Karwa Chauth Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हमकरवा चौथ शुभकामनाएं सन्देश आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह के करवा चौथ शुभकामनाएं सन्देश आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा करवा चौथ शुभकामनाएं सन्देश पसंद आएगा।
Karwa Chauth Wishes in Hindi
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
Happy Karwa Chauth.
जिनका चांद सरहद पर खड़ा होकर,
दूसरी महिलाओं के चांद की हिफाजत कर रहा है,
उन्हें करवा चौथ की शुभकामनाएं।
Happy Karva Chauth.
मां की तरह है मेरी भाभी,
हम सब से करती है अच्छा व्यवहार,
मेरी प्यारी भाभी जी को मुबारक हो करवा चौथ का त्यौहार।
Happy Karva Chauth.
आज दुख सारे मिट जाएं, आया है त्योहार,
लाया है खुशियां हजार,
हैप्पी करवा चौथ।
Happy Karva Chauth.
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
ते ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए,
करवा चौथ की बधाइयां,
चांद में दिखती है,
मुझे मेरे पिया की सूरत।
Happy Karva Chauth.
एक चांद ही तो है गवाह, हमारी मोहब्ब्त का,
क्योंकि, चांद के आने से ही उन्होंने, ईंद मनायी,
और, चांद के आने से ही हमने, करवाचोथ मनाया।
Happy Karva Chauth.
करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले,
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
तुम देना जनम जनम साथ,
हमेशा रखना हाथों में हाथ,
यही है दुआ, बस यही है दुआ।
मैं भगवान से दुआ करता है,
कि करवा चौथ का यह उज्ज्वल और सुखद दिन,
आपके जीवन में बार-बार आएं,
मेरी सबसे प्यारी भाभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपका चेहरा चांद से कम नहीं,
आप साथ है तो किसी बात का गम नहीं,
आप हैं तो है हमारे चेहरे पर खुशियां,
आपकी बाहों में दम निकल जाए तो गम नहीं।
Happy Karva ChaUTH.
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल।
Happy Karva Chauth.
ड़ी खूबसूरत है आपकी और भैया की जोड़ी,
यह जोड़ी है रिश्तो में चंदन,
दुआ है मेरी करवा चौथ पर,
सात जन्मों से भी ज्यादा लंबा चले आपका बंधन।
happy karwa chauth bhabhi ji.
बड़ा खुशनसीब हूं मैं,
आप जैसी भाभी को पाकर,
दुआ करता हूं मैं भगवान से,
भैया के साथ सदा भरा रहे,
आपके प्यार का सागर।
Wish You Happy Karwa Chauth Bhabhi.
धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु करवाचौथ का व्रत पावे,
धन्य वह पति जो देवी रूप ऐसी पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य,
तथा लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन।
Happy Karva Chauth.
चांद की पूजा करके,
करती हूं मैं तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
Happy Karva Chauth.
व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले,
हमें एक-दूसरे का साथ।
Happy Karva Chauth.
पर एक थोड़ी ,जलन चाँदनी ने दिखाई,
परायो के आगे क्यो ,तूने मुह दिखाई,
इस कौतुहल के बीच ,चाँद थम सा गया,
इसीलिये वो कल, थोड़ा देर हो गया।
Happy Karva Chauth.
मेहंदी लगे हैं मेरे हाथों पर,
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जाओ पास मेरे,
देख चांद भी निकल आया है।
Happy Karva Chauth.
वैलेंटाइनस्-डे” मनाने वाली,
न तो मुझे कल चाहिए थी और न ही आज,
मुझे तो मेरे साथ “करवाचौथ” मनाने वाली,
मेरी एकलौती “वाइफ” चाहिए।
Happy Karva Chauth.
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे,
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे,
और धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े,
इन सब को वो समझ नहीं पाती है,
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है।
Happy Karva Chauth.
सनम दिल से ना जाना दूर, ये बात अपने दिल को कह दो,
पिला के अपने हाथो से पानी व्रत पूरा हमारा कर दो।
Happy Karva Chauth.
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाती है,
चांद की तपस्या सफल हो जाती है,
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाएं।
Happy Karva Chauth.
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हजार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें,
आप और आपका परिवार।
Happy Karva Chauth.
दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।
Happy Karva Chauth.
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे,
करवा चौथ की वधाइंया।
Happy Karva Chauth.
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है,
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
Happy Karva Chauth
गौरीशंकर आपके अखंड सौभाग्य को बनाए रखें,
आप सदैव दीर्घायु हो, निरोगी हो,
ऐसी कामना करते हुए आपको,
करवा चौथ की अनेकों अनेक शुभकामनाएं भेंट करते हैं।
Happy Karva Chauth.
चेहरे पर कभी ना आए उदासी,
सदा खुशियों से चमकते रहे आपके नयन,
करवा चौथ पर दुआ है मेरी,
आप और भैया की जोड़ी अच्छाई को छुये गगन।
Happy Karva Chauth.
वो इंतजार मेरे चाँद का, करते रहे,
अपने प्रियतम से ज्यादा, चाँद को याद करते रहे,
मुस्कराता रहा मेरा भी, चाँद ऊपर,
सब अपने को बरखुरदार, समझते रहे।
Happy Karva Chauth.
आज सजी हूँ दुल्हन सी मै,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाँथों से पानी पिलाके आप,
कब गले लगाओगे पिया।
Happy Karwa Chauth.
यह करवा चौथ का पर्व आपके लिए ढेर सारी ख़ुशी,
प्रेम और जोश लेकर आये,
आपको मेरी तरफ से,
इस शुभ पर्व की दिल से मुबाकरबाद और बधाई।
करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हजार,
यही है हमारी दुआ,
आप हर बार मनाएं यह त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
Happy Karva Chauth.
सुंदरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पर है,
आज एक चांद दूसरे चांद के इंतजार में है,
हैप्पी करवा चौथ,
सुख-दुःख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे।
Happy Karva Chauth.
इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी,
हैप्पी करवाचौथ।
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल,
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
karwa chauth का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में खुशियां लाएं अपार,
सदा सुहागन रहो आप भाभीजी,
मेरी इन मनोकामना को आप करो स्वीकार।
Happy Karva Chauth.
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता।
Happy Karva Chauth.
बात अगर मोहब्बत की है,
तो जज़्बा बराबरी का होगा,
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से,
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।
Happy Karwa Chauth.
मांगू मैं क्या तुझसे साजन,
बस जीवन भर का साथ देना,
आन पड़े जो कठिनाई जीवन में,
हाथ मेरा थाम लेना,
करवा चौथ की आपको शुभकामनाएं।
करवा मां के श्राप के डर से जैसे यमराज ने छोड़े उनके पति के प्राण,
हे करवा माता, इस करवाचौथ पर हमारे पति को भी दो लंबी आयु का वरदान,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे,
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया,
मेरी ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे।
Happy Karva Chauth.
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए,
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल खनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
प्रिया प्रेम व्रत है राखो उत्सव पावन आयो रे,
चरण पिया संसार म्हारो पिया म्हारो प्यारो रे,
शौर्य, यश, दीर्घायु, है यही प्रार्थना,
करवा चौथ आयो रे,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
आपका साथ मुझे जीवन भर मिलता रहे,
हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे पास रहे,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई,
सबसे पहले हमारी तरफ से,
आपको करवा चौथ की ढ़ेर सारी बधाई।
Happy Karva Chauth.
मेरे हाथ से पानी पी कर ‘करवा’ वाला व्रत उसने तोडा था,
फिर ना जाने किस मजबुरी में उसने साथ हमारा छोडा था।
Happy Karva Chauth.
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
Happy Karwa Chauth.
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से पति की उमर बढ़ेगी,
हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी,
करवा चौथ 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है,
मेरी प्यारी भाभी,
बड़ा खुशनसीब होता है वो देवर,
जिसको मिलती है आप जैसी प्यारी भाभी,
भाभी जी आपको करवा चौथ की शुभकामनाएं।
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
गर मैं रुठुं तो तुम मानना,
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे,
हैप्पी करवा चौथ।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा करवा चौथ शुभकामनाएं सन्देश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।