Maharana Pratap Jyanti Wishes in Hindi

Maharana Pratap Jyanti Wishes in Hindi | महाराणा प्रताप जयंती हिंदी विशेस

Maharana Pratap Jyanti Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम महाराणा प्रताप जयंती हिंदी विशेस आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की महाराणा प्रताप जयंती हिंदी विशेस आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा महाराणा प्रताप जयंती हिंदी विशेस पसंद आएगा।

Maharana Pratap Jyanti Wishes in Hindi

Maharana Pratap Jyanti Wishes in Hindi

हम धन्य हैं,
कि हमने ऐसी भूमि पर जन्म लिए है,
जहां राणा जैसे वीर रहते थे,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

प्रताप का सिर कभी झुका नहीं,
इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था,
मुगल कभी चैन से सो ना सके,
जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

अपने कतर्व्य,और पुरे सृष्टि के कल्याण के लिए,
प्रयत्नरत मनुष्य को युग युगांतर तक स्मरण रखा जाता है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

करता हुं नमन मै प्रताप को,
जो वीरता का प्रतीक है,
तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,
तु अखण्डता का प्रतीक है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

जो सूरज से प्राप्त हो उसे ताप कहते हैं,
जो हमें जन्म दे उसे बाप कहते हैं,
और जो मुगलों से कभी ना डरे और ना हारे,
उसे सरदार महाराणा प्रताप कहते हैं,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

महाराणा प्रताप की कर्म से धरती-नभ महिमा मंडित है,
इनकी आन-बान-शान की गरिमा का यशगान अभी तक गुंजित है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

अन्याय, अधर्म,आदि का विनाश करना,
पुरे मानव जाति का कतर्व्य है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,
दुश्मन को मै भी हराऊंगा,
मै हु तेरा एक अनुयायी,
दुश्मन को मार भगाऊंगा,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

जो सुख में अति-प्रसन्न और विपत्ति में डर के झुक जाते है,
उन्हें न तो सफ़लता मिलती है और न ही इतिहास में जगह मिलती हैं,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

जो दृढ़ राखे धर्म को तिही राखे करतार,
जो इण धर्म रो पालन करे वो हे मेवाड़ी सरदार,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

जो मातृभूमि की स्वतन्त्रता के लिए हर कष्ट सहन करते हैं,
रण में जो कभी हार नहीं माने उसको महाराणा प्रताप कहते हैं,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

कष्ट,विपत्ती और संकट ये जीवन को मजबूत,
और अनुभवी बनाते है,
इनसे डरना नही बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनसे जुझना चाहिए,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

हल्दीघाटी के युद्ध में,
दुश्मन में कोहराम मचाया था,
देख वीरता राजपूताने की,
दुश्मन भी थर्राया था,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

झुके नही वह मुगलोँ से,अनुबंधों को ठुकरा डाला,
मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

माना थोड़ा पानी कम हे राजस्थानी माटी में,
इसलिए तो खून पिया था मुघलो का हल्दी घाटी में,
पेर कट गए मगर वो चेतक कभी रुका नहीं,
घांस खा कर भी रह लिया,
मगर स्वाभिमानी राणा कभी जुका नहीं,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

एक शासक का पहला कर्त्यव,
अपने राज्य का गौरव और सम्मान बचाने का होता है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

महाराणा प्रताप जी अद्भुत शौर्य,
अदम्य साहस और दृढ संकल्प के अद्वितीय प्रतीक हैं,
वो एक ऐसे महान योद्धा व शासक थे,
जिन्होंने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए,
अपने प्राणों की आहुति तक दे दी,
पर अधर्म के आगे झुके नहीं,
ऐसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी,
के चरणों में कोटि कोटि वंदन,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

हसीन तो बहुत होते हैं पर,
सभी रानी पद्मिनी जैसे नहीं होते,
पूत तो सभी होते हैं पर,
महाराणा प्रताप जैसे सपूत नहीं होते,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

अपनो से बङो के आगे झुक कर,
समस्त संसार को झुकाया जा सकता है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

हर मां कि ये ख्वाहिश है,
कि एक प्रताप वो भी पैदा करे,
देख के उसकी शक्ती को,
हर दुशमन उससे डरा करे,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

हर हिंदुस्तानी को प्यारा है,
Maharana Pratap जी के चरणों में,
शत-शत नमन हामारा है।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान,
उसकी सबसे बङी कमाई होती है,
अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

ये हिन्द झूम उठे गुल चमन में खिल जाएँ,
दुश्मनों के कलेजे, नाम सुन के हिल जाएँ,
कोई औकात नहीं चीन-पाक जैसे देशों की,
वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल जाएँ,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

अगर सर्प से प्रेम रखोगे तो भी वो,
अपने स्वभाव के अनुसार डसेगाँ ही,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

नित्य, अपने लक्ष्य,परिश्रम,और आत्मशक्ति को याद करने पर,
सफलता का मार्ग सरल हो जाता है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ी वीरों ने,
कोहराम मचाया था,
महाराणा प्रताप की वीरता देख,
अकबर भी घबराया था,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,
तु अखण्डता का प्रतीक है।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

आइए हम अपने देश से प्यार करने और अपने देश के,
सम्मान के लिए लड़ने के लिए राणा से प्रेरणा लें,
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है,
अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने,
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

भारत माँ का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हैं,
कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हैं,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

भोर वीरता और पराक्रम की हर रात दिखा दी थी,
शौर्य भरा कण कण में “ताक़त” वो अज्ञात दिखा दी थी,
मुग़लों का दम्भ निचोड़ दिया इतिहास गढ़ा तुमने राणा,
मेवाड़ धरा के दुश्मन को उसकी औक़ात दिखा दी,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

बलिदान पर राणा के,
भारत माँ ने, लाल देश का खोया था,
वीर पुरुष के देहावसान पर,
अकबर भी फफक कर रोया था,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

चेतक पर चढ़ जिसने ,
भाले से दुश्मन संघारे थे,
मातृ भूमि की रक्षा के लिए,
जिसने जंगल में कईं साल गुज़ारे थे,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Maharana Pratap Jayanti.

महाराणा प्रताप जयंती का उत्सव तभी पूरा होगा,
जब हम में से प्रत्येक अपने देश को,
महाराणा प्रताप का राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे गए,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी,
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

था साथी तेरा घोड़ा चेतक,
जिस पर तू सवारी करता था,
थी तुझमे कोई खास बात,
कि अकबर तुझसे डरता था,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

अपनी कीमती जीवन को सुख और आराम कि जिन्दगी बनाकर कर,
नष्ट करने से बढिया है कि अपने राष्ट्र कि सेवा करो,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

प्रताप के शौर्य की गाथा,
हर कोई सुनाएगा गाकर,
मातृभूमि भी धन्य हो गई,
प्रताप जैसा पुत्र पाकर,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

हे राणा थारी हुंकार सू,
अकबर कांपो जाय,
अंबरा में जयां बिजली चमके,
ऐठे थारी तलवार चमकी जाए,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

समय इतना बलवान होता है,
कि एक राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

अपने अच्छे समय मे अपने कर्म से,
इतने विश्वास पात्र बना लो कि बुरा वक्त आने पर,
वो उसे भी अच्छा बना दे,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

फीका पड़ा था तेज़ सुरज का, जब माथा उन्चा तु करता था,
फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब आंख खोली प्रताप ने।

रण बीच चौकड़ी भर-भर कर,
चेतक बन गया निराला रे,
महाराणा प्रताप के घोड़े से,
पड़ गया हवा का पाला रे,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

सत्य,परिश्रम,और संतोष सुखमय जीवन के साधन है,
परन्तु अन्याय के प्रतिकार के लिए हिंसा भी आवश्यक है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान,
उसकी सबसे बङी कमाई होती है,
अत सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

अपनी कीमती जीवन को सुख और आराम कि,
जिन्दगी बनाकर कर नष्ट करने से बढिया है,
कि अपने राष्ट्र कि सेवा करो,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान उसकी सबसे बङी कमाई होती है,
अत सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने,
अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

अपने अच्छे समय मे,
अपने कर्म से इतने विश्वास पात्र बना लो,
कि बुरा वक्त आने पर,
वो उसे भी अच्छा बना दे,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

अगर इरादा नेक और मजबूत है,
तो मनुष्य कि पराजय नही विजय होती है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

है धर्म हर हिन्दुस्तानी का,कि तेरे जैसा बनने का,
चलना है अब तो उसी मार्ग,जो मार्ग दिखाया प्रताप ने,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

करता हुं नमन मै प्रताप को,
जो वीरता का प्रतीक है,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

चढ़ चेतक पर तलवार उठा,
रखता था भूतल पानी को,
राणा प्रताप सिर काट काट,
करता था सफल जवानी को,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

यह अब तक के सबसे प्रेरक नायक को समर्पित दिन है,
जिन्होंने राष्ट्र के प्रति प्रेम को सबसे खास तरीके से परिभाषित किया,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

सूरज का तेज भी फीका पड़ता था,
जब राणा तू अपना मस्तक ऊँचा करता था,
थी राणा तुझमें कोई बात निराली,
इसलिए अकबर भी तुझसे डरता था,
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा महाराणा प्रताप जयंती विशेस आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।