ मेरा वाहेगुरु तो राजी हैं,
वाहेगुरु से जब भी मांगों वाहेगुरु को ही मांगों,
जब वाहेगुरु तुम्हारा हो गया तो सब तुम्हारा हो गया,
मेरा आज भी तू मेरा कल भी तू मेरी हर मुश्किलों का हल भी तू।

अधूरापन और अपूर्णता की भावना ही जलन,
और इर्ष्या की बुनियादी प्रकृति हैं,
अगर आप वाकई आनंद में हैं,
तो आपको किसी से कोई इर्ष्या नहीं होगीं।

धन धन्य से परिपूर्ण राज्यों के,
राजाओं की तुलना उस एक,
चींटी से नहीं की जा सकती,
जिसका हृदय ईश्वर भक्ति से भरा हुआ है।

जीवन अच्छा या बुरा हो सकता है,
आप या तो अंधेरे से लड़ने का साहस पा सकते हैं,
या गड्ढे में उतर सकते हैं यह आपका निर्णय है।

बुद्धि जो याददाश्त के आधार पर काम करती हैं,
वह एक शानदार और अलौकिक साधन हैं,
लेकिन यह केवल जानकारी से हासिल हो सकती हैं,
यह रूपांतरित नहीं हो सकती।

रब्ब के आलावा किसी और से,
ना मांगा कर बंदेया लोगों ने पहले ही सोच रखा होता है,
कि क्या जवाब देना है।

किसी ने पूछा तेरा घर बार कितना है,
किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है,
किसी ने पूछा तेरा परिवार कितना है,
कोई विरला ही पूछता है, तेरा गुरु नाल प्यार कितना है।

सब तो उच्चा दर तेरा मैं किसी होर दर जाना नहीं,
तूं दाता मोड़ी ना मैं किसे होर कोलो कुछ मंगढ़ा नहीं।

ना दौलत का घमंड करो, ना शोहरत का अंहकार करो,
जिस मालिक ने सब दिया है बस उसका शुक्रगुजार करो।

कोई कहता है जिंदगी पूछ का नाम है,
कोई कहता है जिंदगी मौत का नाम है,
मगर सद्गुरु कहते हैं जिंदगी हरि की खोज का नाम है।

Waheguru Quotes Text In Hindi

यदि आप आंतरिक हृदय के अँधेरे में हैं,
तो आप जानेंगे कि प्रकाश और स्वतंत्रता आपके भीतर हैं।

वाहेगुरु रहम करी सब कुछ तेरे आसरे छडी बैठे आं,
नियत साफ काम अच्छे और सोच ऊंची हो,
तो वाहेगुरु अपने आप ही बादशाह बना देता है।

आप ”दूसरों” के दिल की फिकर करो,
रब आपके ‘दिल’ की फिकर करेंगा,
जिंदगी दी है तो जिंदगी जीने का हौसला,
भी वही देंगा,
आप रब को याद करो या ना करो,
वो आप को जरूर ‘याद’ करेंगा।

जिस ने परमात्मा का नाम जपना शुरू कर दिया है,
समझो उसने पौधा लगा दिया है एक दिन फल जरूर मिलेगा।

वाहेगुरु जब तुम से कोई चीज वापस लेता है,
तो यह मत समझना कि भगवान ने आपको कोई दंड दिया है,
हो सकता है Waheguru ने आपके हाथ खाली इसलिए किए हैं,
क्योंकि वह आपको इस से कुछ बेहतर देना चाहता हो।

धन को ”जेब” तक ही रखें उसे हृदय में जगह न दें,
जब धन को ह्रदय में जगह दी जाती है,
तो सुख शांति के स्थान पर लालच,
भेदभाव और बुराइयों का जन्म होता है।

नानक नाम जहाज है जो चढ़े हो उतरे पार,
जो परमात्मा के आगे झुकता है परमात्मा उसको किसी और के आगे झुकने नहीं देता है,
सुखों की प्राप्ति के लिए हर समय वाहेगुरु जी का सिमरन करें,
परमात्मा की हर फैसले से हमें खुश रहना चाहिए,
क्योंकि परमात्मा वही करता है जो हमारे लिए अच्छा होता है,
वाहेगुरु दिया दाता दा कोई अंत नहीं।

सब तो उच्चा दर तेरा मैं किसी होर दर जाना नहीं,
तूं दाता मोड़ी ना मैं किसे होर कोलो कुछ मंगढ़ा नहीं।

नानक-नामक मैं हरदम करू,
मेरे गुरु को ठूढती मैं फिरू,
मुझको” दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।

अपने से कमजोर असहाय मजबूर गरीब पर होते,
अत्याचार को अन्याय को तुम बर्दाश्त ना कर पाओ,
तो अभी भी तुम्हारे अंदर खुदा बसता है।

घड़ी ठीक करने वाले तो बाजार में बहुत मिल जाते हैं,
पर समय तो Waheguru ही ठीक करता है,
जो वाहेगुरु जी के साथ जुड़ता है,
वहां उसके दर से कभी खाली हाथ नहीं मुड़ता है।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Bhagat Singh Quotes in Hindi
  2. Swami Vivekananda Quotes in Hindi
  3. Self Love Quotes in Hindi
  4. Insult Aukaat Quotes
  5. Barish Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा वाहेगुरू पर विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।