Durga Ashtami Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं संदेश आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह के दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं संदेश आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं संदेश पसंद आएगा।
Durga Ashtami Wishes in Hindi
जगत पालन हार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार हैं माँ,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
हर खुशी आपके कदम चूमे दुर्गा अष्टमी में,
हम सब मिलकर झूमें हो न कभी आपका दुःखों से सामना यही है,
आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना।
Happy Durga Ashtami.
जिनके घर में माँ का सम्मान करने का कायदा है,
उन्हें ही माँ दुर्गा का पूजा करने का फायदा है।
Happy Durga Ashtami.
चारों ओर है छाया अँधेरा,
कर दे माँ रोशन जीवन मेरा,
तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा,
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती,
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी,
हैप्पी दुर्गा अष्टमी।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
नव दीप जले,
नव फूल खिले,
रोज़ मां का आशीर्वाद मिले,
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहें,
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।
Happy Durga Ashtami.
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
Very Very Blessed Durga Ashtami To You And Your Family.
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार हर्षित हुआ,
संसार माँ जब आए आपके द्वार बहुत शुभ हो,
आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में,
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में,
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या,
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया,
हैप्पी दुर्गा अष्टमी।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
माँ दुर्गा दुष्टों का संघार करती है,
अपने भक्तों का उपकार करती है,
हैप्पी महा अष्टमी।
Happy Durga Ashtami.
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी की ही बात हो,
जीवन में न कोई मुसीबत आए आप पर माँ दुर्गा की,
कृपा आप पर बरसे भर-भरकर हैप्पी दुर्गा अष्टमी,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार।
Happy Durga Ashtami.
सच्चा है माँ का दरबार,
मैया सब पर दया करती समान,
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
माँ दुर्गा की असीम कृपा आप पर बनी रहे,
आप अपने पूरे परिवार के साथ यूँ ही हँसती रहे,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
माँ के चरणों में फूल तो सभी चढ़ाते है,
पर कुछ लोग ही श्रद्धा के सुमन चढ़ाते है,
ऐसे कुछ लोगो की इच्छा माँ से मिलने को तरसती है,
ऐसे ही भक्तों पर माँ की कृपा बरसती है,
महा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Durga Ashtami.
माँ की महिमा बड़ी निराली,
माँ हर संकट को हरने वाली,
माँ चमत्कार करने वाली,
माँ के चरणों में ही है खुशहाली,
आपको परिवार सहित दुर्गा अष्टमी,
की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में मैं तो हुई,
दीवानी माता के प्यार में अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा,
क्या क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ का प्यार,
दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नजराना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो,
जय माँ दुर्गा।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,
माँ आप और आपके परिवार,
पर सद् अपनी कृपा बनाये रखे,
यही है दुआ,
हमारी आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर,
बहुत बहुत बधाई।
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।
Very Very Blessed Durga Ashtami To You And Your Family.
जब सारी दुनिया किसी का साथ छोड़ देती है,
तब भी माँ उसके साथ होती है, माँ, माँ नही वह,
तो दुर्गा का रूप होती है. माँ तो ईश्वर का ही,
स्वरूप होती है,
आपको सपरिवार दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।
Happy Durga Ashtami.
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
तेरी कृपा से मैया, मेरा हर काम हो गया है,
काम तूने किया, मेरा नाम हो गया है,
शुभ दुर्गाष्टमी।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
जग है सारा माँ तेरे चरणों में रखना सदा हमे अपनी शरण में,
सिर पर हम रखें चरणों की धूल आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
मां की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है मां के दरबार में,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है,
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
धरती गगन में होती माँ दुर्गा की जय जयकार,
ऊँचे भवन में होती माँ दुर्गा की जय जयकार,
सारी दुनिया माँ दुर्गा का ही नाम जपे,
माँ दुर्गा की चरणों में आकर माँ को पूजे सारा संसार,
हैप्पी महाअष्टमी।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
दुर्गा अष्टमी पर माँ दुर्गा आपकी हर,
मनोकामना पूरी करे,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
Happy Durga Ashtami.
नमो नमो दुर्गे सुख करनी,
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
जय माता दी,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम,
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनायें।
Happy Durga Ashtami.
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
दुर्गा अष्टमी की आपको ढेरों शुभ कामनाएं,
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनायें।
मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
माँ की भक्ति का पर्व है,
माँ की शक्ति का पर्व है,
माँ की कृपा प्राप्ति का पर्व है,
इस पर्व पर हमे बड़ा ही गर्व है,
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं।
HAPPY DURGA ASHTAMI.
कभी ना हो दुखों का सामना पग पग,
माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले,
दुर्गा अष्टमी की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
Very Very Blessed Durga Ashtami To You And Your Family.
हर पल ख़ुशी कदम चूमे,
दुर्गा अष्टमी में हम सब मिलकर झूमे,
हो न कभी आपका दुख से सामना,
यही है आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना।
ऐसे लोगो को माँ दुर्गा की पूजा छोड़ देनी चाहिए,
जो स्त्री का सम्मान नही कर सकते है,
हैप्पी दुर्गा अष्टमी।
Happy Durga Ashtami.
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Durga Ashtami.
माँ की शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शांति का वास हो,
जय माता दी है ताड़ी,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
शेरों वाली मैया के दरबार में,
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं,
शरण में ले लिए जाते हैं,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरी सूनी गोद को भर दे माँ,
मेरे घर का अँधेरा दूर कर दे माँ,
बड़े दूर से मैं आई हूँ तेरे द्वार माँ,
मुरादें पूरी कर दे मेरी एक बार माँ।
Happy Maha Ashtami.
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे सब कलेश,
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती,
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी,
हैप्पी दुर्गा अष्टमी! जय माता दी।
अपने हाथों से सजायेंगे माँ का दरबार,
भक्तों के संग लगायेंगे माँ की जय जयकार,
यदि माँ की भक्ति का मिल जाएँ वरदान,
तो मैं हो जाऊं इस दुनिया में सबसे धनवान,
हैप्पी दुर्गा अष्टमी।
लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में,
प्रकाश ही प्रकाश हो दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।
ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी माँ के आगे शीश झुकायें,
सूरज, चाँद, सितारे भी माँ से उजियारा ले जायें,
देव लोक के देव, हे मैया तेरे ही गुण गायें,
जो मानव माँ की भक्ति करे वो भव सागर तर जायें।
Happy Durga Ashtami.
माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ दुर्गा की दिव्य कृपा आपके लिए,
भरपूर आनंद और खुशियाँ लाए,
आपको दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
सफ़ल हुआ ये जन्म कि मैं था जन्मों से कंगाल,
माँ दुर्गा ने भक्ति का धन देके कर दिया मालामाल,
हैप्पी महा अष्टमी।
अपने हृदय को शुद्ध बनाया करों,
नित माँ के द्वार पर जाया करों,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Very Very Blessed Durga Ashtami To You And Your Family.
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं संदेश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।